टीवी सीरियल ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) और अदिति शिरवाईकर मलिक (Aditi Shirwaikar Malik) ने अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ के 10 साल गुजारने के बाद अपनी पेरेंटहुड की फीलिंग को एक्सपीरियंस किया है। मां बनने के बाद अक्सर वह अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, अदिति ने अपने पति व बेबी संग एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने बताया है कि वो अपने हसबैंड के साथ मिलकर कैसे अपने बच्चे की देखभाल करती हैं।
पहले ये जान लीजिए कि, मोहित मलिक और अदिति शिरवाईकर मलिक ने अपने पहले बेटे की झलक 29 अप्रैल 2021 को सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके कैप्शन में कपल ने लिखा था, “डियर यूनिवर्स, इस ब्लेसिंग के लिए शुक्रिया। शुक्रिया इस आधी रात के रोने के लिए, जो इसके साथ आता है। हम वास्तव में अपनी इस खूबसूरत दुनिया में अपने लिटिल बेबी बॉय का स्वागत करते हुए खुद को लकी महसूस कर रहे हैं। वह यहां है और वो एक चमत्कार है। दो से तीन हुए। हमेशा खुश।”
(ये भी पढ़ें: अमृता सिंह ने बेटी सारा अली खान से क्या सीखा है? एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया जिक्र)
अब आपको दिखाते हैं वो पोस्ट। दरअसल, 23 जून 2021 को अदिति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में अदिति अपने पति मोहित को प्यार से देखती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही, मोहित अपने बेबी बॉय को कंधे पर रखे नजर आ रहे हैं।
इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “मदरहुड डायरीज, चैप्टर 4: एक साथ पेरेंटिंग। मैं हमेशा जानती थी कि, मेरा पार्टनर एक महान पेरेंट बनेगा और मेरे दिल ने कहा था कि, वो मुझसे भी बेहतर होगा। आप तभी यकीन करते हैं, जब आप देखते हैं, है न? और तभी जब पेरेंटिंग जर्नी की शुरुआत हुई, तब मेरी डिलीवरी और रिकवरी के दौरान, मैंने मोहित को मजबूती से खड़े होते हुए देखा, और मेरा मतलब स्लीपलेस रातें और डायपर बदलने और डकार लेने के बाद की फीडिंग के समय से है। वो उस समय ये सुनिश्चित करते थे कि, मैं रेस्ट कर सकूं, ताकि मैं रिकवर हो जाऊं और सच में वो इस जर्नी में मेरे पार्टनर रहे हैं, जो हम दोनों के लिए ही नई थी।”
(ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंट किश्वर मर्चेंट अपनी गोद भराई के लिए हैं एक्साइटेड, रस्म के लिए चूड़ा फ्लॉन्ट करती आईं नजर)
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “और मुझे लगता है कि, वो हिस्सा मुझे डिलीवरी के बाद आशावादी होना और पॉजिटिविटी देता है, क्योंकि मुझे पता है कि मेरे पास सारी जिम्मेदारियों को शेयर करने के लिए रॉक सॉलिड पार्टनर है। मुझे लगता है कि एकबीर के होने के बाद हम और ज्यादा क्लोज आ गए हैं, पहले से भी ज्यादा क्लोज। तो इसलिए अगर आप मुझसे पूछेंगे, तो मैं कहूंगी हां मैं हमेशा से जानती थी कि, मोहित एक फैबुलस पिता बनेंगे, लेकिन बतौर हसबैंड उन्होंने वास्तव में मुझे स्पीचलेस कर दिया। और इसलिए मैं बाकी सभी महिलाओं से कहती हूं, आपको सुपरवीमेन की तरह फील होगा, लेकिन हमेशा अपने पार्टनर की तरफ मुड़िये जब आपको उनकी जरूरत हो। एक बच्चा दो लोगों को क्लोज ले आता है, अगर आप जिम्मेदारियों, स्लीपलेस रातों, गंदे कपड़ों और सभी मेस को एक साथ शेयर कर लें, क्योंकि ये मेस एक हैप्पी मेस हो सकती है। #HappyMotherhood।”
फिलहाल, अदिति और मोहित मिलकर अपने बेटे की देखभाल कर रहे हैं। तो आपको एक्ट्रेस द्वारा शेयर किया गया एक्सपीरियंस कैसा लगा? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।