नागार्जुन से नागा चैतन्य तक, अक्किनेनी खानदान के इन मेंबर्स की टूट चुकी है शादी

इस स्टोरी में हम आपको अक्किनेनी खानदान के उन मेंबर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शादी टूट चुकी है।

img

By Vidushi Gupta Last Updated:

नागार्जुन से नागा चैतन्य तक, अक्किनेनी खानदान के इन मेंबर्स की टूट चुकी है शादी

तलाक सबसे दर्दनाक चीजों में से एक है। जिस व्यक्ति के साथ आपने इतना समय बिताया हो, उसके साथ रास्ते अलग कर लेना दिल तोड़ कर रख देता है। हालांकि, कुछ रिश्तों को खत्म होना जरूरी होता है, क्योंकि वो समय की कसौटी पर खरे नहीं उतर पाते हैं। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली परिवारों में से एक अक्किनेनी परिवार में अब तक कई सारी शादियां टूट चुकी हैं। आइए आपको बताते हैं इस बारे में।

akkineni family

अक्किनेनी नागेश्वर राव, जिन्हें ANR के रूप में जाना जाता है, वो तेलुगू फिल्म जगत के सबसे मजबूत स्तंभ में से एक थे। बतौर एक एक्टर और प्रोड्यूसर उन्होंने अपने 75 साल के लंबे करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने अपने बच्चों के लिए अपनी विरासत पीछे छोड़ दी और इनमें से एक अक्किनेनी नागार्जुन ने फिल्म जगत में अपने लिए खुद की एक जगह बनाई है। नागार्जुन और उनके बच्चों नागा चैतन्य व अखिल अक्किनेनी की प्रोफेशनल लाइफ में सफलता के बावजूद, इन सभी की शादीशुदा जिंदगी परेशानियों से भरी रही हैं। जैसा कि, हाल ही में साउथ इंडियन सुपरस्टार नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु से अपने तलाक की घोषणा की, तो आइए आपको अक्किनेनी खानदान के उन मेम्बर्स के बारे में बताते हैं, जिनकी शादी टूट चुकी है।

(ये भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय ने कहा था- 'लोगों को लगता है मेरे पास आराध्या की परवरिश करने के लिए कई लोग होंगे')

1. अक्किनेनी नागार्जुन की लक्ष्मी दग्गुबाती से फेल मैरिज

akkineni nagarjun and lakshmi daggubati

नागार्जुन ने फेमस तेलुगू प्रोड्यूसर डॉक्टर डी. रामानायडू की बेटी लक्ष्मी दग्गुबाती से शादी की थी। उनकी लक्ष्मी दग्गुबाती से शादी फैमिली ने तय करवाई थी और नागार्जुन ने हीरो बनने से पहले साल 1984 में लक्ष्मी के साथ शादी की थी। उनके पेरेंट्स नागेश्वर राव और रामानायडू दग्गुबाती बेस्ट फ्रेंड्स थे और दोनों ने अपनी दोस्ती को अगले लेवल पर पहुंचाने का फैसला किया था। साल 1986 में नागार्जुन और लक्ष्मी को बेटा हुआ था, जिसका नाम नागा चैतन्य था। हालांकि, उनके रिलेशनशिप में एक खराब दौर आना शुरू हो गया और दोनों ने 6 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद साल 1990 में अलग होने का फैसला किया।

akkineni nagarjun and lakshmi daggubati

80 के दशक में नागार्जुन ने अमाला अक्किनेनी (उस दौरान मुखर्जी) के साथ कई फिल्मों में काम किया। हालांकि, वो ये नहीं जानते थे कि, उन्हें अमाला में अपना प्यार मिल जाएगा और वो उनके साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी के सफ़र को फिर से शुरू करेंगे। धीरे-धीरे कपल को एक-दूसरे से प्यार हो गया और वो उनकी वर्क ट्रिप थी, जब नागार्जुन ने अमाला को शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों की 1992 में शादी हो गई और उन्हें एक बेटे अखिल अक्किनेनी का साल 1994 में आशीर्वाद मिला। उन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि, अखिल और चैतन्य को कभी ये एहसास न हो कि, वो एक-दूसरे के सौतेले भाई हैं।

(ये भी पढ़ें: जब एमएस धोनी की बेटी जीवा गुलाबी साड़ी पहने आई थीं नजर, प्यारी स्माइल ने चुरा लिए थे लोगों के दिल)

2. सुमंथ कुमार यारलागड्डा की कीर्ति रेड्डी से फेल मैरिज

Sumanth Yarlagadda's failed marriage with Keerthi Reddy

अक्किनेनी नागार्जुन के भतीजे सुमंथ कुमार यारलागड्डा ने पूर्व एक्ट्रेस कीर्ति रेड्डी से अगस्त 2004 में शादी की थी। कीर्ति ने साल 2000 में अभिषेक बच्चन के अपोजिट की गई फिल्म ‘तेरा जादू चल गया’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद कीर्ति ने अर्जुन रामपाल, सुनील शेट्टी और आफताब शिवदासनी के साथ फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ में काम किया था। उन्होंने अनिल कपूर और शिल्पा शेट्टी के साथ ‘बधाई हो बधाई’ में भी काम किया है। हालांकि, अपनी शादी के दो साल बाद सुमंथ और कीर्ति ने इसे साल 2006 में तोड़ दिया था।

Sumanth Yarlagadda's failed marriage with Keerthi Reddy

हालांकि, अपने तलाक के बाद भी सुमंथ और कीर्ति रेड्डी के रिश्ते अच्छे हैं और दोनों की एक-दूसरे के लिए दिल में कोई सख्त फीलिंग्स नहीं हैं। ‘डीएनए’ की एक रिपोर्ट में सुमंथ ने कहा था, “हम शादी के एक साल बाद अलग हो गए थे। हम दो अलग-अलग आत्माएं हैं और उसी साल हमें ये पता चला कि, हम लंबे समय के लिए एक साथ नहीं रह सकते। तो म्युचुअल सहमति से हमने तलाक ले लिया।” सुमंथ के साथ अपनी फेल हुई शादी के बाद, कीर्ति रेड्डी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं और उन्होंने दूसरी बार एक NRI डॉक्टर कार्तिक N से शादी की और यूएस में सेटल हो गईं। कार्तिक लाइमलाइट से दूर रहते हैं और अपनी शादी के बाद कीर्ति एक समर्पित होममेकर और दो बच्चों की मां बन गई हैं। वहीं, दूसरी तरफ सुमंथ के वेडिंग कार्ड की तस्वीर वायरल हो गई थी। अफवाहें जोरों पर थीं कि, वो किसी पवित्रा नाम की लड़की से शादी करने जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इन सभी अफवाहों को ख़ारिज कर दिया था और कहा था कि, वो शादी नहीं करने जा रहे हैं।

(ये भी पढ़ें: गौरी खान के भाई ने शाहरुख को दी थी बंदूक से धमकी, उनकी मां ने भी की थी अलग करने की कोशिश)

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, “हेलो सभी लोग, ऐसी अफवाहें हैं कि, मेरी फिर से शादी हो रही है। मैं इस बारे में आप सभी को साफ कर देना चाहता हूं। मेरी अगली फिल्म दोबारा शादी करने और तलाक के बारे में हैं। तेलुगू में इस कांसेप्ट के साथ ऐसी पहली फिल्म बनी है। मूवी की शूटिंग के दौरान मेरे नाम से छपा हुआ एक शादी का कार्ड बाहर आ गया था। जिस वजह से ये गलतफहमियां हुई हैं।”

3. सुप्रिया यारलागड्डा की फेल इंटरकास्ट मैरिज

Supriya Yarlagadda

सुमंथ कुमार यारलागड्डा की बहन सुप्रिया यारलागड्डा, जो अक्किनेनी नागेश्वर राव की परपोती हैं, उनकी शादी दिवंगत साउथ इंडियन एक्टर चरण रेड्डी से हुई थी। चरण ने बतौर एक्टर विक्रम के कुमार और राज कुमार के डायरेक्शन में साल 2001 में बनी फिल्म ‘इश्तम’ में काम किया था। सुप्रिया की उनसे अंतरजातीय शादी परिवार की सहमति से हुई थी। हालांकि, दोनों के बीच चीजें सही नहीं चलीं और एक्ट्रेस ने अपने पति से रास्ते अलग कर लिए। हालांकि, वो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं, लेकिन वो सिंगल होकर खुश हैं। वहीं, दूसरी तरफ चरण रेड्डी की साल 2012 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

4. अखिल अक्किनेनी की श्रेया भूपाल से टूट गई थी सगाई

akhil akkineni and shriya bhupal

अक्किनेनी नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी, डिज़ाइनर श्रेया भूपाल के साथ खुशहाल रिलेशनशिप में थे। यही नहीं, दोनों साल 2017 में इटली में एक बड़ी शादी भी करने वाले थे। जानकारी के लिए बता दें कि, श्रेया और अखिल ने अपनी सगाई से पहले एक-दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया था। हालांकि, इस सगाई को अक्किनेनी और रेड्डी परिवार (श्रेया GVK रेड्डी की परपोती हैं) ने तोड़ दिया था। अफवाहें थीं कि, फैमिली ने अपने सभी मेहमानों को अपने रिजर्वेशन और टिकट कैंसिल करने के लिए कह दिया था।  

akhil akkineni and shriya bhupal

श्रेया ने अब रेसिंग चैंपियन और हेल्थ केयर बिजनेसमैन अनिंदित रेड्डी से शादी की है। वहीं, दूसरी तरफ अखिल सिंगल हैं और टॉलीवुड में अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। हालांकि, दोनों की शादी टूटने की वजह सिर्फ उनके परिवारों को ही पता थी, लेकिन फैमिली के एक करीबी सूत्र ने इसके बारे में जानकारी दी थी। अक्किनेनी परिवार के एक क्लोज मेंबर ने बताया था, “दोनों की हैदराबाद एयरपोर्ट पर बहुत बड़ी लड़ाई हुई थी। शुरुआत में हमें लगा कि, ये दो प्रेमियों के बीच होने वाली आम लड़ाई है, लेकिन चीजें उसके बाद से दोनों के बीच में सेम नहीं थीं।”

5. नागा चैतन्य की सामंथा रुथ प्रभु से फेल मैरिज

naga chaitanya and samantha ruth prabhu

अपनी डेब्यू फिल्म ‘ये माया चेसावे’ की शूटिंग के दौरान सामंथा की अपने सोलमेट नागा चैतन्य से मुलाकात हुई थी, जिन्होंने उनके अपोजिट इस फिल्म में लीड रोल निभाया था। हालांकि, साल 2014 में अपनी एक अन्य फिल्म ‘ऑटोनगर सूर्या’ की शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। वो साल 2015 था, जब चैतन्य के पिता नागार्जुन ने एक्सेप्ट किया था कि, उनके बेटे को उनकी सोलमेट मिल गई है। मल्टीप्लेक्स से शादियों तक, कपल कई इवेंट्स में एक साथ दिखाई देता था। आखिकार साल 2016 में सामंथा ने क़ुबूल किया था कि, वो एक्टर को डेट कर रही थीं।

naga chaitanya and samantha ruth prabhu

29 जनवरी 2017 को नागा चैतन्य और सामंथा अक्किनेनी ने हैदराबाद के N-कन्वेंशन सेंटर में अपनी रिंग्स एक-दूसरे को पहनाई थीं। उनके डिज़ाइनर क्रेशा बजाज के आईवरी कलर के लहंगे ने उस दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थीं, क्योंकि इसमें ‘ChaySam’ की लव स्टोरी उकेरी गई थी। उन्होंने इसके साथ खूबसूरत ऑफ-शोल्डर ब्लाउज पेयर किया था।

naga chaitanya and samantha ruth prabhu

naga chaitanya and samantha ruth prabhu

चैतन्य और सामंथा ने 6-7 अक्टूबर 2017 को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थीं। दोनों ने पहले दिन साउथ इंडियन परंपराओं को फॉलो किया था और इसके अगले दिन उन्होंने क्रिश्चियन स्टाइल में शादी की थी। ‘फ्री प्रेस जर्नल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टनिंग कपल ने अपनी शादी में करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किये थे, जिसमें 150 मेहमान शामिल हुए थे। दोनों ने अपने स्पेशल मेहमानों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट्स बुक की थीं, जिनमें महेश बाबू, प्रभास, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन और राम चरण समेत कुछ अन्य स्टार्स शामिल थे।

naga chaitanya and samantha ruth prabhu

naga chaitanya and samantha ruth prabhu

अपनी सपनों जैसी शादी के बाद दोनों एक-दूसरे पर अक्सर प्यार बरसाते नजर आते थे। अपनी तीसरी एनिवर्सरी पर सामंथा ने चैतन्य के कजिन राणा डग्गुबती की शादी से एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी। एक-दूसरे की बाहों में बाहें डाले ये कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था। इसके साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था, “आप मेरे व्यक्ति हैं और मैं आपकी हूं, हम किसी भी दरवाजे पर जाएं, हम उसे साथ में ही खोलेंगे। हैप्पी एनिवर्सरी हसबैंड @chayakkineni।”

naga chaitanya and samantha ruth prabhu

करीब साढ़े तीन साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद, सामंथा और चैतन्य की शादी में परेशानी की खबर सुर्ख़ियों में तब आने लगी, जब ‘फैमिली मैन 2’ की एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से अपना सरनेम ‘अक्किनेनी’ हटा लिया था। यही नहीं, सामंथा की अपने ससुर अक्किनेनी नागार्जुन के 62वें बर्थडे पर नामौजूदगी को भी लोगों ने नोटिस किया और ये सारी चीजें दोनों के रिश्ते में अनबन की ओर इशारा कर रही थीं।

naga chaitanya and samantha ruth prabhu

2 अक्टूबर 2021 नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभू ने अपने-अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक नोट के जरिए अपने अलग होने की जानकारी दी थी। शेयर किए गए नोट में उन्होंने लिखा था, ''हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए, काफी सोचने और समझने के बाद मैंने और सैम ने बतौर पति-पत्नी अलग होने का फैसला किया है। हम अपनी एक दशक की दोस्ती होने के लिए भाग्यशाली हैं, जो हमारे रिश्ते का मूल था और हम मानते हैं कि, ये हमेशा हमारे बीच का स्पेशल बॉन्ड बनाए रखेगी। हम अपने फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से हमारे इस मुश्किल समय में हमें सपोर्ट करने और हमें आगे बढ़ने के लिए निजता प्रदान करने की रिक्वेस्ट करते हैं। आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा कर रहा हूं।''

naga chaitanya and samantha ruth prabhu

फिलहाल, ये बात तो साफ है कि, अक्किनेनी परिवार का तलाक से पुराना नाता है। तो आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.