Benefits Of Turmeric Milk: स्वस्थ शरीर के लिए वरदान से कम नहीं हल्दी वाला दूध, जानिए इसके 10 फायदे

हल्दी वाला दूध (Benefits of Turmeric Milk) एक बेहद ही अच्छी प्राकृतिक दवा में से एक माना जाता हैं। जोकि आपके शरीर (Healthy Body) के लिए जानिए किस तरह से एक वरदान है।

By Deepakshi Sharma Last Updated: Jan 15, 2020 | 19:46:24 IST

आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में ऐसे बहुत कम लोग हैं जोकि अपनी सेहत का ख्याल रखते हैं। खुद को फिट बनाए रखने के लिए या तो वो योग करते है या फिर जिम जाते हैं। यहां तक की अपने खाने पीने का भी बहुत ख्याल रखते है, लेकिन हम तभी फिट रह सकते हैं जब हम बाहरी और आतंरिक दोनों रुप से स्वस्थ हो। ऐसे में ये काम हल्दी वाला दूध (Benefits of Turmeric Milk) आपके लिए बखूबी कर सकता है। 

हल्दी वाला दूध एक बेहद ही अच्छी प्राकृतिक दवा में से एक माना जाता हैं। हल्दी की एंटीबायोटिक प्रॉपर्टीज और दूध में मौजूद कैल्शियम जब एक साथ मिलते है तो आपको एक साथ कई फायदे पहुंचाते हैं। वहीं, इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा सर्दी के सीजन में होता है। हल्दी वाला दूध आपकी स्कीन को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ आपकी अंदरूनी चोट को भरने में भी मददगार है। तो चलिए जानते हैं हल्दी वाले दूध पीने के 10 जादुई नुस्खों के बारे में...

ये भी पढ़ें: बेइंतहा प्यार होने के बाद भी हिना खान - रॉकी जायसवाल क्यों नहीं कर रहे हैं शादी, क्या ये है इसकी वजह

#1- पाचन शक्ति को करता है मजबूत

पाचन शक्ति का सबसे ज्यादा असर आपके शरीर पर देखने को मिलता है। यदि आपकी पाचन क्रिया ठीक नहीं है, तो आपके बीमार होने के अंदेशे और बढ़ जाते हैं। ऐसे में हल्दी वाला दूध आपकी आंतों को स्वस्थ बनाए रखने और पाचन तंत्र को बेहतर बनाने का काम करता है। हल्दी में करक्यूमिन एंटी इंफ्लेमेटरी के गुण मौजूद होते हैं, जोकि आंतों से संबंधित बीमारियों को दूर करने में मदद करते हैं।

#2- जोड़ों का दर्द चुटकियों में होगा दूर

लोगों के बीच जोड़ों के दर्द की समस्या काफी आज के समय में काफी आम हो चुकी है। ऐसे में आपके लिए बहुत जरूरी है कि आप हल्दी वाला दूध पीएं।  हल्दी वाले दूध में मौजूद करक्यूमिन और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आपके जोड़ों के दर्द को कम करने के साथ-साथ इसे अंदर से रिपेयर करने का काम भी करता हैं। 

#3- अंदरूनी हिस्से की चोट को करता है सही

आपके शरीर के किसी बाहरी या अंदरूनी हिस्से में यदि चोट लग जाती है, तो उस समय हल्दी वाले दूध को पीने से अच्छा कोई इलाज हो नहीं सकता है। हल्दी वाला दूध चोट को सही करने का काम करता है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण शरीर के अंदर बैक्टीरिया को पनपने नहीं देते। 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: घर में हिट रही असीम रियाज-हिमांशी खुराना की जोड़ी, देते नजर आए परफेक्ट फ्रेंडशिप गोल

#4- खूबसूरत स्किन के लिए है वरदान 

किसी भी लड़की के लिए खूबसूरत और स्वस्थ त्वचा उसका पहला सपना होता है और यदि आप ऐसे में हल्दी वाला दूध पीते हैं तो ये सपना हकीकत में बदलना बहुत हद तक संभव भी है। दरअसल, हल्दी वाला दूध पीने से त्वचा की समस्या जैसे- इंफेक्शन, खुजली, मुंहासे आदि दूर होते हैं।

#5- हड्डियों को बनाता है मजबूत

वैसे डॉक्टर्स भी ये सलाह देते हैं कि दिन में कम से कम एक गिलास दूध जरुर पीना चाहिए। दूध पीने से आपकी हड्डियों मजबूत होती है। इतना ही नहीं किसी भी तरह के फ्रैक्चर या बोन डैमेज के वक्त भी आप इसका सेवन कर सकते हैं।

#6- वजन को करता है कंट्रोल

कहते हैं कि जैसे-जैसे वजन बढ़ता जाता है वैसे-वैसे हमारा शरीर कई बीमारियों का घर हो जाता है। इस मामले में हल्दी वाला दूध आपकी मदद कर सकता है। हल्दी वाला दूध शरीर से फैट कम करने के साथ-साथ आपके वजन को भी कंट्रोल करने में आपकी मदद करता है। 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: घर में हिट रही असीम रियाज-हिमांशी खुराना की जोड़ी, देते नजर आए परफेक्ट फ्रेंडशिप गोल

#7- सर्दी और खांसी से रखें दूर 

सबसे ज्यादा हल्दी वाले दूध का इस्तेमाल सर्दी और खांसी के वक्त किया जाता है। हल्दी वाला दूध अपने एंटीवायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के चलते जुखाम और खांसी में राहतमंद हैं। 

#8- कैंसर से लड़ने में करता है मदद

हल्दी वाला दूध कैंसर की बीमारी में भी फायदेमंद होता है। दरअसल हल्दी में पाया जाने वाला पदार्थ करक्यूमिन कैंसर पीड़ितों को जल्द से जल्द ठीक होने में उनकी मदद करता है।

#9- नींद न आने पर करें ये उपाय

हम कभी-कभार इतने बिजी हो जाते है कि हमारे पास पूरी और अच्छी नींद लेना का समय नहीं होता। इस मामले में हल्दी वाला दूध आपकी मदद सकता है। यदि आप चाहते है कि आपको अच्छी और सही नींद आए, तो भोजन करने के बाद और सोने से ठीक आधा घंटे पहले हल्दी वाले दूध का सेवन कर लीजिए और फिर देखिए इसका कमाल।

#10- डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद


हल्दी वाले दूध को पीन से डायबिटीज के मरीजों को काफी फायदा  होता है। इसमें मौजूद करक्यूमिन रक्त शर्करा के स्तर को कम करने में मदद करता है, लेकिन इसका सेवन करने से पहले आप अपने डॉक्टर से राय जरूर लें।

तो ये थे हल्दी वाले दूध के अनगिनत फायदे, सुन्दर स्किन से लेकर भरपूर नींद तक हल्दी हर मामले में सबसे बेहतर हैं। हल्दी और दूध जैसे दो प्राकृतिक अवयवों को अपने आहार में शामिल करके आप कई बीमारियों और संक्रमणों को रोक सकते हैं। आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना न भूलें हमारे लिए कोई सलाह है तो अवश्य दें।

जब Salman Khan ने Bhansali की भांजी को शादी के लिए किया था प्रपोज, लेकिन उन्होंने कर दिया था मना

Asim Riaz ने Himanshi Khurana से ब्रेकअप के कुछ महीनों बाद मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की रोमांटिक फोटो

दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' सड़क पर भंडारा करने पर हुईं अरेस्ट! पुलिस ने कहा- 'उन्होंने मिसबिहेव किया'

मिलिए Aditi Rao Hydari के पूर्व पति Satyadeep Misra से, जिन्होंने Masaba Gupta से की है दूसरी शादी

Rubina Dilaik ने जुड़वा बेटियों के जन्म के बाद पति Abhinav संग इंटीमेट पलों को याद करने की कही बात

Aditya Roy Kapur देर रात Shraddha Kapoor के घर के बाहर हुए स्पॉट, फैंस बोले- 'क्या वे साथ हैं?'

Neha Dhupia ने एक इवेंट में Nushrratt Bharuccha को किया नजरअंदाज, नेटिजंस ने सुनाई खरी-खोटी

SRK ने 'KKR' के मैच में शामिल होने पर की बात, अपने अगले प्रोजेक्ट पर कहा- 'थोड़ा रेस्ट कर सकता हूं'

Anushka Sharma के 36वें बर्थडे की झलकियां: स्वादिष्ट पेस्ट्री से शानदार डेकोरेशन तक, सबकुछ था शानदार

Dhanush से तलाक के बाद Aishwarya Rajinikanth ने खरीदा आलीशान घर, पिता Rajinikanth को कराया विजिट

Hema Malini-Dharmendra ने फिर से की शादी, Sunny-Bobby पार्टी में नहीं हुए शामिल, सूत्र ने बताई वजह

Arti Singh 'विदाई' के दौरान फूट-फूटकर रोती आईं नजर, 'भाभी' Kashmera Shah से गले मिलकर हुईं विदा

Shivangi Joshi और Kushal Tandon ने अपनी सगाई की अफवाहों को किया खारिज, एक्टर ने लिखा- 'सोर्स है कौन'

Suhana Khan ने कहा- 'मैंने ब्रेकअप कर लिया', रूमर्ड BF Agastya की मां Shweta ने किया रिएक्ट

'Godrej Group' की स्टोरी: जानें कैसे एक वकील ने ब्रिटिशर्स से लड़कर खड़ी की 1.76 लाख करोड़ की कंपनी

Anushka Sharma ने Akaay के जन्म के बाद सीक्रेटली सेलिब्रेट किया बर्थडे, दिखा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

Mira Rajput ने पेस्टल लहंगा-कोर्सेट ब्लाउज में की रैंप-वॉक, नेटिजंस ने 'माचो वॉक' के लिए किया ट्रोल 

Sonali Bendre ने अपने को-स्टार्स के साथ डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हमसे पूछा भी नहीं..'

Orry ने Kajol की बेटी Nysa और Akshay Kumar के बेटे Aarav संग की पार्टी, एंजॉय करते दिखे स्टार किड्स

कौन हैं Pratibha Ranta? 23 वर्षीय एक्ट्रेस ने 'लापता लेडीज' के बाद अब 'हीरामंडी' में भी बिखेरा जलवा