गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी: पति से एक कदम बढ़कर 'फाउंडेशन' के ​जरिए करती हैं नेक काम

यहां हम आपको भारतीय अरबपति गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी और उनके बच्चों के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

By Rinki Tiwari Last Updated: Apr 29, 2022 | 15:41:22 IST

दुनिया के सबसे धनी लोगों में से एक बिजनेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) अहमदाबाद की मल्टीनेशनल कंपनी 'अडानी ग्रुप' के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। यह कंपनी भारत में बंदरगाह विकास कार्यों से संबंधित है। हाल की रिपोर्ट्स के अनुसार, अडानी भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं। साथ ही वह दुनिया के 5 सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बन गए हैं।

सारी दुनिया उनके नाम और सफलता को जानती है, लेकिन लोग उनके परिवार के बारे में ना के बराबर जानते हैं। इनकी फैमिली लाइमलाइट से दूर रहती है। गौतम अडानी की वाइफ प्रीति अडानी और उनके बच्चे करण अडानी व जीत अडानी के बारे में बहुत कम लोग ही जानकारी रखते हैं। आज हम आपको गौतम अडानी की पर्सनल लाइफ और उनकी फैमिली के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। चलिए जानते हैं, इनकी स्वीट फैमिली के बारे में।

गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी

प्रीति अडानी का जन्म 1965 में मुंबई में हुआ था। गुजराती परिवार में जन्मी प्रीति ने अहमदाबाद के प्रतिष्ठित गवर्नमेंट कॉलेज से डेंटल सर्जरी में ग्रेजुएशन पूरा किया था। बिजनेस टाइकून गौतम अडानी से शादी रचाने के बाद, वह 1996 में अडानी फाउंडेशन की चेयरवुमन बनीं। प्रीति दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं। वह जरूरतमंद लोगों की मदद करती हैं और अपने जनसेवी कार्यों के लिए भी जानी जाती हैं।

(ये भी पढ़ें- एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी: खुद हैं स्कूल ड्रॉप आउट, पत्नी-बच्चे हैं इतने पढ़े-लिखे)

प्रीति अडानी हैं 'अडानी फाउंडेशन' की फाउंडर

प्रीति अडानी ने 1996 में 'अडानी फाउंडेशन' की शुरुआत मात्र दो सदस्यों के साथ की थी। आज 'अडानी फाउंडेशन' लगभग 18 भारतीय राज्यों में काम कर रहा है। प्रीति मीडिया में फोटो खिंचवाने व इंटरव्यू देने से बचती हैं और अपने काम पर अधिक ध्यान देती हैं।

प्रीति अडानी ने बढ़ाया 'अडानी ग्रुप' का सीएसआर बजट?

प्रीति गुजरात की लीडिंग वुमन एजुकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं, जो राज्य की साक्षरता दर बढ़ाने की दिशा में काम कर रही हैं। उनके नेतृत्व में, अडानी ग्रुप का सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) बजट 2017-18 में 95 करोड़ से बढ़कर, 2018-19 में 128 करोड़ पहुंच गया था।

2001 में गुजरात के भुज में आए तीव्र भूकंप के बाद, प्रीति अडानी ने बच्चों की पढ़ाई में मदद करने और उचित शिक्षा देने के उद्देश्य से मुंद्रा में अडानी डीएवी स्कूल खोला। उनके इस प्रयास की न केवल सरकार ने, बल्कि पूरे देश ने तारीफ की थी। कुछ सालों बाद प्रीति ने अनाउंस किया कि, वे अपने स्कूल में राज्य के वंचित बच्चों को हायर सेकेंडरी तक 'पूरी तरह से मुफ्त शिक्षा' दे रही हैं।

प्रीति के 'अडानी फाउंडेशन' के चार फ्लैगशिप

प्रीति अडानी द्वारा शुरू किया गया 'अडानी फाउंडेशन', वर्तमान में 2,300 से अधिक गावों में काम कर रहा है। यह देश के लगभग 18 राज्यों में फैला हुआ है। प्रीति ने गरीबी, निरक्षरता, भूख और कुपोषण से निपटने के लिए चार फ्लैगशिप प्रोग्राम तैयार किए हैं। इन चार प्रमुख कार्यक्रमों में कौशल विकास के लिए 'सक्षम', कुपोषण के लिए 'सुपोषण', शिक्षा के लिए 'उत्थान' और स्वच्छता के लिए 'स्वच्छाग्रह' शामिल हैं।

कोरोना महामारी के समय प्रीति अडानी का योगदान

कोरोना महामारी के दौरान जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही थी, उस समय देश का मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था। लोगों को हॉस्पिटल में जगह नहीं मिल रही थी और जरूरत के सामान के लिए भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस बीच प्रीति अडानी और गौतम अडानी ने मिलकर गरीब लोगों की सहायता की। इन्होंने बेसिक जरूरत की चीजें और खाने-पीने का सामान लोगों को दिया। इन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स को पीपीई किट बांटी। प्रीति के फाउंडेशन ने कोरोना महामारी के दौरान ढेर सारे लोगों की मदद की थी।

प्रीति को डॉक्टरेट की उपाधि से नवाज़ा गया

9 फरवरी 2020 को जीएलएस यूनिवर्सिटी अहमदाबाद के दीक्षांत समारोह में प्रीति को उनके अद्भुत समाजसेवी कार्यों के लिए डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था। अडानी ग्रुप का सीएसआर बढ़ाने से लेकर, अपने फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों की सहायता करने और उड़ीसा के आदिवासियों के लिए स्कूल खोलने तक, प्रीति के लोक कल्याणकारी काम सच में प्रेरणादायक हैं।

प्रीति ने बड़े उद्देश के लिए डेंटिस्ट्री छोड़ दी

'हरस्टोरी' को दिए एक इंटरव्यू में प्रीति ने इस बात को बताया था कि, क्यों उन्होंने डेंटिस्ट्री को छोड़ा और अडानी फाउंडेशन बनाया। उन्होंने कहा था कि, 'उनके पास दो विकल्प थे। पहला यह कि, वो अपनी डेंटिस्ट्री से सैकड़ों लोगों की मदद करें और दूसरा यह कि, वो हजारों लोगों की जिंदगी बदलने का काम करें।'

प्रीति अडानी और गौतम अडानी के बच्चे

गौतम और प्रीति के दो बेटे हैं। इनका नाम करण अडानी और जीत अडानी है। करण 'अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकॉनोमिक ज़ोन' के चीफ एग्जीक्यूटिव हैं। वहीं, जीत अडानी अभी पेंसिलवेनिया के यूनिवर्सिटी में 'इंजीनियरिंग और अप्लायड साइंस' की अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं।

2013 में करण ने परिधि अडानी से शादी रचाई थी और जुलाई 2016 में कपल ने अपनी लाइफ में एक बेबी गर्ल का स्वागत किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रीति अडानी अपनी नन्हीं सी पोती के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ती। वो अपनी पोती के लिए खिलौने लाती हैं और दादी होने का हर फर्ज निभाती हैं। प्रीति अपनी पोती के काफी ज्यादा करीब हैं।

(ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की वेडिंग एनिवर्सरी पर वायरल हुईं उनकी शादी की अनदेखी फोटोज, यहां देखिए)

इसमें कोई शक नहीं है कि, प्रीति के लोक कल्याणकारी कार्य उनकी समाज सेवा को नए तबके पर ले गया है। 'फ्लो वुमन फिलान्थ्रोपिस्ट' जैसे अवार्ड से सम्मानित प्रीति ने अपने अथक प्रयासों से लाखों लोगों की जिंदगी बदलने का काम किया है।

(ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी से अज़ीम प्रेमजी तक, इन बिजनेस टाइकून के बच्चे हैं इतने पढ़े-लिखे)

फिलहाल, प्रीति अडानी इन नेक कामों के लिए बधाई की पात्र हैं। वैसे, आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए सुझाव हो तो अवश्य दें।

Namita Thapar ने इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट पर खुलकर की बात, कहा- 'जो फिजिकल-इमोशनल ट्रॉमा होता है...'

Kareena Kapoor ने मदर्स-डे सेलिब्रेशन की झलकियां कीं शेयर, Taimur-Jeh ने मॉम के लिए बनाया स्पेशल केक

खुशी से झूम उठीं Anushka Sharma, पति Virat की टीम 'RCB' की जीत पर उनका रिएक्शन हुआ वायरल

Suchitra Pillai ने Preity Zinta के EX-BF Lars Kjeldsen को छीनने के दावे पर दी प्रतिक्रिया

Nusrat Jahan ने दिखाया अपने 2 साल के बेटे Yishaan का चेहरा, फैंस ने पिता Yash से किया कंपेयर

क्या प्रेग्नेंट हैं Ankita Lokhande? एक्ट्रेस ने एक वीडियो के जरिए खुद को विश किया 'मदर्स-डे'

Sharmin Segal ने बताया 'हीरामंडी' में कास्टिंग से पहले SLB ने एक साल तक लिया था उनका ऑडिशन

दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' से Rakhi Sawant तक कई फेमस चेहरे बनेंगे BB OTT 3 का हिस्सा: रिपोर्ट

Dia Mirza ने बताया उनकी सौतेली बेटी Samaira उन्हें नहीं कहतीं 'मां', कहा- 'मुझे उससे अपेक्षा नहीं..'

Sonam Kapoor ने 'मदर्स डे' पर बेटे Vayu की फोटो की शेयर, दादी-नानी संग खेलते दिखे नन्हे राजकुमार

Tina Ambani ने मां और सास को विश किया 'मदर्स डे', Kokilaben संग पिंक साड़ी में ट्विनिंग करती आईं नजर

'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' Harshaali ने रिक्रिएट किया 'हीरामंडी' की आलमजेब का लुक, फैंस ने की तारीफ

Sunil Grover के लैविश होम में है बड़ा TV रूम और ट्रेडिशनल किचन, जिसे उनकी पत्नी ने किया है डिजाइन

'हीरामंडी' की LA स्क्रीनिंग में SLB सिर्फ भांजी Sharmin संग हुए थे शामिल? नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

Ankita Lokhande ने उनके खुलकर डांस करने पर मेंटल हेल्थ को लेकर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

Pankhuri Awasthy ने प्रेग्नेंसी में ब्लीडिंग होने का किया खुलासा, बोलीं- 'मिसकैरेज का लग रहा था डर'

Manisha Koirala ने मां न बन पाने और गोद लेने का विकल्प न चुनने पर की बात, कहा- 'जो गया सो गया...'

'हीरामंडी' की यंग 'मल्लिकाजान' Abha हैं 'लापता लेडीज' की Pratibha Ranta की बहन, जानें उनके बारे में

Manisha Koirala ने कैंसर के इलाज के दौरान अपने अकेलेपन को किया याद, कहा- 'वहां कोई नहीं था'

Virat-Anushka बेटी Vamika व बेटे Akaay के बिना डिनर डेट पर निकले बाहर, ब्लैक आउटफिट में की ट्विनिंग