Shah Rukh से Kareena तक: 14 बॉलीवुड कपल, जिन्होंने अपने बच्चों के लिए चुने अरेबिक और उर्दू नाम

यहां हम आपको उन स्टार किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम अरबी और उर्दू भाषा से लिए गए हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Shah Rukh से Kareena तक: 14 बॉलीवुड कपल, जिन्होंने अपने बच्चों के लिए चुने अरेबिक और उर्दू नाम

बॉलीवुड सितारों की पर्सनल लाइफ हमेशा ही चर्चा का विषय रही है। एक पब्लिक फिगर होने के नाते सितारों के बच्चे भी जाने-अनजाने सुर्खियों में आ ही जाते हैं। स्टार्स की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट से लेकर उनके बच्चों के जन्म लेने तक, हर छोटी से छोटी अपडेट पर मीडिया की पैनी नजर होती है। ऐसे में स्टार किड्स के नाम का भी एक अलग ही क्रेज होता है।

जहां कुछ सेलेब्स अपने बच्चों के नाम हिंदी और संस्कृत भाषा से चुनते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने बेबी के नाम उर्दू और अरबी भाषा से लिए हैं। यहां हम आपको ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने बच्चों के लिए उर्दू और अरबी नाम चुने हैं।

1. करीना कपूर खान और सैफ अली खान

kareena kapoor

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने साल 2012 में शादी रचाई थी। शादी के करीब 4 साल बाद उन्होंने 20 दिसंबर 2016 को अपने बड़े बेटे का वेलकम किया था, जिसका नाम उन्होंने तैमूर अली खान पटौदी रखा है। 'तैमूर' नाम अरबी से लिया गया है, जिसका अर्थ 'लोहा' होता है। इसके बाद कपल को 2021 में दूसरे बेटे का आशीर्वाद मिला, जिसका नाम उन्होंने 'जहांगीर' रखा है, उर्दू भाषा से लिया गया है।

2. अमृता सिंह और सैफ अली खान

saif ali khan

सैफ अली खान ने पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से की थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं। एक्स कपल ने 12 अगस्त 1995 को बेटी सारा अली खान और 5 मार्च 2001 को बेटे इब्राहिम अली खान का स्वागत किया था। इब्राहिम नाम अरबी भाषा से लिया गया है। इब्राहिम को 'कुरान' में 'अल्लाह के दूतों में से एक' माना जाता है।

3. इमरान हाशमी और परवीन शाहनी

imran hashmi

इमरान और परवीन ने 10 साल तक डेटिंग करने के बाद 14 दिसंबर 2006 को निकाह किया था। उन्होंने अपने पहले बच्चे का नाम अयान रखा है, जिसका अर्थ अरबी भाषा में 'ईश्वर का उपहार' होता है। 

4. ऋतिक रोशन और सुजैन खान

ritik roshan

बॉलीवुड के एक्स कपल ऋतिक रोशन और सुजैन खान दो बेटों ऋदान और ऋहान के पैरेंट्स हैं। जहां अरबी भाषा से लिए गए ऋहान का अर्थ 'ईश्वर का चुना हुआ' है, वहीं ऋदान का अर्थ 'बड़े दिल वाला व्यक्ति' है।

5. अमृता अरोड़ा और शकील लडक

amrita arora with family

अमृता अरोड़ा और उनके पति शकील लडक ने तीन अलग-अलग संस्कृतियों (ईसाई, इस्लाम और पंजाबी) का पालन करते हुए शादी की थी। बाद में, लवबर्ड्स ने अपने बच्चों के लिए दो खूबसूरत उर्दू नाम 'रयान' और 'अजान' चुने। दोनों के नाम के अर्थ की बात करें, तो रयान का अर्थ है 'स्वर्ग का द्वार' और अज़ान का अर्थ 'शक्तिशाली' है।

6. संजय दत्त और मान्यता दत्त

sanjay dutt kids

संजय दत्त ने मान्यता दत्त से 7 फरवरी 2008 को हिंदू रीति-रिवाजों से तीसरी बार शादी की थी। दोनों जुड़वा बच्चों शाहरान शाह (शाही) और इकरा के माता-पिता हैं। कपल ने अपने बच्चों के नाम अरबी और हिब्रू से लिए हैं। जहां शाहरान का अर्थ 'शाही शूरवीर', 'चंद्रमा जैसा', 'राजा' या 'योद्धा' है, वहीं उनकी बेटी इकरा के नाम का मतलब हिब्रू में 'शिक्षित करना' और अरबी में 'पढ़ना' होता है।

7. आमिर खान और किरण राव

aamir khan

आमिर खान ने निर्देशक-निर्माता किरण राव से दूसरी शादी की थी। एक्स कपल ने आईवीएफ-सरोगेसी के जरिए अपने बेटे आजाद राव खान का स्वागत किया था। वैसे तो आजाद का नाम आमिर के परदादा मौलाना आज़ाद के नाम पर रखा गया है, जो एक स्वतंत्रता सेनानी थे, लेकिन अर्थ की बात करें, तो उनके नाम का मतलब 'मुक्त' या 'स्वतंत्र' है। आलिया भट्ट से प्रियंका चोपड़ा तक: वे सेलेब्स जिन्होंने अपने पैरेंट्स के नाम पर रखे बच्चों के नाम

8. महेश भट्ट और सोनी राजदान

alia bhatt

फिल्म मेकर महेश भट्ट और सोनी राजदान ने अपनी बेटी आलिया भट्ट का नाम अरबी से लिया है, जिसका अर्थ 'उत्साहित या महान' होता है। वैसे, आलिया के नाम का मतलब उनकी पर्सनैलिटी से साफ जाहिर होता है। Alia-Ranbir से Anushka-Virat तक: 8 सेलेब कपल्स जिन्होंने अपनी बेटी के लिए चुने हिंदू नाम

9. शाहरुख खान और गौरी खान

srk with family

शाहरुख खान और गौरी खान तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के पैरेंट्स हैं। आर्यन का अर्थ है 'ताकत, योद्धा, कुलीन, राजा।' वहीं, सुहाना का अरबी में 'एक सितारे का नाम' होता है, वहीं अबराम हिंदू और इस्लामी दोनों नामों को मिलाकर बनाया गया है। 

10. इमरान खान और अवंतिका मलिक

imran khan with daughter

एक्स कपल इमरान और अवंतिका एक बेटी के माता-पिता हैं, जिसका नाम इमारा है। इमारा का मतलब 'मजबूत, दृढ़ और जिद्दी' होता है। 

11. माधुरी दीक्षित और डॉ श्रीराम नेने

madhuri dixit with family

'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की है। दोनों दो बेटों के पैरेंट्स हैं। कपल ने अपने दोनों बेटों के लिए आयरिश नाम चुने हैं। उनके बेटे रायन का अर्थ अरबी में 'स्वर्ग या स्वर्ग का द्वार' होता है। वहीं, अरिन का मतलब है 'पहाड़ की ताकत'।

12. अरशद वारसी और मारिया गोरेट्टी

arshad warsi

अरशद वारसी और मारिया गोरेट्टी ने फरवरी 1999 में क्रिश्चिन और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी की थी। कपल ने अपने बेटे का नाम ज़ेके जिदान रखा है, जिसका अरबी में अर्थ है 'शूटिंग स्टार'। वहीं उनकी बेटी का नाम 'जेन ज़ो' अफ्रीकी भाषा से लिया गया है, जिसका मतलब 'सुंदर' होता है।

13. मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान

malaika arora with son

1993 में शादी के बंधन में बंधे अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा भले ही अब अलग हो चुके हैं, लेकिन दोनों अभी भी अपने बेटे अरहान के को-पैरेंट हैं। अरहान अरेबिक नाम है, जिसका अर्थ 'शासक' है। 

14. लारा दत्ता और महेश भूपति

lara dutta

पूर्व 'मिस वर्ल्ड' लारा दत्त और उनके प्यारे पति महेश भूपति ने अपनी खूबसूरत बेटी का नाम रखने के लिए अरबी और हिब्रू भाषाओं से प्रेरणा ली है। उनकी बेटी का नाम सायरा है, जो 'सारा' शब्द का एक रूप है, जिसका अर्थ हिब्रू में 'राजकुमारी' और अरबी में 'पक्षी' होता है।

फिलहाल, इनमें से आपको किस स्टार किड का नाम सबसे ज्यादा अच्छा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.