Bhagyashree असल जिंदगी में हैं राजकुमारी: आलीशान हवेली में जीती हैं शाही जिंदगी, जानें इस बारे में

फिल्म 'मैंने प्यार किया' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री रियल लाइफ में एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। आइए आपको उनकी शाही जिंदगी के बारे में बताते हैं।

By Pooja Shripal Last Updated: May 3, 2023 | 09:09:51 IST

अभिनेता सलमान खान की सुपरहिट लव स्टोरी फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सुमन का किरदार निभाकर रातों-रात स्टार बनीं एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। फिल्म में उन्होंने एक शर्मीली लड़की का किरदार निभाया था, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म में भले ही भाग्यश्री एक ग्रामीण और मिडिल क्लास परिवार की बेटी की भूमिका में हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। 

जी हां! भाग्यश्री महाराष्ट्र के सांगली के मराठी शाही परिवार से आती हैं, जो असल जिंदगी में एक राजकुमारी हैं। उनका जन्म सांगली के चौथे और अंतिम राज महाराजा विजयसिंहराजे पटवर्धन और उनकी पत्नी श्रीमंत अखंड सौभाग्यवती रानी राज्यलक्ष्मी पटवर्धन के यहां हुआ था। उनकी दो बहनें भी हैं, मधुवंती पटवर्धन और पूर्णिमा पटवर्धन।

एक्ट्रेस ने बिजनेससैन हिमालय दासानी के साथ साल 1990 में शादी रचाई थी। कपल को दो बच्चों अभिमन्यु दासानी और अवंतिका दासानी का आशीर्वाद प्राप्त है। हालांकि, किसी भी रॉयल फैमिली के अपने कुछ नियम व प्रतिबंध होते हैं और एक्ट्रेस भी इनसे अछूती नहीं रही हैं। उन्होंने अपने कई इंटरव्यूज में यह बताया है कि कैसे एक शाही परिवार से आना उनके लिए आसान नहीं था।

जब भाग्यश्री ने भागकर रचाई थी हिमालय से शादी, एक्ट्रेस ने बताया था- परिवार से कोई भी उनकी शादी में नहीं हुआ था शामिल, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

जब भाग्यश्री ने शादी को लेकर परिवार की रूढ़िवादिता पर की थी बात

'Oddnari.in' के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बारे में बात की थी कि कैसे उनकी रॉयल फैमिली में लड़कियों को एक निश्चित उम्र में शादी करने के लिए जोर दिया जाता है। उन्होंने कहा था, "मैं महाराष्ट्र में सांगली के रूढ़िवादी शाही परिवार से आती हूं और मैं तीन बहनों में सबसे बड़ी हूं। हमारे परिवार में महिलाओं से एक विशेष उम्र में शादी करने और फैमिली प्लानिंग की उम्मीद की जाती है, लेकिन उन्हें एक कॉन्वेंट स्कूल में भेज दिया गया था।''

भाग्यश्री के होमटाउन सांगली में भव्य गणपति उत्सव

उसी बातचीत में भाग्यश्री ने अपने होमटाउन सांगली में गणेश चतुर्थी के दौरान होने वाले भव्य गणपति उत्सव के बारे में भी बात की थी। उन्होंने बताया था कि उत्सव में इस स्थान पर एक विशाल शोभायात्रा निकलती है, जो वास्तव में देखने लायक होती है। इस बारे में उन्होंने कहा था, "सांगली में हमारी हवेली है, लेकिन वहां की सबसे महत्वपूर्ण संरचना पारिवारिक मंदिर है। इसकी काफी मान्यता है, जिसके बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। गणपति उत्सव के दौरान लगभग छह लाख लोग वहां इकट्ठा होते हैं।"

जब भाग्यश्री ने 13 साल की उम्र में साड़ी पहनने पर की थी बात

'मसाला' के साथ एक इंटरव्यू में भाग्यश्री ने यह भी बताया था कि कैसे उन्हें और उनकी बहनों को अपनी सांगली हवेली का दौरा करने पर एक निश्चित मर्यादा बनाए रखनी थी। भाग्यश्री ने कहा था कि उन्हें 13 साल की उम्र में ही साड़ी पहनाना शुरू कर दिया गया था। हालांकि, अब साड़ी एक्ट्रेस के पसंदीदा आउटफिट बन गई है। 

इस बारे में उन्होंने कहा था, "एक तरह से हमने दोहरी ज़िंदगी जी है। मेरा जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ। यहां हम (बहनें मधुवंती और पूर्णिमा सहित) अन्य बच्चों की तरह सामान्य थे, लेकिन सांगली में मेरे पिताजी द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल अलग थे कि क्या करें और क्या न करें। जब मैं लगभग 13 साल की थी और कक्षा आठ में थी, तब मैंने साड़ी पहनना शुरू किया था। जिस तरह से हम कपड़े पहनते थे, चलते थे, बात करते थे, बैठते थे और लोगों से मिलते थे, उसमें व्यवहार की मर्यादा थी।''

जब भाग्यश्री ने अपने पहले पालतू जानवर हाथी के बारे में की बात

'पिंकविला' के साथ एक साक्षात्कार में भाग्यश्री ने एक शाही परिवार में बड़े होने के अपने अनुभवों के बारे में बात की थी और बताया था कि उनका पहला पालतू हाथी था। इस बारे में उन्होंने कहा था, "जब लोग कुत्तों को पालतू जानवर के रूप में पाल रहे थे, उस समय मेरा पहला पालतू हाथी था।"

रियल लाइफ में 'राजकुमारी' हैं ये 8 एक्ट्रेसेस, सोहा अली खान से लेकर किरण राव तक हैं लिस्ट में शामिल, अन्य के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

अपने पिता के लिए एक बेटे की तरह थीं भाग्यश्री

भाग्यश्री अपनी तीन बहनों में सबसे बड़ी थीं। ऐसे में वह अपने पिता के लिए एक बेटे की तरह थीं। उन्होंने बताया था कि जब भी वह राजघराने का दौरा करती थीं, तो लोग समाधान के लिए उनसे अपनी शिकायतें और समस्याएं साझा करने के लिए आते थे। तब वह अपने पिता के साथ उनकी प्रॉब्लम्स को सुनती थीं।

उनके शब्दों में, ''राजघराने में हमसे बहुत से लोग मिलने आते थे। वे सहायता के लिए हमारे पास आते और शिकायत करते थे। ऐसे में उनकी परेशानी को सुनकर उस पर चर्चा होती थी, जिसके बाद हम उनकी मदद के लिए जितना कर सकते थे उतना करते थे। पिताजी अनिवार्य रूप से ऐसा करते थे और मुझे हमेशा उनके पास बैठना पड़ता था, क्योंकि मेरा कोई भाई नहीं है। उन्होंने हमेशा मुझसे कहा कि 'तुम सबसे अच्छे बेटा हो, जो मेरे पास कभी नहीं था।' तो वह मुझे एक बेटे की तरह ट्रीट करते थे।"

जब भाग्यश्री ने रॉयल व नॉर्मल लाइफ में बैलेंस बनाने पर हुई मुश्किल पर की बात

उसी बातचीत में भाग्यश्री ने यह भी बताया था कि रॉयल लाइफ को नॉर्मल लाइफ के साथ बैलेंस करना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने बताया था, "दोनों को मैनेज करना मुश्किल था, क्योंकि एक बच्चे के रूप में मुझे लगता है कि यह मुश्किल हो जाता है, जब आप एक जगह से दूसरी जगह जा रहे होते हैं। बॉम्बे में हम वह नहीं कर सकते थे, जो सांगली में करते थे और सांगली का जीवन बॉम्बे से अलग था, लेकिन वास्तव में जब मैंने ऐसे घर में शादी की, जिसका फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं था, तो बचपन की प्रथाओं ने मेरी काफी मदद की।''

जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाली भाग्यश्री, जिनका असली नाम भाग्यश्री पटववर्धन है, उन्होंने एक मारवाड़ी परिवार में शादी की है। फिलहाल, वह अपने पति हिमालय और बच्चों के साथ फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैंं। जानें, भारत के उन फेमस शाही परिवारों के बारे में, जो राजसी परंपरा को बढ़ा रहे हैं आगे, यहां क्लिक करें।

तो भाग्यश्री के बारे में आपको हमारी यह स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Karisma Kapoor ने बताया उन्हें कैसे मिला निकनेम 'Lolo', बहन के नाम 'Bebo' के पीछे की भी बताई स्टोरी

Met Gala में Alia Bhatt को फोटोग्राफर्स ने गलती से समझ लिया Deepika Padukone, शांति से संभाली स्थिति

Met Gala 2024: Zendaya के बुके-हेडपीस ने नेटिजंस को दिलाई Aishwarya के 'कान्स' लुक की याद

Sonali Bendre की मां ने कहा था- 'अमीर आदमी से शादी करोगी, तो भी अनुमति नहीं दूंगी', जानें वजह

Kareena Kapoor ने 'न देखे जाने की इच्छा' के बारे में शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, कहा- 'यह परिचित..'

Sabyasachi Mukherjee की जर्नी: वेटर बनकर किया काम, डिप्रेशन से की लड़ाई और अब हैं 114 करोड़ के मालिक

जब Salman Khan से पूछा गया- 'Aishwarya Rai और Katrina में से कौन हैं ज्यादा सुंदर?', जवाब हुआ वायरल

Priyanka Chopra ने बेटी Malti की पर​वरिश पर की बात, कहा- 'मैं उसे जो चाहे करने देना चाहती हूं'

मिलिए फैशन टाइकून Mona Patel से, जिनकी मैकेनिकल ड्रेस ने 'Met Gala 2024' में खींचा सबका ध्यान

Arti Singh ने अपनी 'पहली रसोई' की तस्वीरें कीं शेयर, तो BFF Mahhi Vij ने दी सरनेम बदलने की सलाह

Janhvi Kapoor ने BF Shikhar Pahariya संग तिरुपति मंदिर में शादी करने की अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया

Alia ने 'मेट गाला' में शामिल होने के लिए दिए 63 लाख रुपए, बुरी नजर से बचने के लिए लगाया काला टीका

Shahid-Kareena के ब्रेकअप से 'जब वी मेट' की शूटिंग पर नहीं पड़ा कोई असर, Imtiaz Ali ने किया खुलासा

क्या Ranveer Singh ने बेबी के जन्म से पहले Deepika Padukone संग शादी की तस्वीरें IG से कर दीं डिलीट?

गुजरात मूल के अरबपति Umar Kamani ने मॉडल Nada Adelle संग की शादी, जिसमें खर्च हुए 209 करोड़ रुपए

Hrithik Roshan और John Abraham अपने स्कूल के दिनों की अनदेखी फोटो में यूनिफॉर्म पहने दिखे बेहद क्यूट

Isha Ambani ने Met Gala में रिपीट किया कमल वाला 'हाथपोचा' और फ्लोरल चोकर, 3डी ड्रेस में दिखीं सुंदर 

Met Gala 2024: Sudha Reddy ने पहना 83 करोड़ का आउटफिट, 180 कैरेट डायमंड हार से किया स्टाइल

Deepika Padukone 'Met Gala' स्किप कर Ranveer संग बेबीमून के लिए हुईं रवाना! फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Shah Rukh Khan से मिलकर बेहद खुश हुईं Prithvi Shaw की GF Nidhhi Tapadiaa, फैन ने कहा- 'लकी गर्ल'