फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने फिल्मी अंदाज में की सनी कपूर संग शादी की अनाउंसमेंट

हाल ही में, फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने अपने मंगेतर सनी कपूर के साथ शादी की अनाउंसमेंट करते हुए फिल्मी स्टाइल में स्वीट नोट के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने फिल्मी अंदाज में की सनी कपूर संग शादी की अनाउंसमेंट

'द लंचबॉक्स', 'मसान' और 'पगलेट' जैसी फिल्मों की मशहूर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा (Guneet Monga) दिसंबर 2022 में अपने मंगेतर सनी कपूर (Sunny Kapoor) से शादी करने वाली हैं। हालांकि, शादी से पहले गुनीत ने एक प्यारा सा नोट लिखा है और बताया है कि शाहरुख खान और काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने कैसे उन्हें बर्बाद कर दिया और वह 39 की उम्र तक अपने 'राज' का इंतजार करती रहीं।

guneet monga

गुनीत मोंगा ने अपने मंगेतर सनी के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें पिंक कलर के सूट में गुनीत काफी प्यारी लग रही हैं। वहीं, सनी व्हाइट कलर के बंदगला कुर्ते में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। एक-दूसरे के साथ होने की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। हालांकि, गुनीत का लिखा गया कैप्शन काफी खास है, जो चर्चा का विषय बन गया है। 

guneet monga

दरअसल, गुनीत ने इस फोटो के साथ 'डीडीएलजे' स्टाइल में अपनी शादी की अनाउंसमेंट करते हुए एक प्यारा नोट लिखा और फिल्म के अंदाज में ही अपनी लव स्टोरी व 39 की उम्र में सनी से शादी करने के फैसले तक की जर्नी के बारे में बताया। गुनीत ने लिखा, ''डीडीएलजे ने मुझे बर्बाद कर दिया। 90 के दशक में बड़ी होने वाली हर लड़की की तरह, मैं भी 18 साल की उम्र से अपने 'राज' की लगातार तलाश कर रही हूं। मैं जिस किसी को भी डेट करती हूं, मैं अपने दोस्तों के पास दौड़कर उन्हें बताती हूं कि मुझे अपना साथी मिल गया। कुछ ने मुझे प्यार भी किया, लेकिन ज्यादातर ने मुझसे कहा, 'गुनीत कृपया अपना समय लें', लेकिन मैं कभी भी अपना समय नहीं लेना चाहती थी, मैं पहले दिन से रिश्ते के लिए सीरियस होने के लिए तैयार थी।''

guneet

guneet

39 साल की उम्र में शादी करने के फैसले पर गुनीत ने लिखा, ''हर बार परिवार के किसी बड़े सदस्य ने मुझसे पूछा, 'बेटा शादी नहीं की', तो मैं जवाब देती, 'कोई ढूंढ़ दो, कल करूंगी' और उनके पास कोई जवाब नहीं होता था। वो कहते थे, 'बेटा हम कहां से ढूंढ़ें... तुम तो फिल्म इंडस्ट्री में हो ना'। इसमें मेरी भी गलती है, क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो, मैंने अपने शरीर, अपनी बुद्धि, अपने बात करने के तरीके, अपनी शिक्षा, अपने मध्यवर्गीय जीवन और यहां तक कि अपनी नौकरी की पोजिशन की वजह से किसी को मेरे लिए परफेक्ट मैच ढूंढना मुश्किल कर दिया है।''

guneet

उन्होंने 'डीडीएलजे' के एपिक सीन 'द ट्रेन सीन' का भी जिक्र किया। उन्होंने अपने नोट में लिखा, ''मैंने भी आखिरी यूरो ट्रेन को मिस करने की कोशिश की है, लेकिन वहां पर दरवाजे अपने आप बंद होते हैं और कोई भी तुम्हें अंदर खींचने के लिए अपना हाथ नहीं रखता है! हाथ कट जाएंगे बहन!'' हालांकि, उनकी लाइफ में भी उनके रियल लाइफ राज की एंट्री हुई, जिस का जिक्र करते हुए फिल्म मेकर ने लिखा, ''और जब मेरी लाइफ में भी रियल हीरो की एंट्री हुई। मैं सोच में थी कि क्या तुम सच में मुझे प्यार करते हो? क्या आप अपना शेष जीवन मेरे साथ बिताना चाहते हैं?''

guneet

उन्होंने अपनी शादी की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, ''आज हमारे रोका को एक साल हो गया है और अब हम अपनी शादी की उलटी गिनती कर रहे हैं, जो अब से ठीक सात दिन बाद है। जैसा कि सुनने में क्लिच लगता है, जब समय सही होता है, ब्रह्मांड इसे घटित करता है। मुझे मेरा 'राज' मिल गया है! बड़े-बड़े देशो में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं।''

guneet

जानकारी के लिए बता दें कि गुनीत और सनी दोनों पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। कपल ने अपने घर पर एक अंतरंग सगाई समारोह की मेजबानी की थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। गुनीत ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने सनी की दादी के लिए शादी करने का नाटक किया था। इसके पीछे क्या वजह थी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

gunnet

गुनीत मोंगा के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह अपने प्रोडक्शन हाउस 'सिख एंटरटेनमेंट' की संस्थापक हैं और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर - पार्ट 1' और पार्ट 2, 'पेडलर्स', 'द लंचबॉक्स', 'मसान', 'जुबान' और 'पगलेट' जैसी फिल्मों से जुड़ी रही हैं।

guneet monga

फिलहाल, हमें कपल की शादी का इंतजार है, तो गुनीत के इस फिल्मी नोट पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.