बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी वाइफ किरण राव (Kiran Rao) आज यानी 28 दिसंबर 2020 को अपनी शादी की 15वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर अपनी पूरी फैमिली के साथ गुजरात में हैं। यहां वो फैमिली वेकेशन पर गए हैं और अब एक्टर यहीं पर फैमिली संग अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करेंगे। तो आइए आपको दिखाते हैं उनके फैमिली ट्रिप का वीडियो।
'एएनआई' की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान गुजरात के 'गिर नेशनल पार्क' में अपने परिवार के साथ तीन दिन की छुट्टियां बिताने के लिए पहुंचे हैं। 27 दिसंबर को उन्होंने अपनी फैमिली के साथ वाइल्ड लाइफ सफारी का लुत्फ उठाया। इस दौरान आमिर खान से मुलाकात करने के लिए कुछ फैंस भी वहां पहुंचे और आमिर ने वाइल्ड सफारी पर जाने से पहले सभी के साथ मुलाकात भी की। इस दौरान आमिर और किरण के साथ इरा, आजाद, इमरान और उनकी बेटी इमारा मलिक खान भी थे। मीडिया से बातचीत के दौरान आमिर ने गिर को 'खूबसूरत जगह' कहा। (ये भी पढ़ें: पति करण पटेल के बाद अंकिता भार्गव ने भी दिखाया बेटी मेहर का चेहरा, शेयर की फैमिली फोटो)
उन्होंने यह भी बताया कि, गिर में उनके लिए कैसा अनुभव रहा है और उन्होंने अपने प्रशंसकों से गिर राष्ट्रीय उद्यान में छुट्टी मनाने का आग्रह किया। उन्होंने ये भी बताया कि, उनके साथ उनका पूरा परिवार आया है और वे लगभग 50 लोग हैं। एक्टर के इस फैमिली ट्रिप का एक वीडियो सामने आया है, जिसे सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। यहां देखें उनके फैमिली ट्रिप का वीडियो।
इसके पहले, 26 दिसंबर 2020 को आमिर अपने बच्चों आजाद राव खान (Azad Rao Khan), इरा खान (Ira Khan) व भतीजे इमरान खान (Imran Khan) और उनकी बेटी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे। इस दौरान आमिर एक येलो हूडी, पैंट्स व ब्लैक शूज पहने नजर आए थे, वहीं एक्टर की वाइफ किरण कैजुअल लुक में दिखाई दी थीं। दोनों के लाडले बेटे आजाद ने इस दौरान ब्लू जैकेट और ग्रे पैंट्स के साथ मास्क लगाया हुआ था। यहां देखें इससे जुड़ी वीडियो, जो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की थी।
अब आइए एक नजर डाल लेते हैं आमिर और किरण की लव स्टोरी पर। आमिर खान ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि, "मैं किरण राव से पहली बार 'लगान' फिल्म की शूटिंग के वक्त मिला था। तब किरण बतौर सहायक निर्देशक उस फिल्म के लिए काम कर रही थी। उस समय हमारे बीच न तो कोई रिश्ता था और न ही हम दोस्त थे। वह मेरे लिए बाकी लोगों की तरह ही केवल यूनिट में काम करने वाली आम इंसान भर थी। मैं उनसे दूसरी बार उस वक्त मिला था, जब मेरा तलाक हो चुका था और मैं रीना दत्ता से अलग हो गया था।" (ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल पत्नी धनश्री के साथ दुबई में एंजॉय कर रहे हैं हनीमून, फोटोज में बेहद रोमांटिक दिखा कपल)
इंटरव्यू में आगे अपनी बात रखते हुए आमिर ने कहा था कि, ''तलाक के बाद उस बुरे वक्त में किरण का मेरे पास फोन आया था और मैंने उसके साथ करीब आधे घंटे तक फोन पर बात की थी। जब मैंने अपना फोन रखा तो मैंने मन में ही कहा था कि या अल्लाह! मैं जब उससे बातें करता हूं तो मुझे अंदर से खुशी मिलती है। उसने बातचीत के दौरान मुझे अपनी बातों से बहुत ही ज्यादा प्रभावित किया था।" (ये भी पढ़ें: सलमान खान ने भांजी आयत के साथ धूमधाम से मनाया अपना बर्थडे, देखें सेलिब्रेशन की फोटोज व वीडियोज)
ध्यान रहे कि, अभिनेता आमिर खान ने एक्ट्रेस रीना दत्ता से पहली शादी की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। आमिर और रीना के दो बच्चे हैं, जिनका नाम जुनैद खान और इरा खान है। बाद में आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी कर ली, और 2011 में सरोगेसी के जरिए किरण राव को ‘आजाद’ नाम का एक बेटा हुआ। जुनैद और ईरा अपने सौतेले भाई, आजाद के साथ एक सगे भाई बहनों जैसा ही संबंध रखते हैं, और परिवार में कोई नकारात्मक वाइब नहीं है। वे अपने पिता की दूसरी पत्नी, किरण राव के भी काफी करीब हैं।
फिलहाल, आमिर खान अपनी फैमिली के साथ अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर गुजरात में हैं। तो आपको आमिर के फैमिली ट्रिप का वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।