दिग्गज फिल्ममेकर-डायरेक्टर बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी दिवंगत मोना शौरी की बेटी अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) एक सोशल बटरफ्लाई हैं। फैशन स्टेटमेंट में खुद की शानदार तस्वीरें साझा करने से लेकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ यादगार तस्वीरें शेयर करने तक, अंशुला कभी भी लाखों दिलों को जीतने का मौका नहीं छोड़ती हैं।
कथित तौर पर वह स्क्रीन राइटर रोहन ठक्कर को डेट कर रही हैं। जब से दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाया है, तब से वे कपल गोल्स देने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। एक बार फिर दोनों को अपने दोस्त की शादी देखा गया।
15 अप्रैल 2023 को हमने अंशुला कपूर के साथ उनके बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर की एक खूबसूरत तस्वीर देखी, जब वे एक करीबी दोस्त की शादी में शामिल हुए थे। तस्वीर में अंशुला और रोहन दोनों दुल्हन के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने बीच में बैठी हुई दुल्हन का हाथ पकड़ा हुआ है।
तस्वीर ने उनकी खुशी और बॉन्डिंग के बारे में बहुत कुछ बताया। जहां अंशुला ट्रेडिशनल आउटफिट में ब्राइड्समेड्स बनी थीं, तो उनके बॉयफ्रेंड रोहन ने गोल्डन कलर की पैंट के साथ ग्रीन कलर की शेरवानी का चुनाव किया था।
अपनी सहेली की शादी के लिए अंशुला रानी पिंक कलर की लहंगा-चोली में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें एक लेयर्ड स्कर्ट, एक हैवी एम्बेलिश्ड चोली और हेमलाइन पर टैसल्स से सजा मैचिंग दुपट्टा शामिल था। उन्होंने अपने लुक को कुंदन ज्वेलरी के साथ जोड़ा था, जिसमें कई कीमती रत्न जड़े हुए थे।
उनकी ज्वेलरी में एक चौड़ा नेकपीस, मैचिंग झुमके, सोने की चूड़ियां और एक स्टेटमेंट रिंग शामिल थी। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने बटुआ पर्स भी कैरी किया था। इसके अलावा, हाईलाइट किए हुए गाल, ग्लॉसी लिप्स, ग्लिटरी आईशैडो और वेवी ओपन ट्रेसेस ने उनके लुक में चार-चांद लगा दिए थे।
इससे पहले, 11 दिसंबर 2022 को अंशुला ने अपने रिश्ते को इंस्टा-ऑफिशियल बनाने के लिए रोहन के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की थी। मुंबई में लोकप्रिय बैंड 'मरून 5' के एक म्यूजिक इवेंट में भाग लेने के बाद ये फोटो क्लिक की गई थी। फोटो में दोनों एक-दूसरे की आंखों में पूरी तरह खोए हुए नजर आ रहे थे। अंशुला एक सफेद-कॉर्सेट टॉप में शानदार पिंक कलर की लाउंज पैंट के साथ शानदार लग रही थीं। दूसरी ओर, रोहन ने आइवरी कलर वाले पैंट के साथ एक नेवी-ब्लू टी-शर्ट का चयन किया था।
अंशुला कपूर ने BF रोहन ठक्कर के साथ रिलेशनशिप एनिवर्सरी पर रोमांटिक फोटो की थी शेयर, देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, अंशुला और रोहन की लेटेस्ट फोटो आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।