मुकेश अंबानी से अज़ीम प्रेमजी तक, इन बिजनेस टाइकून के बच्चे हैं इतने पढ़े-लिखे

इस स्टोरी में हम आपको देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन के बच्चों की एजुकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।

By Rinki Tiwari Last Updated: Sep 30, 2021 | 11:09:08 IST

जब बात देश के टॉप मोस्ट बिजनेसमैन की आती है, तो हमारे दिमाग में अंबानी, अडानी, बिड़ला और प्रेमजी जैसे बड़ी-बड़ी हस्तियों के नाम आते हैं। आखिर आए भी क्यों ना, इन बड़े-बड़े कारोबारियों ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर पूरी दुनिया में अपना नाम जो कमाया है। मुकेश अंबानी से लेकर कुमार मंगलम बिड़ला तक, कई ऐसे बिजनेसमैन हैं, जिनके बच्चे अपनी विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि, हमारे देश के बड़े बिजनेसमैन के बच्चे आखिर कितने तक पढ़े हैं।

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और अनंत अंबानी

दुनिया के पांच सबसे अमीर शख्सियत में से एक बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ के मालिक हैं। मुकेश अंबानी के पास बिजनेस का अच्छा हुनर है और यही कारण है कि, आज वो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। जिस तरह उन्होंने अपने पिता धीरूभाई अंबानी से बिजनेस का गुण सीखा था, उसी तरह वो अपने बच्चों को भी सिखा रहे हैं। मुकेश और नीता अंबानी के सबसे बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जहां ‘कैंपियन स्कूल’ और ‘धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल’ से की है, वहीं उन्होंने ग्रेजुएशन अमेरिका के ‘ब्राउन यूनिवर्सिटी’ से किया है। अब वो अपने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं, उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी ने भी ‘धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल’ से स्कूलिंग करने के बाद ‘ब्राउन यूनिवर्सिटी’ से अपना ग्रेजुएशन किया और अपनी फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं।

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए उनके सम्राज्य को आगे बढ़ा रही हैं। ईशा अंबानी एक प्रेरणादायक बिजनेसवुमेन हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई ‘धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल’ से करने के बाद अमेरिका के ‘येल यूनिवर्सिटी’ से साइकोलॉजी और दक्षिण एशियाई स्टडीज में ग्रेजुएशन किया। अब वो अपने पिता के काम में हाथ बटा रही हैं।

(ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी के बच्चों के बचपन की ये हैं अनदेखी तस्वीरें, ईशा को पहचान पाना बेहद मुश्किल)

गौतम अडानी के बेटे करण अडानी

‘अडानी ग्रुप’ के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के बड़े बेटे करण अडानी (Karan Adani) भी अपने पिता की तरह एक काबिल बिजनेसमैन बन चुके हैं। वो मौजूदा समय में ‘Adani Ports and SEZ Limited’ (APSEZ) के सीईओ हैं। उन्होंने अमेरिका के ‘Purdue University’ से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है।

अज़ीम प्रेमजी के बेटे रिशद प्रेमजी

‘विप्रो लिमिटेड’ के मालिक व बिजनेस टाइकून अज़ीम प्रेमजी (Azeem Premji) के बड़े बेटे रिशद प्रेमजी (Rishad Premji) ‘विप्रो’ में मुख्य रणनीति अधिकारी हैं। उनकी एजुकेशन की बात की जाए, तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई ‘Cathedral and John Connon School’ से की थी, इसके बाद वो इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट होने के लिए अमेरिका के ‘Wesleyan University’ चले गए थे। इसके अलावा वो ‘लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ से भी ग्रेजुएट हैं। रिशद ने ‘Harvard Business School’ से एमबीए किया है।

सुनील भारती मित्तल के बेटे कविन भारती मित्तल

‘भारती इंटरप्राइजेज’ के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के बड़े बेटे कविन भारती मित्तल अपने पिता की तरह एक इंटरनेट उद्यमी हैं। वो दुनिया के छठे सबसे बड़े मैसेजिंग ऐप 'हाइक मैसेंजर' के चेयरमैन और सीईओ हैं। कविन ने ‘Imperial College London’ से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है।

(ये भी पढ़ें- पत्नी अंजली की बदौलत गूगल सीईओ हैं सुन्दर पिचाई, बेहद रोमांटिक है इनकी लव स्टोरी)

कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला

अंबानी, मित्तल, प्रेमजी और अडानी के बच्चे अपने पिता के काम को आगे बढ़ाते हुए बिजनेस कर रहे हैं, लेकिन ‘आदित्य बिड़ला ग्रुप’ के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) की बेटी अनन्या बिड़ला ने बिजनेस को छोड़ सिंगिंग और म्यूजिक को अपना करियर बनाया। वो अमेरिकन म्यूजिक इंडस्ट्री में एक पॉपुलर सिंगर हैं। सिंगर ‘Oxford University’ से इकोनॉमिक्स और मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन अपनी स्टडी कंप्लीट किए बिना वो ड्रॉप-आउट हो गईं और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई।

तो ये हैं मशहूर बिजनेसमैन के बच्चे, जो अपने हायर एजुकेशन का इस्तेमाल अपने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ाने में कर रहे हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

जब Boney Kapoor ने 'गुड न्यूज' के सवाल पर Salman Khan को दिया था जवाब, जोर से हंसने लगी थीं Sridevi

Sunny Deol ने परिवार में सौभाग्य लाने के लिए की बहू Drisha की तारीफ, कहा- 'चीजें ठीक से क्यों...'

Hrithik से पहले Saba Azad नसीरुद्दीन के बेटे Imaad को कर रही थीं डेट, 7 से ज्यादा साल तक थे साथ

मिलिए 'Heeramandi' के 'उस्तादजी' यानी Indresh Malik से, जिन्हें Sanjay L Bhansali से मिला खास गिफ्ट

Aditya Roy Kapur संग ब्रेकअप से आहत हैं Ananya Panday, मूव ऑन करने की कर रही हैं कोशिश: रिपोर्ट

Ranbir-Alia की बेटी Raha Kapoor डायरेक्टर Ayan Mukerji संग घूमती आईं नजर, गर्मी में दिखीं परेशान

Isha Ambani जामनगर के अनदेखे क्लिप में Aadiya संग डांस करती आईं नजर, Manish Malhotra ने किया जॉइन

Arti Singh के पति Dipak Chauhan ने आधी रात को अपनी 'पहली रसोई' में बनाई मैगी, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक

'हीरामंडी' के लिए ट्रोल होने के बीच Sharmin Segal की पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, दिखीं बिल्कुल अलग

जब Sunidhi Chauhan के कॉन्सर्ट में एक व्यक्ति ने उन पर फेंकी बोतल, सिंगर ने कूल होकर दिया जवाब

Rekha ने Bobby Deol से बहुत पहले किए थे 'जमाल कुडू' के हुक स्टेप्स, वीडियो आया सामने

Govinda ने Krushna Abhishek-Kashmera Shah से नाराज होने की असली वजह का किया खुलासा

Tina Ambani ने बहू Khrisha के बर्थडे पर लिखा क्यूट नोट, कहा- 'तुम्हें अपनी बेटी कहने पर गर्व है'

IPL 2024: Anushka Sharma ने पति Virat Kohli को किया चीयर, न्यू मॉम ग्लो फ्लॉन्ट करती आईं नजर

Kareena Kapoor Khan ने बताया तैमूर-जेह को सिखाने के लिए व​ह और सैफ एक-दूसरे से करते हैं प्यार से बात

Samarth Jurel ने Isha Malviya को बताया 'मौकापरस्त', कहा- 'उन्होंने मीडिया अटेंशन के लिए मुझसे..'

Ranbir Kapoor बेटी Raha को गोद में​ लिए आए नजर, पत्नी Alia संग पहुंचे Varun Dhawan के घर

Parineeti Chopra का पुराना वीडियो देख उनकी नेचुरल ब्यूटी पर फिदा हुए फैंस, देशभक्ति गीत गाती आईं नजर

Shahid Kapoor ने एक बार अपनी Ex-GFs की संख्या का किया था खुलासा, जिन्होंने एक्टर को दिया था धोखा

जब Salman Khan ने Bhansali की भांजी को शादी के लिए किया था प्रपोज, लेकिन उन्होंने कर दिया था मना