भारतीय क्रिकेटर्स की महंगी कारें: विराट की 'बेंटले स्पर' से हार्दिक की 'लेंबोर्गिनी' तक, देखें लिस्ट

फेमस भारतीय क्रिकेटर्स के पास दुनिया की सबसे महंगी कारें हैं। ये क्रिकेटर्स 'बेन्टले', 'ऑडी' और 'लेंबोर्गिनी' जैसी आलीशान कारों के मालिक हैं। आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

By Kanika Singh Last Updated: Dec 22, 2021 | 19:45:35 IST

क्रिकेट दुनिया के सबसे फेमस खेलों में से एक है, लेकिन अगर हम भारत की बात करें तो लोग यहां क्रिकेट को किसी धर्म से कम नहीं मानते हैं। वैसे ही, अगर हम भारतीय क्रिकेटर्स की बात करें तो, पूरे देश में इनके लाखों फैंस और फॉलोअर्स हैं, जो इन पर जान छिड़कते हैं। इंडियन क्रिकेटर्स ने अपने टैलेंट के दम पर दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और यही कारण है कि, लोग इन्हें इतना ज्यादा पसंद करते हैं।

इन दिनों क्रिकेट के फैंस केवल अपने फेवरेट खिलाड़ी की परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि उनसे जुड़ी हर बात को जानना चाहते हैं। नई पीढ़ी क्रिकेटर के जीवन की हर खबर से अपडेट रहना चाहती है। चाहे वो उनकी गर्लफ्रेंड या पत्नियां हों या फिर उनकी लाइफस्टाइल और नेटवर्थ। ऐसे कई लोग हैं, जो ये जानने में भी बेहद दिलचस्पी रखते हैं कि, कौन से क्रिकेटर के पास कौन-सी कार है? आज हम आपको कुछ मशहूर भारतीय क्रिकेटरों की महंगी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

शिखर धवन की 'BMW M8 कूपे' कार

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन 'ऑडी ए6', 'बीएमडब्ल्यू 6 जीटी', 'रेंज रोवर स्पोर्ट्स', 'मर्सिडीज बेंज' और कई अन्य कारों के मालिक हैं। हालांकि, इस बल्लेबाज ने 2021 में एक और जर्मन कार खरीदी है। शिखर ने 'बीएमडब्ल्यू एम8 कूपे' कार को बोल्ड ब्लैक कलर में खरीदा था, जिसकी कीमत 2.18 करोड़ रुपए है। शिखर धवन की 'बीएमडब्ल्यू एम8 कूपे' कार को 2021 में प्रतिष्ठित 'कार एंड बाइक अवार्ड्स' में 'परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर' का विजेता घोषित किया गया है। इस कार का इंजन दुनिया के सबसे पावरफुल इंजनों में से एक है, जिसमें 4.4 लीटर का V8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड मोटर लगा हुआ है।

विराट कोहली की 'बेंटले फ्लाइंग स्पर' कार

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी 'बेंटले' की कारें बेहद पसंद हैं। विराट ने 2019 में 3.8 करोड़ रुपए की शानदार 'बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी' कार खरीदी थी और 2020 में उन्होंने 3.74 करोड़ रुपए की 'बेंटले फ्लाइंग स्पर' कार खरीदी थी। 'फ्लाइंग स्पर बेंटले' कार दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है, जिसमें मैट्रिक्स हेडलैम्प्स और W12 इंजन लगे हुए हैं। विराट कोहली के कार कलेक्शन की बात करें, तो उनके पास 'रॉयल लैंड रोवर वोग' और 'ऑडी आरएस5' से लेकर 'ऑडी क्यू7' जैसी कारें हैं।

सचिन तेंदुलकर की 'बीएमडब्ल्यू आई8' कार

'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के पास कई आलीशान कारें हैं। उनके पास 'बीएमडब्ल्यू 750Li M स्पोर्ट', 'बीएमडब्ल्यू X5M 50d', 'बीएमडब्ल्यू M5', 'बीएमडब्ल्यू M6 ग्रैन कूपे', 'निसान GT-R', 'मर्सिडीज-बेंज C36 AMG', 'मारुति एस्टीम' और 'मारुति 800' जैसी कारें हैं। हालांकि, सचिन की 'बीएमडब्ल्यू i8' सबसे महंगी कारों में से एक है, जिसकी कीमत 2.54 करोड़ रुपए है। ये 'हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार' अपने अनोखे डिजाइन के लिए भी काफी फेमस है।

हरभजन सिंह की 'हमर H2' कार

विश्व क्रिकेट के इतिहास में हरभजन सिंह का नाम एक ऑफ स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के लिए दूसरे नंबर पर है। बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि, हरभजन सिंह को गाड़ियों का बहुत शौक है। हरभजन के शानदार कार कलेक्शन की बात करें, तो इसमें 'BMW X6', 'Mercedes GLS350', 'BMW 520D' जैसी यूनिक फीचर वाली कारें हैं, लेकिन हरभजन की सबसे दमदार गाड़ी है 'हमर H2', जिसकी कीमत 1.11 करोड़ रुपए है।

हार्दिक पांड्या की 'लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो' कार

क्रिकेट के मैदान में अपनी रिकॉर्ड-तोड़ परफॉर्मेंस देने वाले क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपने फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल के लिए काफी फेमस हैं। हार्दिक पांड्या के पास 'टोयोटा एटियोस', 'जीप कंपास', 'ऑडी ए6', 'रेंज रोवर वोग', 'जीप' और 'Porsche Cayenne' जैसी महंगी गाड़ियां हैं। हालांकि, हार्दिक पांड्या के कलेक्शन में उनकी सबसे बेहतरीन कार शानदार 'लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो' है, जो कारों के लिए उनकी दीवानगी को साफ-साफ दिखाती है। इसकी कीमत लगभग 3.73 करोड़ रुपए है।

युवराज सिंह की 'लेम्बोर्गिनी मर्सिएलागो' कार

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह अपनी गेंदबाजी के लिए काफी फेमस हैं। युवराज सिंह ने हमें क्रिकेट के क्षेत्र में कई यादगार पल दिए हैं। ये तो हम सब जानते हैं कि, युवराज को क्रिकेट से कितना प्यार है। इसके अलावा उन्हें गाड़ियों से भी उतना ही प्यार है। युवराज के पास 'बीएमडब्ल्यू एक्स6एम', 'बीएमडब्ल्यू एम3', 'ऑडी क्यू5', 'बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज', 'मिनी कंट्रीमेन', 'बीएमडब्ल्यू एम5', 'लेम्बोर्गिनी मर्सिएलागो' जैसी कारें हैं।

महेंद्र सिंह धोनी की 'पोर्श 911' कार

क्रिकेट की दुनिया में महेंद्र सिंह धोनी एक बहुत बड़ा नाम है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अगर कोई सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला क्रिकेटर है, तो वो धोनी हैं। इसके साथ ही धोनी उन क्रिकेटर्स में से एक हैं, जिनके पास दुनिया की सबसे महंगी कारें हैं। महेंद्र सिंह धोनी के कार कलेक्शन में 'फेरारी 599 GTO', 'Confederate Hellcat X132', 'Hummer H2', 'Pontiac Firebird Trans Am', और 'Porsche 911' शामिल हैं। हालांकि, इन सभी लग्जरी कारों में से धोनी ने सबसे अधिक पैसा 'Porsche 911' कार पर खर्च किया था, जिसकी कीमत 2.50 करोड़ रुपए है।

(ये भी पढ़ें: विराट कोहली की सबसे महंगी घड़ियां, लाखों में है कीमत, खासियतें कर देंगी हैरान)

केएल राहुल की 'लेम्बोर्गिनी हुराकन स्पाइडर' कार

सबसे चहेते भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने मैदान में खेलते हुए अपने बेहतरीन लुक और खेल के जरिए कई लोगों का दिल जीता है। केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में न 'सिर्फ किंग्स इलेवन पंजाब' के कप्तान हैं, बल्कि भारत की वनडे सीरीज का भी अहम हिस्सा हैं। केएल राहुल को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। केएल राहुल के पास 'Audi R8' कार है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है। इसके अलावा एक 'रेंज रोवर वेलार' कार, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए और एक 'एस्टन मार्टिन DB11' कार है, जिसे उन्होंने 1 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके अलावा राहुल के पास 'बीएमडब्ल्यू एसयूवी' कार है, जिसकी कीमत 70 लाख रुपए, 'मर्सिडीज C43 AG' कार, जिसकी कीमत 75 लाख रुपए है। हालांकि, केएल राहुल की सबसे महंगी कार 'लेम्बोर्गिनी हुराकन स्पाइडर' है, जिसे उन्होंने 5 करोड़ रुपए में खरीदा था।

रोहित शर्मा की 'लेम्बोर्गिनी उरुस' कार

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा दुनियाभर में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं और अक्सर उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग और विवियन रिचर्ड्स जैसे क्रिकेट के दिग्गजों से की जाती है।
रोहित शर्मा को भी लग्जरी कारों का बेहद शौक है। उनके पास 'स्कोडा लौरा', 'बीएमडब्ल्यू एम5', 'मर्सिडीज जीएलएस 350डी', 'इनोवा क्रिस्टा', 'बीएमडब्ल्यू एक्स3' और 'टोयोटा फॉर्च्यूनर' जैसी गाड़ियां हैं, लेकिन जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है, वो है 'लेंबोर्गिनी उरुस' कार, जिसकी कीमत 3.15 करोड़ रुपए है।

सुरेश रैना की 'लैंड रेंज रोवर' कार

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के इतिहास में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि, सुरेश रैना अपने निजी जीवन के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन रैना भी उन क्रिकेटर्स में से एक हैं, जिन्हें गाड़ियों का बेहद शौक है। सुरेश रैना के पास एक 'लैंड रेंज रोवर' कार है, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास 'मिनी कूपर', 'पोर्श बॉक्स्टर', 'मर्सिडीज-बेंज जीएलसी' और 'बीएमडब्ल्यू-सेडान' जैसी महंगी कारें हैं।

(ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या पहनते हैं सोने और हीरों की घड़ियां, करोड़ों में है इनकी कीमत)

इन भारतीय क्रिकेटर्स ने न केवल विश्व में देश का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने सपनों को भी उड़ान दी है। तो आपको इनमें से किस क्रिकेटर की कौन-सी कार पसंद आई? हमें कमेंट करके अवश्य बताएं।

Deepika Padukone 'Met Gala' स्किप कर Ranveer संग बेबीमून के लिए हुईं रवाना! फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Shah Rukh Khan से मिलकर बेहद खुश हुईं Prithvi Shaw की GF Nidhhi Tapadiaa, फैन ने कहा- 'लकी गर्ल'

Met Gala 2024: Alia Bhatt ने पहनी 3डी फ्लोरल सब्यसाची साड़ी, यूनिक बन से लुक में लगाए चार-चांद

सिंगर Ananya Birla ने छोड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री, चौंकाने वाला पोस्ट शेयर कर कहा- 'यह कठिन निर्णय था'

Met Gala 2024: Isha Ambani के हैंड एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी गाउन को बनाने में लगे 10000 घंटे, जानें खासियत

SLB ने एक इवेंट में Richa Chadha को किया किनारे और भतीजी Sharmin को लाए अपने पास, बुरी तरह हुए ट्रोल

Kapil Sharma ने Sonakshi Sinha से उनकी शादी पर किया सवाल, तो एक्ट्रेस बोलीं- 'जले पर नमक डाल रहे'

Shweta Tiwari ने वेकेशन से अपनी ​हॉट फोटोज कीं शेयर, फैन ने कहा- 'यकीन नहीं होता कि वह 43 की हैं'

Sanjana Ganesan ने दिखाया बेटे अंगद का चेहरा, Jasprit Bumrah को चीयर करते दिखे पत्नी व बेटे

Ankita Lokhande ने Madhuri Dixit का आइकॉनिक लुक किया रीक्रिएट, नेटिजंस ने कहा- 'कोशिश फेल'

पाकिस्तानी एक्टर Zuhab Khan ने Wania Nadeem से रचाई शादी, व्हाइट आउटफिट में बेहद प्यारा दिखा कपल

नई दुल्हन Arti Singh का ससुराल में हुआ भव्य स्वागत, सरप्राइज से हैरान दिखीं एक्ट्रेस

Dipika Kakar ने बॉडी शेमिंग के लिए ट्रोलर्स को दिया जवाब, बताया वेट लॉस पर क्यों नहीं दे रहीं ध्यान

Bobby Deol ने 'एनिमल' में 3 शादी करने पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'हम देओल हैं हमारा दिल भरता ही नहीं'

Bharti Singh के बेटे Golla से मिलती-जुलती है Ranbir की बेटी Raha की शक्ल, नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

Anjali Arora 'श्री रामायण कथा' में निभाएंगी 'माता सीता' का किरदार, नेटिजन ने कहा- 'मंथरा के लिए..'

जब Aishwarya-Aaradhya ने Navya Nanda को किया नजरअंदाज, कथित झगड़े के बीच पुराना वीडियो आया सामने

जब Boney Kapoor ने 'गुड न्यूज' के सवाल पर Salman Khan को दिया था जवाब, जोर से हंसने लगी थीं Sridevi

Sunny Deol ने परिवार में सौभाग्य लाने के लिए की बहू Drisha की तारीफ, कहा- 'चीजें ठीक से क्यों...'

Hrithik से पहले Saba Azad नसीरुद्दीन के बेटे Imaad को कर रही थीं डेट, 7 से ज्यादा साल तक थे साथ