एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) काफी व्यस्तता भरा जीवन जीती हैं। आलिया के पास हर वक्त कोई न कोई फिल्म प्रोजेक्ट होता ही है। इन दिनों वो अपनी कई सारी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन इन सबके बीच वो कभी भी अपनी दोस्तों के लिए वक्त निकालना नहीं भूलती हैं। चाहे उनके साथ ट्रिप पर मस्ती करनी हो, या फिर किसी की शादी, आलिया इनमें से कुछ भी मिस नहीं करती हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस को उनकी सबसे अच्छी दोस्त मेघना गोयल की शादी में ठुमके लगाते देखा गया। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
आलिया भट्ट एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ दमदार पर्सनैलिटी भी हैं। वो अक्सर अपने दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती करती दिखाई देती हैं। आलिया अपनी गर्ल गैंग के साथ काफी करीबी रिश्ता शेयर करती हैं। वो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी गर्ल गैंग के साथ बिताए गए प्यार भरे पलों को शेयर करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही आलिया को उनकी दोस्त अनुष्का रंजन की शादी के फंक्शन में देखा गया था, जहां उन्होंने जमकर मस्ती की थी।
21 दिसंबर 2021 को आलिया भट्ट ने अपनी स्कूल की दोस्त मेघना गोयल की शादी में शिरकत की और अपने दोस्तों के साथ जस्टिन बीबर के गानों पर डांस किया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी दोस्त की शादी की कई झलकियां शेयर कीं। आलिया भट्ट ने इस मौके के लिए सिल्वर शिमरी आउटफिट पहना था और इसे सिल्वर ज्वेलरी के साथ पेयर किया था। शुरुआत में, उन्होंने अपने बालों को पीछे बांधा लेकिन डांस करते हुए उन्होंने इसे खोल दिया था। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में आलिया ने नवविवाहित जोड़े की एक प्यारी सी तस्वीर साझा की।
(ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने अपनी गर्ल गैंग के साथ एंजॉय की बैचलरेट पार्टी, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें)
आलिया और उनके दोस्तों ने जस्टिन बीबर के 'पीचिस और बेबी' गानों पर डांस किया। आलिया के अलावा, आकांक्षा रंजन कपूर, अनुष्का रंजन, तान्या साह गुप्ता, देविका आडवाणी, रिया चटर्जी, कृपा मेहता और दिशा खतवानी भी समारोह का हिस्सा थीं। आलिया ने दोस्तों के साथ मुस्कुराते हुए कई पोज दिए। एक फोटो में वो फ्लावर पॉट पकड़े नजर आ रही हैं।
आलिया, हल्दी और मेहंदी सेरेमनी सहित प्री-वेडिंग फेस्टिवल का भी हिस्सा थीं। पिछले हफ्ते, आलिया ने मेघना की बैचलरेट पार्टी में भी शिरकत की थी। यह एक बगीचे में हुई थी, जहां एक तम्बू जैसी लकड़ी की किस्त को एक साथ बांधा गया और उस जगह को रोशनी से सजाया गया था। एक बड़े डाइनिंग टेबल की ओर जाने वाले रास्ते में कालीन बिछाए गए थे। आलिया और उनके दोस्तों ने शाहरुख खान की फिल्म 'यस बॉस' से 'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं' गाने पर डांस किया था।
आलिया भट्ट की दोस्त देविका ने पूल पार्टी की दो तस्वीरें भी साझा की थीं, जिसमें एक्ट्रेस होने वाली दुल्हन और देविका के साथ स्विमिंग पूल में पोज देती नजर आई थीं। इसके लिए आलिया ने पर्पल कलर की बिकिनी पहनी थी और अपने बालों को बन में बांध लिया था।
(ये भी पढ़ें- क्या मौनी रॉय गोवा में मना रही थीं अपनी बैचलरेट पार्टी? दोस्तों के साथ वायरल तस्वीरों में मिला संकेत)
कुछ समय पहले, आलिया अपनी फिल्मों 'ब्रह्मास्त्र' और 'आरआरआर' के प्रमोशन के लिए हैदराबाद और दिल्ली गई थीं। एसएस राजामौली द्वारा उनकी एक्शन ड्रामा फिल्म 'आरआरआर' में आलिया के अलावा, राम चरण, जूनियर एनटीआर और अजय देवगन भी हैं। वहीं, अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया के साथ रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी हैं। 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिलहाल, हमें आलिया भट्ट और उनकी दोस्तों की ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं। तो, आपको एक्ट्रेस का ये लुक कैसा लगा? हमें कमेंट में अवश्य बताएं।