Beauty Tips: खूबसूरती बढ़ाने के लिए करें इन बेबी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, दमक उठेगा आपका चेहरा

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में हम अपनी स्किन का खास ख्याल नहीं रख पाते हैं। ऐसे में अगर आप दमकती स्किन चाहती हैं तो इस पोस्ट में बताए गए बेबी प्रोडक्ट्स (Baby Products) का इस्तेमाल करें।

By Manali Rastogi Last Updated: Feb 16, 2020 | 11:37:31 IST

हर महिला की तरह आपकी भी ये इच्छा होती होगी कि आपकी त्वचा नवजात शिशु की तरह कोमल हो। आप अपने चेहरे की दमक को और बढ़ाने के लिए  कई तरह के फेस पैक और ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती होंगी। कभी-कभार इसका असर आपकी त्वचा पर साफ देखने को मिलता है। तो कभी इसके उलटे परिणाम हासिल होते हैं। ऐसे में हम आपकी परेशानी थोड़ी कम करते देते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं बेबी सॉफ्ट स्कीन (Baby Soft Skin) को पाने के कुछ आसान तरीके।

जब बच्चे छोटे होते हैं तो उनकी त्वचा की देखभाल करने के लिए अलग साबून, तेल और बाकी कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इन सभी चीजों का इस्तेमाल आप अपनी त्वचा को खूबसूरत और बेहतरीन बनाने के लिए कर सकते हैं। जी हां, हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे उन बेबी प्रोडक्ट्स (Baby Products) के बारे में जिनका इस्तेमाल आप बेबी सॉफ्ट जैसी स्कीन पाने के लिए कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन प्रोडक्टस के बार में जो निम्न लिस्ट में मौजूद हैं। (ये भी पढ़ें: Beauty Tips: पिंपल्स और मुंहासों से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी साफ त्वचा)

#1. बेबी ऑयल

अगर आप रोजना मेकअप का इस्तेमाल करती हैं और उसे उतारने में आपको परेशानी होती है तो बेबी ऑयल (Baby Oil) इस मामले में बेस्ट है। जी हां बेबी ऑयल का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे का मेकअप आसानी से उतार सकती हैं वो भी बिना किसी इर्रिटेशन के। ऐसे में आपको इससे अच्छा क्या ऑप्शन मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके अंदर मिनरल्स मौजूद होते हैं, जोकि आपकी त्वचा को मुलायम बनाने का काम करेगा।

#2. बेबी लोशन

आप अपने शरीर पर रोजना चिपचिपा बॉडी लोशन लगाने से परेशान हो गए हैं तो इस मामले में आप बेबी लोशन (Baby Lotion) का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेबी लोशन नॉन स्टिकी (Non sticky) और नॉन ग्रेसी होता है। इसके जरिए आप अपनी त्वचा को लंबे समय तक सोफ्ट बनाए रख सकते हैं।  जोकि आपको त्वचा को इरिटेशन और सूखेपन से बचाए रखने का काम बेहतरीन तरीके से करेगा। (ये भी पढ़ें: टेलीविज़न इंडस्ट्री की इन 10 मशहूर अभिनेत्रियों ने अपनी शादी में ढहाया कहर, यहां देखिए पूरी लिस्ट)

#3. बेबी पाउडर

ज्यादातर लड़कियों के बीच ऑयली बालों की समय देखने को मिलती है, जिससे उनकी पर्सनलिटी पूरी तरह से खराब हो जाती है। अगर आपके साथ भी ये समस्या है तो अपने बालों की जड़ों में बेबी पाउडर (Baby Powder) छिड़के। ऐसा इसलिए क्योंकि बेबी पाउडर बालों की जड़ों से निकलने वाले ऑयल को सोख लेता है, जिससे बाल खूबसूरत और बेहतरीन दिखने लगते हैं।

#4. बेबी फेसवॉश

आज के समय में अधिकतर महिलाएं साबून की बजाए फेसवॉश का इस्तेमाल अपने चेहरे को साफ करने और खूबसूरत बनने के लिए करती हैं। कभी-कभार उनका फेसवॉश वो काम नहीं कर पाता जो वो चाहती हैं। ऐसे में आप बेबी सॉप (Baby Face wash) का इस्तेमाल कर करके खुद की स्कीन सोफ्ट और खूबरसूरत बन सकते हैं। इसके जरिए आपके चेहरे की सारी स्कीन प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी। आप इसका इस्तेमाल अपने हाथ और पैरों के लिए भी कर सकते हैं। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड और टीवी की इन मम्मियों ने सिजेरियन डिलीवरी से दिया बच्चों को जन्म, यहां चेक करें पूरी लिस्ट)

#5. बेबी रैश क्रीम

आप बेबी रैश क्रीम (Baby rash cream) का इस्तेमाल भी अपनी ब्यूटी बढ़ाने में कर सकते हैं। रुखी और फटी स्किन को ठीक करने के लिए आप बेबी रैश क्रीम का उपयोग कर सकते हैं। जोकि बाकी केमिकल वाले कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से बेस्ट होती है। (ये भी पढ़ें: Orange Benefits: संतरे से मिलेगी ग्लोइंग स्किन और लंबे बाल, जानिए इसके कई फायदे)

वैसे आपको बता दें कि इन सभी प्रोडक्टस की कीमत आपके मंहगे प्रोडक्ट्स से काफी कम होगी। जोकि आपकी स्कीन को बेहतरीन और खूबसूरत बनाए रखने का काम शानदार तरीके से करते हैं। वैसे आपको ये टिप्स कितनी फायदेमंद लगी हमें कमेंट करके बताइए, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरुर दें।

Hema Malini-Dharmendra की 44वीं सालगिरह पर बेटी Esha ने शेयर की लवली फोटो, एक साथ खुश दिखा कपल

जब Ajay Devgn ने Salman को उनकी Ex Aish व Vivek Oberoi को किए गए 45-50 फोन कॉल्स की दिलाई थी याद

Ankita Lokhande ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' के लिए ठुकराया Karan Johar का ऑफर: रिपोर्ट

जब Rajesh Khanna ने Dimple Kapadia के तलाक न देने पर की थी बात, कहा था- 'बात तो दिलों की है..'

Jaya Bachchan-Preity Zinta ने Aish की स्पीच का उड़ाया मजाक, फैंस ने उनके व्यवहार को बताया 'अशिष्ट'

Aishwarya-Salman के बारे में खुलासा करने पर ट्रोल हुईं Smita Jaykar, फैंस ने कहा- 'नोजी आंटी'

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala अपने रिश्ते को रखना चाहते हैं सीक्रेट, जल्द नहीं करेंगे आधिकारिक!

Shivangi Joshi-Kushal Tandon असल जिंदगी में एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट! रिपोर्ट

Aditi Rao Hydari ने बताया परिवार के 400 साल पुराने मंदिर में हुई थी उनकी सगाई, खुलकर की बात

Sidhu Moose Wala के मर्डर के मास्टरमाइंड Goldy Brar की अमेरिका में हुई हत्या: रिपोर्ट

Virat ने Anushka Sharma के लिए Vamika-Akaay की तरफ से की बर्थडे पोस्ट, लिखा- 'हम आपसे प्यार..'

Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग केस के एक आरोपी ने मुंबई पुलिस की कस्टडी में की आत्महत्या

जब Sussanne Khan ने कहा था- 'अगर Hrithik Roshan ने तोड़ा रिश्ता, तो नहीं कर पाऊंगी मूव ऑन'

जब Salman Khan ने एक गाने की शूटिंग के दौरान Sanjay L Bhansali को Aishwarya को छूने से किया था मना

'अनुपमा' फेम Rupali Ganguly ने की राजनीति में एंट्री, 'BJP' में हुईं शामिल

क्या Ibrahim अपने 'दादा' Tiger Pataudi की क्रिकेट लिगेसी को बढ़ाएंगे आगे? Saif ने कही थे ये बात

Parineeti Chopra के पति Raghav Chadha की UK में हुई आंख की सर्जरी, ब्लाइंडनेस होने का था खतरा

Manisha Koirala ने आखिरकार तलाक और दोबारा प्यार पाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं अपना टाइम वेस्ट...'

Ranveer Brar ने अपनी लव स्टोरी का किया खुलासा, बताया कैसे होटल में काम करते समय हुई थी उनकी मुलाकात

Imtiaz Ali ने ब्रेकअप के बाद Deepika-Ranbir की फिल्म 'तमाशा' में उनके किसिंग सीन पर की बात