रेखा के पिता जेमिनी ने की थी चार शादियां, बचपन में ही एक्ट्रेस को छोड़ दिया था अकेला

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने अपने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में बताया था कि, उनके पिता जेमिनी गणेशन ने उन पर कभी ध्यान नहीं दिया था। आइए आपको बताते हैं इस बारे में।

By Vidushi Gupta Last Updated: Oct 10, 2021 | 14:27:19 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की हिंदी सिनेमा में एक अद्भुत जर्नी रही है। उन्होंने फिल्मों में अपना डेब्यू ‘अंजाना सफ़र’ से किया था और अब तक वो करीब 180 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। आज एक्ट्रेस के पास फेम, शोहरत, इज्जत और फैंस का प्यार, सब कुछ है। लेकिन उनकी जिंदगी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उनका बचपन काफी परेशानी में बीता, जिसके चलते उन्हें एक ऐसे प्रोफेशन में आना पड़ा, जिसकी एक्ट्रेस को कभी चाहत नहीं थी।

रेखा, जोकि एक ज़माने में बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेसेस में एक थीं, वो एक्टिंग इंडस्ट्री में इसलिए नहीं आईं, क्योंकि वो एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। बल्कि उन्हें पिता जेमिनी गणेशन (Jemini Ganeshan) के परिवार को छोड़ने के बाद घर की आर्थिक स्थिति संभालने के लिए एक्टिंग के करियर में आना पड़ा। रेखा तमिल सुपरस्टार जेमिनी गणेशन और तेलुगु एक्ट्रेस पुष्पावल्ली की बेटी हैं। वो बचपन में काफी शर्मीली स्वभाव की थीं। पिता के बिना बड़ी होने और अपने भाई-बहनों की शिक्षा का समर्थन करने के लिए अपना स्कूल छोड़ने के बावजूद, रेखा ने सिमी ग्रेवाल के साथ शो 'Rendezvous with Simi Garewal’ में अपने बचपन को "अद्भुत" बताया था। इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता के साथ अपने संबंधों के बारे में भी बात की थी।

(ये भी पढ़ें: रेखा की बायोग्राफी: जिंदगी भर नहीं मिला पिता का नाम, शादी और कई अफेयर्स के बाद भी हैं अकेली)

रेखा ने बताया था कि, उनका अपने पिता के साथ पहला इम्प्रेशन तब था, जब वो उनके सौतेली भाई-बहनों को स्कूल छोड़ने आते थे। इस बारे में रेखा ने कहा था, “सभी बच्चे, जोकि काफी सारे हैं, वो सब एक ही स्कूल में थे। वो कई बार अपने दूसरे बच्चों को स्कूल छोड़ने आए थे, तो मेरा पहला इम्प्रेशन उनके लिए ऐसा था। मैं सोचती थी, ‘ओह ये अप्पा हैं’। लेकिन मुझे उनसे मिलने का कभी मौका नहीं मिला, मुझे नहीं लगता कि, उन्होंने मुझे नोटिस भी किया होगा। उन्होंने मुझे कभी नहीं देखा।”

यह पूछे जाने पर कि, क्या इस चीज ने कभी उन्हें परेशान किया कि, उनके पिता ने उन पर कभी ध्यान नहीं दिया, इसका जवाब देते हुए रेखा ने कहा था, उस उम्र में, मुझे नहीं लगता कि, इससे मुझे कोई फर्क पड़ा। मैं अपने होमवर्क के बारे में और मेरी बहन मुझसे ज्यादा सुंदर क्यों है? इसको लेकर ज्यादा चिंतित रहती थी।” एक्ट्रेस ने आगे कहा था, “जब आप किसी चीज का स्वाद नहीं चखते हैं, तो आपको पता नहीं होता कि, इसका मतलब क्या है। मुझे नहीं पता था कि, ‘पिता’ शब्द का अर्थ क्या होता है। मेरे लिए सिर्फ फादर वो थे, जो चर्च में थे, और मैं एक पिता के बारे में यही जानती हूं। एक पिता का प्यार मां के प्यार से काफी अलग होता होगा, लेकिन वास्तव में मुझे इसका कोई अंदाजा नहीं है।”

(ये भी पढ़ें: जब राज बब्बर ने कबूली थी रेखा से अफेयर की बात, दूसरी पत्नी स्मिता पाटिल की मौत के बाद आए थे करीब)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रेखा को अपने पिता से इतनी नफरत थी कि, वो उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं गई थीं। इसके अलावा, रेखा ने एक इंटरव्यू में अपने एक्टिंग करियर के दौरान अपनी मां पुष्पावल्ली द्वारा दी गई सलाह के बारे में भी बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा था, “मैं हमेशा वो बनना चाहती थी, जो हर एक स्कूल की लड़की का सपना होता है, और वो था एयरहोस्टेस बनना। विदेश जाना, ट्रेवल करना, लोगों से मिलना और उनको जानना। ये बहुत दुखद है। मेरी जिंदगी में ये खालीपन था। जब मुझे लोगों से मिलना चाहिए था, जिस उम्र में मुझे डेट पर जाना चाहिए था या फिल्म देखना या एक नार्मल जिंदगी जीनी चाहिए थी। उस दौरान मैं इन सब से कट गई थी।”

रेखा ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा था, “मुझे बड़े होना या किशोरावस्था के बारे में नहीं पता था। मैं 13 साल की थी, जब मैं लीडिंग महिला बन गई थी। और मैं बाहर जाने, सामान्य जीवन जीने, लड़कों को डेट करने, मूवी देखने या मौज-मस्ती के लिए खरीदारी करने से वंचित थी। वह फरवरी 1969 की बात है, जब मैं इंडस्ट्री में आई थी। मेरी फैमिली को पैसों की जरूरत थी और हमें इसकी शुरुआत करने के लिए वास्तव में कोई व्यक्ति चाहिए था। मैं वो व्यक्ति थी।"

(ये भी पढ़ें: जब जया बच्चन ने पति अमिताभ बच्चन और रेखा के लिंक अप रूमर्स पर दिया था अपना रिएक्शन)

रेखा ने बताया था, “मैंने अपनी मां से पूछा था कि, ‘मैं ही क्यों?’ तब मेरी मां ने कहा था, “सुनो, तुम अपनी पढ़ाई और काम के बीच में से किसी एक को चुन लो, तुम पढ़ाई में अच्छा नहीं कर रही हो। तो तुम चुनो, या तो मैं तुम्हे हॉस्टल भेज दूं या तुम फिल्मों में एक्टिंग करो, क्योंकि हमारी स्थिति अच्छी नहीं है और किसी न किसी को पैसे कमाने के लिए कुछ तो करना होगा।”

रेखा के पिता जेमिनी गणेशन ने की थीं चार शादियां

जानकारी के लिए बता दें कि, रेखा के पिता जेमिनी गणेशन ने चार शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी अलामेलु (1940-2005), दूसरी पत्नी पुष्पावल्ली (1946-1991) जिनसे उनकी बेटी रेखा थीं, तीसरी पत्नी सावित्री (1952-1981) और चौथी पत्नी जूलियाना एंड्रू (1997-2005) थीं। बताते हैं कि, जेमिनी की जिंदगी में आईं आखिरी महिला जूलियाना उनसे 36 साल छोटी थीं। जेमिनी के अपनी चारों पत्नियों से कुल 8 बच्चे थे। साल 2005 में जेमिनी का निधन हो गया था। 

फिलहाल, रेखा का बचपन चाहे जैसा भी गुजरा हो, आज वो बॉलीवुड की उम्दा अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

Kareena Kapoor Khan ने बताया तैमूर-जेह को सिखाने के लिए व​ह और सैफ एक-दूसरे से करते हैं प्यार से बात

Samarth Jurel ने Isha Malviya को बताया 'मौकापरस्त', कहा- 'उन्होंने मीडिया अटेंशन के लिए मुझसे..'

Ranbir Kapoor बेटी Raha को गोद में​ लिए आए नजर, पत्नी Alia संग पहुंचे Varun Dhawan के घर

Parineeti Chopra का पुराना वीडियो देख उनकी नेचुरल ब्यूटी पर फिदा हुए फैंस, देशभक्ति गीत गाती आईं नजर

Shahid Kapoor ने एक बार अपनी Ex-GFs की संख्या का किया था खुलासा, जिन्होंने एक्टर को दिया था धोखा

जब Salman Khan ने Bhansali की भांजी को शादी के लिए किया था प्रपोज, लेकिन उन्होंने कर दिया था मना

Asim Riaz ने Himanshi Khurana से ब्रेकअप के कुछ महीनों बाद मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की रोमांटिक फोटो

दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' सड़क पर भंडारा करने पर हुईं अरेस्ट! पुलिस ने कहा- 'उन्होंने मिसबिहेव किया'

मिलिए Aditi Rao Hydari के पूर्व पति Satyadeep Misra से, जिन्होंने Masaba Gupta से की है दूसरी शादी

Rubina Dilaik ने जुड़वा बेटियों के जन्म के बाद पति Abhinav संग इंटीमेट पलों को याद करने की कही बात

Aditya Roy Kapur देर रात Shraddha Kapoor के घर के बाहर हुए स्पॉट, फैंस बोले- 'क्या वे साथ हैं?'

Neha Dhupia ने एक इवेंट में Nushrratt Bharuccha को किया नजरअंदाज, नेटिजंस ने सुनाई खरी-खोटी

SRK ने 'KKR' के मैच में शामिल होने पर की बात, अपने अगले प्रोजेक्ट पर कहा- 'थोड़ा रेस्ट कर सकता हूं'

Anushka Sharma के 36वें बर्थडे की झलकियां: स्वादिष्ट पेस्ट्री से शानदार डेकोरेशन तक, सबकुछ था शानदार

Dhanush से तलाक के बाद Aishwarya Rajinikanth ने खरीदा आलीशान घर, पिता Rajinikanth को कराया विजिट

Hema Malini-Dharmendra ने फिर से की शादी, Sunny-Bobby पार्टी में नहीं हुए शामिल, सूत्र ने बताई वजह

Arti Singh 'विदाई' के दौरान फूट-फूटकर रोती आईं नजर, 'भाभी' Kashmera Shah से गले मिलकर हुईं विदा

Shivangi Joshi और Kushal Tandon ने अपनी सगाई की अफवाहों को किया खारिज, एक्टर ने लिखा- 'सोर्स है कौन'

Suhana Khan ने कहा- 'मैंने ब्रेकअप कर लिया', रूमर्ड BF Agastya की मां Shweta ने किया रिएक्ट

'Godrej Group' की स्टोरी: जानें कैसे एक वकील ने ब्रिटिशर्स से लड़कर खड़ी की 1.76 लाख करोड़ की कंपनी