Amitabh Bachchan का मौत से कई बार हुआ है सामना, एक बार तो डॉक्टर्स ने भी दे दिया था जवाब

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक बार नहीं कई बार मौत को चकमा दिया है। एक बार तो डॉक्टर्स भी जवाब दे चुके थे। आइए आपको कुछ ऐसी ही घटनाओं के बारे में बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Amitabh Bachchan का मौत से कई बार हुआ है सामना, एक बार तो डॉक्टर्स ने भी दे दिया था जवाब

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 80 साल के हैं, लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर भी वह लगातार काम कर रहे हैं, जो हर किसी के लिए एक प्रेरणा है। अपने इतने सालों के करियर में अमिताभ बच्चन को कई बार गंभीर चोटें लगीं, बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और ठीक होकर फिर से शूटिंग शुरू कर दी। हालांकि, साल 2005 में अमिताभ बच्चन की एक बीमारी ने उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया था। ऐसे में उनके फैंस ने उनके लिए खूब प्रार्थना की थी, जिसकी बदौलत एक्टर मौत के मुंह से वापस आने में कामयाब रहे थे।

जब 'कुली' की शूटिंग के वक्त गंभीर रूप से घायल हुए थे अमिताभ 

1982 में फिल्म 'कुली' के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ हुई घातक इंजरी के बारे में तो सब जानते ही हैं कि कैसे पुनीत इस्सर के साथ एक एक्शन सीक्वेंस को शूट करते वक्त बिग बी के पेट की झिल्ली और छोटी आंत फट गई थी, जिसके बाद उन्हें पेट में दर्द की शिकायत हुई। करीब दो महीनों तक उनका अस्पताल में इलाज चला था। इस दौरान, पूरे देशभर में प्रार्थनाओं का दौर चल रहा था और शायद यह फैंस का प्यार और उनकी दुवाओं का ही असर था कि अमिताभ मौत से जंग जीतने में कामयाब हुए थे।

amitabh bachchan

2005 में एक बार फिर हुआ अमिताभ बच्चन की छोटी आंत का ऑपरेशन 

'कुली' के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ जो घटना हुई थी, इसकी वजह से अमिताभ बच्चन एक बार फिर मरते-मरते बचे थे। बात साल 2005 की है, जब पेट दर्द की शिकायत के चलते अमिताभ बच्चन की छोटी आंत के एक हिस्से की सर्जरी की गई थी। बताया जाता है कि बिग बी की छोटी आंत की कोशिकाएं कमजोर हो गई थीं, जिसकी वजह से उनके पेट पर सूजन आ जाती थी। जब अमिताभ बच्चन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था, उस समय जया बच्चन का हो गया था ये हाल, पढ़ें पूरी खबर

जैसे ही बिग बी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई, वैसे ही मीडिया में तमाम तरह की गलत अटकलें लगाई जाने लगीं, जिन्हें खुद बिग बी ने स्पष्ट किया था। उन्होंने ऑपरेशन वाले दिन अस्पताल से करीब एक घंटे फोन पर बात की और अपने स्वास्थ्य को लेकर चल रही सभी अटकलों को स्पष्ट किया था। उन्होंने कहा था, "मैं ठीक हूं और घबराने की कोई बात नहीं है। मुझे यह छोटी-सी बीमारी हो गई थी। बस इतना ही है। देश में और भी महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है, तो इसके बारे में ज्यादा हो-हल्ला मचाने की जरूरत नहीं है।''

amitabh bachchan

बाद में इस बारे में अभिषेक बच्चन ने कहा था, "वह अस्पताल के बिस्तर से आपसे तेज दर्द में बात कर रहे थे।'' गौरतलब है कि उस बीमारी की वजह से उनकी आंत की सर्जरी की गई थी, जिसकी वजह से वह करीब एक महीने तक हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे। अमिताभ बच्चन के विवाद: कभी कहा गया लालची, तो कभी लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

'कांटे' की शूटिंग के दौरान अमिताभ को हुई थी पीठ और दांत दर्द की शिकायत

अमिताभ बच्चन को एक रियल वर्कहॉलिक के रूप में जाना जाता है और उन्होंने हर बार यह साबित किया है कि वह अपने काम के प्रति कितने समर्पित हैं। दरअसल, एक बार जब वह लॉस एंजेलिस में संजय गुप्ता की फिल्म 'कांटे' की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें गंभीर पीठ दर्द और एक दांत में दर्द महसूस होता था। हालांकि, इतने दर्द में होने के बावजूद, उन्होंने न केवल दर्द को झेला बल्कि एक्शन सीन्स को शूट भी किया, ताकि फिल्म की शूटिंग में किसी तरह की बाधा न आए। 

amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन की जिंदगी में ऐसे कई मौके आए हैं, जब वह बहुत दर्द और तकलीफ में थे, लेकिन फिर भी उन्होंने कोई शिकायत नहीं की और अपने काम को पूरी लगन व शिद्दत से पूरा किया। तभी तो, बिग बी हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार्स में एक अलग पहचान रखते हैं। लोग यूं ही नहीं उन्हें 'मुकद्दर का सिकंदर' और 'शहंशाह' कहते हैं।

खैर, अपने अब तक के करियर में अमिताभ बच्चन ने यह साबित किया है कि उम्र उनके लिए महज एक नंबर है, जो उनकी काम करने की गति को प्रभावित नहीं कर सकती है। तो इस पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.