Mukesh Ambani से Gautam Adani तक, जानें भारत के टॉप 10 अमीर बिजनेसमैन की नेट वर्थ

यहां हम आपको भारत के टॉप 10 अमीर बिजनेसमैन की टोटल नेट वर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

By Pooja Shripal Last Updated: May 3, 2023 | 09:25:02 IST

आइए आज हम जानते हैं देश के उन अमीर परिवारों के बारे में, जो अक्सर किसी ना किसी वजह से ख़बरों में बने रहते हैं। अंबानी से लेकर अडानी तक, कई अमीर परिवार अपने बिज़नेस के साथ-साथ अपनी लग्जीरियस लाइफस्टाइल की वजह से भी सुर्ख़ियों में रहते हैं।

इन अमीर परिवारों के लोगों की लाइफस्टाइल बॉलीवुड सेलेब्स से बिल्कुल भी कम नहीं है। इनमें से कई लोग तो पैदाइशी अमीर थे, लेकिन कुछ लोगों ने अपनी मेहनत के दम पर अपना साम्राज्य खड़ा किया है। इन सभी में एक बात कॉमन ये है कि इनके फैमिली मेंबर्स अपने बिज़नेस स्किल से परिवार की विरासत को और चमकाने में लगे हुए हैं। तो आइए जानते हैं देश के टॉप 10 अमीर परिवारों की कुल नेटवर्थ के बारे में।

1. अंबानी परिवार 

आज देश में अगर कोई ऐसा परिवार है, जो अरबपति होने के साथ-साथ समाज के द्वारा बनाई गई परंपराओं व संस्कृति को खुलकर जीता भी है, तो वो है अंबानी परिवार। ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ के मालिक मुकेश अंबानी ने साल 1985 में नीता अंबानी से शादी की थी, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज की ‘CSR शाखा’ की फाउंडर और चेयरपर्सन भी हैं।

मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने साल 1973 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना की थी। यदि अंबानी परिवार की नेटवर्थ की बात करें, तो वे आज 1 बिलियन US डॉलर के घर में रहते हैं और उनकी कुल संपति 84 बिलियन यानी 6.8 लाख करोड़ रुपए है। वहीं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बड़े बेटे आकाश अंबानी ‘Reliance JIo Infocomm Limited’ के मालिक हैं।

2. अडानी परिवार 

साल 1988 में गौतम अडानी ने ‘अडानी ग्रुप’ की स्थापना की थी और आज उन्हें भारत का बिज़नेस टाइकून कहा जाता है। गौतम अडानी (Gautam Adani) कोई अमीर परिवार से नहीं थे, लेकिन उनके सफल होने की चाह ने उन्हें देश के टॉप बिज़नेसमैन में से एक बना दिया। गौतम ने डेंटिस्ट प्रीति अडानी से शादी की है, जो आज ‘अडानी फाउंडेशन’ की मालकिन हैं।

गौतम अडानी के बेटे करण अडानी ‘Adani Ports & SEZ’ कंपनी के CEO हैं। कथित रूप से एक समय में आम आदमी की तरह स्कूटर खरीद कर अपना जीवन चलाने वाले गौतम अडानी आज 5.9 लाख करोड़ रुपए के मालिक हैं। गौतम अडानी की बहू परिधि श्रॉफ अडानी भी हैं बेहद पॉपुलर, जानें उनके बारे में सब कुछ

3 . गोदरेज परिवार 

गोदरेज समूह’ की स्थापना 125 साल पहले वकील अर्देशिर गोदरेज ने साल 1897 में की थी। गोदरेज परिवार मूल रूप से एक भारतीय पारसी परिवार है, जो ‘गोदरेज समूह’ का मालिक है। गोदरेज परिवार की कुल संपति 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।

निसाबा गोदरेज ‘गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स’ के मालिक हैं, तो वहीं ‘गोदरेज प्रॉपर्टीज’ और अन्य कई बिज़नेस के मालिक पिरोजशा गोदरेज हैं। 125 साल पुराने ‘गोदरेज समूह’ की बाज़ार पूंजी 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।

4. हिंदुजा परिवार 

‘हिंदुजा ग्रुप’ की स्थापना 1914 में परमानंद हिंदुजा द्वारा की गई थी। कंपनी के बिज़नेस को हिंदुजा भाइयों द्वारा ही चलाया जाता है। जिसमें ‘हिंदुजा ग्रुप’, ‘हिंदुजा बैंक ऑफ स्विट्जरलैंड’ और ‘हिंदुजा फाउंडेशन’ के प्रमुख एस. पी. हिंदुजा हैं। गोपीचंद हिंदुजा, जो ‘हिंदुजा ग्रुप’ के सह-अध्यक्ष और ‘हिंदुजा ऑटोमोटिव लिमिटेड, यूके’ के अध्यक्ष हैं।

प्रकाश हिंदुजा, जो यूरोप में ‘हिंदुजा ग्रुप’ के प्रमुख हैं, तो वहीं अशोक हिंदुजा, भारत में ‘हिंदुजा ग्रुप’ की कंपनियों के अध्यक्ष हैं। ऊर्जा, मोटर वाहन, वित्त, मीडिया, मनोरंजन और संचार, स्वास्थ्य देखभाल के साथ-साथ और कई बिज़नेस करने वाले हिंदुजा ग्रुप की कुल संपत्ति करीब 98,305 करोड़ रुपए है।

5. बिड़ला परिवार 

कपास का बिज़नेस करने वाले सेठ शिव नारायण बिड़ला ने साल 1857 में ‘आदित्य बिड़ला ग्रुप’ की स्थापना की थी। जिसे आज कुमार मंगलम बिड़ला चलाते हैं। मेटल, सीमेंट, फाइनेंशियल सर्विसेज, टेलिकॉम, रिटेल के साथ और कई बिज़नेस करने वाले बिड़ला ग्रुप की कुल संपति 96,000 करोड़ रुपए है।

ऐसा नहीं है कि बिड़ला परिवार सिर्फ बिज़नेस में ही अपना नाम कमा रहा है, क्योंकि उनकी नई पीढ़ी अपनी कुछ अलग ही पहचान बना रही है। जैसे हम बात करते हैं मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला की, जो अपनी आवाज़ के दम पर दुनिया में अपनी अलग ही छाप छोड़ रही हैं।

6. दमानी परिवार 

‘DMart’ नाम तो सुना होगा। इसकी स्थापना साल 2002 में राधाकिशन दमानी ने की थी। देशभर में 271 जगह फैले ‘DMart’ के बिज़नेस को उनकी बेटी मंजरी चांडक संभालती हैं। दमानी परिवार की संपति की बात करें तो वे 1940 करोड़ US डॉलर के मालिक है। साल 2021 में दमानी परिवार द्वारा 100 मिलियन US डॉलर से ज्यादा की कीमत में ख़रीदे गए घर की खूब चर्चा हुई थी। इसके अलावा, ये परिवार 156 कमरों वाले 'रैडिसन ब्लू' रिसोर्ट का मालिक भी है।

7. बजाज परिवार 

जमनालाल बजाज ने साल 1926 में ‘बजाज ग्रुप’ की शुरुआत की थी। मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ‘बजाज ऑटो’ के प्रमुख नीरज आर. बजाज हैं। बजाज ऑटो ‘two wheeler और three wheeler’ बाइक बनाने में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है। बजाज परिवार की कुल संपति 9.3 बिलियन US डॉलर है।

8. मिस्त्री परिवार 

‘शापूरजी पालनजी ग्रुप’ की स्थापना साल 1865 में पालनजी मिस्त्री ने की थी। वर्तमान में ‘शापुरजी पालनजी ग्रुप’ को पालनजी मिस्त्री के बेटे शापुर मिस्त्री चलाते हैं, जिनकी कुल संपत्ति लगभग 32 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। वहीं उनके छोटे बेटे साइरस मिस्त्री 2012 से 2016 तक टाटा समूह के अध्यक्ष भी रहे। आपको बता दें कि साइरस मिस्त्री की 4 सितंबर 2022 को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।

9. बर्मन परिवार 

साल 1884 में एस. के बर्मन ने ‘डाबर’ कंपनी की शुरुआत की थी। आज बर्मन परिवार ‘डाबर’ कंपनी में 68% हिस्सेदारी रखता है। वहीं परिवार की पांचवीं पीढ़ी इस बिज़नेस को लगातार आगे बढ़ा रही है। अमित बर्मन व मोहित बर्मन कंपनी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर हैं। 

बर्मन परिवार के पास आज 11 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति है। वहीं बर्मन परिवार की निजी होल्डिंग में रेस्तरां से लेकर लाइफ इंश्योरेंस और घर से लेकर हेल्थ सेक्टर तक के बिज़नेस भी शामिल हैं।

10. पूनावाला परिवार 

साइरस एस. पूनावाला ने 1966 में दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ की स्थापना की थी। ये इंस्टीट्यूट पोलियो, फ्लू और खसरा सहित कई तरह के टीकों की सालाना 1.5 बिलियन से अधिक डोज़ का उत्पादन करता है।

इसके अलावा, पूनावाला परिवार की संपत्ति में 'लिस्टेड फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म्स' और 'पूनावाला फिनकॉर्प' भी है, जिन्हें अदार पूनावाला चलाते हैं। ‘फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट’ के अनुसार, पूनावाला परिवार की कुल संपत्ति 22.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।

भारत के टॉप 10 सबसे अमीर अरबपति (Top 10 Richest Billionaires in India)

यहां साल 2023 में आई 'फोर्ब्स' की लिस्ट के मुताबिक, इंडिया के टॉप 10 बिजनेसमैन की नेटवर्थ बताई गई है।

1. मुकेश अंबानी - 83.4 बिलियन डॉलर

2. गौतम अडानी - 47.2 बिलियन डॉलर

3. शिव नादर - 25.6 बिलियन डॉलर

4. साइरस पूनावाला - 22.6 बिलियन डॉलर

5. लक्ष्मी मित्तल - 17.7 बिलियन डॉलर

6. सावित्री जिंदल - 17.5 बिलियन डॉलर

7. दिलीप संघवी - 15.6 बिलियन डॉलर

8. राधाकिशन दमानी - 15.3 बिलियन डॉलर

9. कुमार बिड़ला - 14.2 बिलियन डॉलर

10. उदय कोटक - 12.9 बिलियन डॉलर

तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Sabyasachi Mukherjee की जर्नी: वेटर बनकर किया काम, डिप्रेशन से की लड़ाई और अब हैं 114 करोड़ के मालिक

जब Salman Khan से पूछा गया- 'Aishwarya Rai और Katrina में से कौन हैं ज्यादा सुंदर?', जवाब हुआ वायरल

Priyanka Chopra ने बेटी Malti की पर​वरिश पर की बात, कहा- 'मैं उसे जो चाहे करने देना चाहती हूं'

मिलिए फैशन टाइकून Mona Patel से, जिनकी मैकेनिकल ड्रेस ने 'Met Gala 2024' में खींचा सबका ध्यान

Arti Singh ने अपनी 'पहली रसोई' की तस्वीरें कीं शेयर, तो BFF Mahhi Vij ने दी सरनेम बदलने की सलाह

Janhvi Kapoor ने BF Shikhar Pahariya संग तिरुपति मंदिर में शादी करने की अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया

Alia ने 'मेट गाला' में शामिल होने के लिए दिए 63 लाख रुपए, बुरी नजर से बचने के लिए लगाया काला टीका

Shahid-Kareena के ब्रेकअप से 'जब वी मेट' की शूटिंग पर नहीं पड़ा कोई असर, Imtiaz Ali ने किया खुलासा

क्या Ranveer Singh ने बेबी के जन्म से पहले Deepika Padukone संग शादी की तस्वीरें IG से कर दीं डिलीट?

गुजरात मूल के अरबपति Umar Kamani ने मॉडल Nada Adelle संग की शादी, जिसमें खर्च हुए 209 करोड़ रुपए

Hrithik Roshan और John Abraham अपने स्कूल के दिनों की अनदेखी फोटो में यूनिफॉर्म पहने दिखे बेहद क्यूट

Isha Ambani ने Met Gala में रिपीट किया कमल वाला 'हाथपोचा' और फ्लोरल चोकर, 3डी ड्रेस में दिखीं सुंदर 

Met Gala 2024: Sudha Reddy ने पहना 83 करोड़ का आउटफिट, 180 कैरेट डायमंड हार से किया स्टाइल

Deepika Padukone 'Met Gala' स्किप कर Ranveer संग बेबीमून के लिए हुईं रवाना! फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Shah Rukh Khan से मिलकर बेहद खुश हुईं Prithvi Shaw की GF Nidhhi Tapadiaa, फैन ने कहा- 'लकी गर्ल'

Met Gala 2024: Alia Bhatt ने पहनी 3डी फ्लोरल सब्यसाची साड़ी, यूनिक बन से लुक में लगाए चार-चांद

सिंगर Ananya Birla ने छोड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री, चौंकाने वाला पोस्ट शेयर कर कहा- 'यह कठिन निर्णय था'

Met Gala 2024: Isha Ambani के हैंड एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी गाउन को बनाने में लगे 10000 घंटे, जानें खासियत

SLB ने एक इवेंट में Richa Chadha को किया किनारे और भतीजी Sharmin को लाए अपने पास, बुरी तरह हुए ट्रोल

Kapil Sharma ने Sonakshi Sinha से उनकी शादी पर किया सवाल, तो एक्ट्रेस बोलीं- 'जले पर नमक डाल रहे'