सिद्धू मूसे वाला से जुड़ी अनसुनी बातें: विवादों से रहा है नाता, तय किया सिंगर से नेता बनने तक का सफर

इस आर्टिकल में हम आपको दिवंगत सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला के उन तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद ही आपको पता होंगे।

By Rinki Tiwari Last Updated: May 30, 2022 | 11:02:00 IST

पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) अपनी जादुई आवाज के चलते लाखों दिलों पर राज करते थे। वह एक ऐसे पंजाबी गायक से कांग्रेसी नेता बने थे, जिनके लाखों प्रशंसक थे और इसकी झलक उनके प्रत्येक मंच प्रदर्शन में देखी जाती थी। हालांकि, 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

यह घटना तब हुई थी, जब पंजाब पुलिस ने पंजाबी गायक समेत 424 लोगों से सुरक्षा वापस ले ली थी। कथित तौर पर भगवंत मान सरकार द्वारा वीआईपी संस्कृति पर नकेल कसने की कवायद के बाद सुरक्षा वापस ले ली गई थी। गोली लगने के बाद गायक से नेता बने अभिनेता को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके निधन से पूरा देश स्तब्ध है।

(ये भी पढ़ें- जोस बटलर की लव स्टोरी: क्रिकेटर की प्रेम कहानी है बेहद फिल्मी, पत्नी को मानते हैं लकी चार्म)

भले ही अब सिद्धू मूसे वाला इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह अपने चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। यहां हम आपको आपके पसंदीदा सिद्धू से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं।

सिख परिवार का जन्म

पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला पंजाब के राजकुमार थे, जो राज्य के मानसा जिले के मूसा गांव में पैदा हुए थे। उनका जन्म 11 जून 1993 को एक सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता भोला सिंह हैं और उनकी माता चरण कौर एक ग्राम प्रधान हैं। गायक अपने माता-पिता के साथ एक मधुर संबंध साझा करते थे, जिसकी झलक उनके हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रैक ‘डियर मम्मा और बापू’ में देखने को मिलती है।

इंजीनियरिंग छात्र थे सिद्धू मूसे वाला

सिद्धू मूसे वाला ने लुधियाना के गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की थी। उन्होंने 2016 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया था। हालांकि, गायन के लिए उनका जुनून हमेशा उनके साथ था। वह डीएवी कॉलेज में हुए प्रोग्राम में शानदार प्रदर्शन करते थे। वो आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा गए थे।

सिद्धू मूसे वाला के गानों को वैश्विक मान्यता

सिद्धू मूसे वाला का गायन के प्रति प्रेम और गायक होने का जुनून छठी कक्षा में शुरू हो गया था। तब स्कूल जाने वाले सिद्धू ने लुधियाना में हरविंदर बिट्टू संगीत अकादमी से गायन सीखा था। 2018 में उन्होंने अपना पहला एल्बम ‘PBX1’ जारी किया था। यह एल्बम कैनेडियन एल्बम चार्ट पर चार्टर्ड था। इसने ‘2019 ब्रिट एशिया टीवी म्यूजिक अवार्ड्स’ में सर्वश्रेष्ठ एल्बम का पुरस्कार भी जीता था। इसके बाद से उन्होंने एक के बाद एक कई हिट गाने दिए। इससे पहले उन्हें 2017 में अपने गाने ‘सो हाई’ से सफलता मिली थी, जिसके लिए उन्होंने ‘ब्रिट एशिया टीवी म्यूजिक अवार्ड्स’ में सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार भी जीता था।

जून 2019 में सिद्धू का सिंगल गाना ‘47’ ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, क्योंकि इसमें मिस्ट और स्टीफन डॉन जैसे दिग्गज भी नजर आए थे। उन्होंने ‘यूके सिंगल चार्ट’ पर शीर्ष 20 में प्रवेश किया था। यह गीत बेवजीलैंड हॉट 40 सिंगल चार्ट पर भी चार्टर्ड था। पंजाबी गायक को मनिंदर बुट्टर और करण औजला के साथ पंजाब में स्पॉटिफाई के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में भी शामिल किया गया था।

गानों की वजह से सिद्धू मूसे वाला का विवादित जीवन

सिद्धू मूसे वाला को अक्सर समाज या किसी भी सामाजिक समूह के विभिन्न दृष्टिकोणों, भावनाओं, मूल्यों और व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता था। हालांकि, उनके गानों में बंदूकों के इस्तेमाल से कई धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंची थी। साल 2019 में रिलीज़ हुए उनका एक गाना ‘जट्टी जाने मोड़ दी बंदूक वर्गी’ ने 18वीं सदी की सिख योद्धा माई भागो के बारे में विवाद शुरू कर दिया था। कथित तौर पर गायक ने माई भागो को खराब रोशनी में दिखाया था। हालांकि, सिद्धू मूसे वाला ने इसके लिए माफी भी मांगी थी।

इसके अलावा, कोरोना महामारी के दौरान सिद्धू का एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें उन्हें फायरिंग रेंज में एके-47 राइफल से फायरिंग करते हुए दिखाया गया था। इसके बाद 2020 में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली तत्कालीन पंजाब सरकार ने पंजाबी सिंगर के एक गाने में कथित तौर पर गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

पंजाबी गायक से बने कांग्रेस नेता

सिद्धू मूसे वाला ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में पंजाब के मानसा जिले से कांग्रेस टिकट से चुनाव लड़ा था। पंजाब कांग्रेस के तत्कालीन प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाबी गायक को एक युवा आइकन और एक अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व करार दिया था। हालांकि, उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंगला ने 63,323 मतों के काफी अंतर से हराया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धू मूसे वाला ने अप्रैल 2022 में लॉन्च हुए अपने गाने ‘बलि का बकरा’ से आम आदमी पार्टी और उनके समर्थकों पर निशाना साधा था और आप समर्थकों को 'गद्दार' भी कहा था।

(ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला की 5 रोचक बातें: वर्ल्ड बेस्ट मॉडल से धार्मिक होने तक, जानें एक्टर के बारे में)

फिलहाल, सिद्धू मूसे वाला के निधन से उनके परिवार और फैंस काफी दुखी हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि, भगवान उन्हें इस क्षति से उबरने में मदद करें।

Neha Dhupia ने एक इवेंट में Nushrratt Bharuccha को किया नजरअंदाज, नेटिजंस ने सुनाई खरी-खोटी

SRK ने 'KKR' के मैच में शामिल होने पर की बात, अपने अगले प्रोजेक्ट पर कहा- 'थोड़ा रेस्ट कर सकता हूं'

Anushka Sharma के 36वें बर्थडे की झलकियां: स्वादिष्ट पेस्ट्री से शानदार डेकोरेशन तक, सबकुछ था शानदार

Dhanush से तलाक के बाद Aishwarya Rajinikanth ने खरीदा आलीशान घर, पिता Rajinikanth को कराया विजिट

Hema Malini-Dharmendra ने फिर से की शादी, Sunny-Bobby पार्टी में नहीं हुए शामिल, सूत्र ने बताई वजह

Arti Singh 'विदाई' के दौरान फूट-फूटकर रोती आईं नजर, 'भाभी' Kashmera Shah से गले मिलकर हुईं विदा

Shivangi Joshi और Kushal Tandon ने अपनी सगाई की अफवाहों को किया खारिज, एक्टर ने लिखा- 'सोर्स है कौन'

Suhana Khan ने कहा- 'मैंने ब्रेकअप कर लिया', रूमर्ड BF Agastya की मां Shweta ने किया रिएक्ट

'Godrej Group' की स्टोरी: जानें कैसे एक वकील ने ब्रिटिशर्स से लड़कर खड़ी की 1.76 लाख करोड़ की कंपनी

Anushka Sharma ने Akaay के जन्म के बाद सीक्रेटली सेलिब्रेट किया बर्थडे, दिखा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

Mira Rajput ने पेस्टल लहंगा-कोर्सेट ब्लाउज में की रैंप-वॉक, नेटिजंस ने 'माचो वॉक' के लिए किया ट्रोल 

Sonali Bendre ने अपने को-स्टार्स के साथ डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हमसे पूछा भी नहीं..'

Orry ने Kajol की बेटी Nysa और Akshay Kumar के बेटे Aarav संग की पार्टी, एंजॉय करते दिखे स्टार किड्स

कौन हैं Pratibha Ranta? 23 वर्षीय एक्ट्रेस ने 'लापता लेडीज' के बाद अब 'हीरामंडी' में भी बिखेरा जलवा

कौन हैं 'लापता लेडीज' की 'फूल' उर्फ Nitanshi Goel? 16 साल की उम्र में है 10 मिलियन की फैन फॉलोइंग

फैशन इन्फ्लुएंसर Masoom Minawala ने की अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट, बताई डिलीवरी डेट

Sanjay Leela Bhansali ने अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी न कर पाने पर जताया दुख, कहा- 'मेरे पास कोई..'

Ankita Lokhande ने अस्पताल से पति Vicky Jain संग तस्वीरें कीं शेयर, नेटिजंस ने पूछा- 'मरीज कौन है?'

Abhishek Malhan ने Sonam Bajwa के शादीशुदा होने का किया दावा, कहा- 'मुझे पता चला वह मैरिड हैं'

Hema Malini-Dharmendra की 44वीं सालगिरह के जश्न की झलक आई सामने, एक-दूसरे को पहनाई वरमाला