जगदीप जाफरी ने मुंबई की सड़कों पर बेचे थे कंघे, की थी 3 शाद‍ियां, कुछ ऐसी है पर्सनल लाइफ

फिल्म 'शोले' में सूरमा भोपाली के किरदार से मशहूर दिग्गज कामेडियन जगदीप जाफरी (Jagdeep jaffrey) का 8 जुलाई को निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। आइए हम आपको जगदीप जाफरी के पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हैं।

By Shivakant Shukla Last Updated: Jul 9, 2020 | 17:49:44 IST

बॉलीवुड के लिए साल 2020 बहुत ही बुरा है। अभी राइजिंग स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के गम से लोग उबरे नहीं थे कि एक और स्टार इस दुनिया को अलविदा कहकर चला गया। फिल्म 'शोले' में 'सूरमा भोपाली' के किरदार से मशहूर दिग्गज कामेडियन जगदीप जाफरी (Jagdeep jaffrey) का 8 जुलाई को निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। इस दुखद मौके पर सितारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी। आइए हम आपको जगदीप जाफरी की पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हैं। 

यहां देखें जगदीप जाफरी के निधन पर सितारों ने व्यक्त की शोक संवेदना

जगदीप ने झेली थी बहुत मुसीबत, सड़क पर बेचे थे साबुन-कंघे

29 मार्च 1939 में अमृतसर में जन्मे सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप जाफरी ने शुरूआती जीवन में बहुत संघर्ष किया है। जगदीप के पिता सैयद यवर हुसैन बैरिस्टर थे। 1947 में देश का बंटवारा हुआ और उसी साल उनके पिता गुजर गए। उनका परिवार दर-दर की ठोकरे खाने लगा। मां कनीज़ हैदर जगदीप और बाकी बच्चों को लेकर मुम्बई चली आई। मुंबई आने के बाद परिवार का पेट पालने के लिए जगदीप की माँ ने एक अनाथालय में दिन भर काम करना शुरू कर दिया। अपनी मां को इतना काम करते देख, जगदीप ने सड़कों पर साबुन-कंघे बेचना शुरू कर दिया था।

जगदीप मां की ये हालत देखकर बहुत रोते थे। एक इंटरव्यू में जगदीप ने अपने बचपन के संघर्ष को याद करते हुए कहा था- ''मुझे जिंदा रहने के लिए कुछ करना था, लेकिन मैं कोई गलत काम करके पैसा नहीं कमाना चाहता था इसलिए सड़क पर सामान बेचने लगा।'' (ये भी पढ़ें: नीना गुप्ता: एक ऐसी एक्ट्रेस जो शादी के पहले बनी मां, 49 साल में हुआ प्यार और रचाई शादी) 

ऐसे शुरू किया फिल्मी करियर

इस बीच, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, बीआर चोपड़ा अफसाना नामक एक फिल्म का निर्देशन कर रहे थे, और फिल्म के एक सीन के लिए, उन्हें कुछ बाल कलाकारों की आवश्यकता थी। लिहाजा एक्स्ट्रा सप्लायर बच्चों को जमा कर लाया, जिनमें जगदीप भी थे। इस फिल्म में उन्होंने सिर्फ इसलिए काम किया, क्योंकि कंघी बेचकर दिनभर में वो सिर्फ रुपया-डेढ़ रुपया कमा पाते थे, जबकि अफसाना के सेट पर उन्हें सिर्फ ताली बजाने के 3 रुपए मिल रहे थे। इस तरह जगदीप सैयद इश्तियाक़ से 'मास्टर मुन्ना' बने और अपने सिने करियर की शुरूआत की। जगदीप ने  बिमल रॉय की 'दो बीघा ज़मीन' से अपनी पहचान बनाई। (ये भी पढ़ें: 27 सालों से अलग रह रहे हैं अलका याग्निक और नीरज कपूर, फिर भी प्यार है बेमिसाल)  

प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने तोहफे में दिया था पर्सनल स्टॉफ 

जगदीप जाफ़री ने अपने अभिनय करियर में कई उतार चढ़ाव देखे। लेकिन उनके पूरे करियर की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है जब भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कुछ दिनों के लिए अभिनेता को अपना निजी स्टाफ दिया था। साल 1957 में रिलीज हुई एवीएम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी डायरेक्टर पीएल संतोषी की फिल्म हम पंछी एक डाल में 18 साल के युवा जगदीप के काम की बहुत तारीफ हुई थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग देखकर भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू इतने खुश हुए थे कि जगदीप के लिए कुछ दिन तक उन्होंने अपना पर्सनल स्‍टाफ तोहफे में दे दिया था। फिल्म 'शोले' के अलावा जगदीप जाफरी ने मुन्ना, लैला मजनू, अंदाज अपना-अपना, खूनी पंजा और मोर्चा जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

जगदीप ने रचाई थी तीन शादियां 

बहुत से लोगों को जगदीप के निजी जीवन के बारे में पता नहीं है जो अपने आप में एक बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है। अभिनेता ने अपने जीवन में तीन बार शादी की है और उनके कुल छह बच्चे हैं। जगदीप जाफ़री ने पहली बार नसीम बेगम से शादी की थी, जिनके साथ अभिनेता के तीन बच्चे हैं, हुसैन जाफ़री, सुरैया जाफ़री और शकीरा शफ़ी। जिसके बाद, उन्होंने सुघरा बेगम से शादी की थी, जिनके साथ उन्होंने दो प्रतिभाशाली अभिनेताओं, जावेद जाफरी और नावेद जाफरी को जन्म दिया था। (ये भी पढ़ें: कुमार विश्वास ने टीचर से किया था प्यार, शादी के बाद घर में नहीं मिली थी एंट्री, ऐसी है लव स्टोरी)  

33 साल छोटी लड़की से जगदीप ने की तीसरी शादी

जगदीप अपनी तीसरी शादी को लेकर विवादों में घिर गए। दरअसल, मामला यह है कि जगदीप के दूसरे बेटे नावेद को देखने लड़की वाले आए थे, लेकिन नावेद ने शादी से मना कर दिया। दरअसल, नावेद उस वक्त लोकप्रिय डांस शो 'बूगी वूगी' में अपना  करियर बनाने में लगे थे। इस बीच जिस लड़की से नावेद की शादी होन वाली थी, उसकी बहन पर जगदीप का दिल आ गया। उन्होंने लगे हाथ उसे प्रपोज कर डाला और वो मान भी गई।

उम्र में जगदीप से उनकी तीसरी पत्नी नाज़िमा 33 साल छोटी हैं। मीडिया की सुर्खिया बनी इस शादी से पहली पत्नी से जगदीप के सबसे बेटे जावेद जाफरी के भी खफा होने की खबरें भी आईं , लेकिन बाद में सब ठीक हो गया। नाजिमा और जगदीप के बेटी का नाम मुस्कान है जो कि अपने कजिन भाई जावेद के बेटे मिजान से सिर्फ 6 महीने छोटी है।

चाहे कितने भी कॉमेडियन आएं और चले जाएं, फिल्म शोले में सूरमा भोपाली का किरदार हमेशा के लिए लोगों के दिलों में रहेगा। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

Aishwarya-Salman के बारे में खुलासा करने पर ट्रोल हुईं Smita Jaykar, फैंस ने कहा- 'नोजी आंटी'

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala अपने रिश्ते को रखना चाहते हैं सीक्रेट, जल्द नहीं करेंगे आधिकारिक!

Shivangi Joshi-Kushal Tandon असल जिंदगी में एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट! रिपोर्ट

Aditi Rao Hydari ने बताया परिवार के 400 साल पुराने मंदिर में हुई थी उनकी सगाई, खुलकर की बात

Sidhu Moose Wala के मर्डर के मास्टरमाइंड Goldy Brar की अमेरिका में हुई हत्या: रिपोर्ट

Virat ने Anushka Sharma के लिए Vamika-Akaay की तरफ से की बर्थडे पोस्ट, लिखा- 'हम आपसे प्यार..'

Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग केस के एक आरोपी ने मुंबई पुलिस की कस्टडी में की आत्महत्या

जब Sussanne Khan ने कहा था- 'अगर Hrithik Roshan ने तोड़ा रिश्ता, तो नहीं कर पाऊंगी मूव ऑन'

जब Salman Khan ने एक गाने की शूटिंग के दौरान Sanjay L Bhansali को Aishwarya को छूने से किया था मना

'अनुपमा' फेम Rupali Ganguly ने की राजनीति में एंट्री, 'BJP' में हुईं शामिल

क्या Ibrahim अपने 'दादा' Tiger Pataudi की क्रिकेट लिगेसी को बढ़ाएंगे आगे? Saif ने कही थे ये बात

Parineeti Chopra के पति Raghav Chadha की UK में हुई आंख की सर्जरी, ब्लाइंडनेस होने का था खतरा

Manisha Koirala ने आखिरकार तलाक और दोबारा प्यार पाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं अपना टाइम वेस्ट...'

Ranveer Brar ने अपनी लव स्टोरी का किया खुलासा, बताया कैसे होटल में काम करते समय हुई थी उनकी मुलाकात

Imtiaz Ali ने ब्रेकअप के बाद Deepika-Ranbir की फिल्म 'तमाशा' में उनके किसिंग सीन पर की बात

'Heyy Babyy' की 'एंजल' जिसके लिए Fardeen Khan ने छोड़ दी थी स्मोकिंग, 17 साल बाद अब दिखती हैं ऐसी

Shah Rukh Khan ने Virat Kohli को बताया 'दामाद', कहा- 'वह उनसे अनुष्का संग डेटिंग टाइम से हैं परिचित'

Kapil Sharma से Sunil Grover तक, जानें 'The Great Indian Kapil Show' की पूरी कास्ट की फीस

Mouni Roy ने अपने पहले शो की शूटिंग के दौरान सिर्फ 3 घंटे सोने को किया याद, बताई अपनी पहली सैलरी

जब Naga Chaitanya ने स्वीकारी थी रिलेशनशिप में 'टू-टाइमिंग' की बात, कहा था- 'हर चीज का अनुभव होना..'