आशा भोसले ने दीदी लता मंगेशकर संग शेयर की पुरानी तस्वीर, याद किए 'बचपन के दिन'

'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर के निधन के बाद उनकी बहन व गायिका आशा भोसले ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके बचपन की याद बसी हुई है। आइए आपको दिखाते हैं वो तस्वीर।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

आशा भोसले ने दीदी लता मंगेशकर संग शेयर की पुरानी तस्वीर, याद किए 'बचपन के दिन'

‘सुरों की रानी’ और ‘स्वर कोकिला’ कही जाने वालीं सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी। लता मंगेशकर को पूरा देश नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। इस बीच उनकी बहन आशा भोसले (Asha Bhosale) ने अपनी दिवंगत दीदी लता संग एक फोटो शेयर करते हुए अपने बचपन को याद किया है। आइए आपको दिखाते हैं वो तस्वीर।

Asha Bhosale with her Didi Lata Mangeshkar

पहले ये जान लीजिए कि, कोरोना वायरस से पीड़ित लता मंगेशकर पिछले 27 दिनों से मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट थीं। शुरुआत में उनकी तबीयत ठीक थी, लेकिन बीते कुछ दिनों में उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी और वह वेंटिलेटर पर थीं। 6 फरवरी 2022 को वह मनहूस दिन था, जब लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

(ये भी पढ़ें- जब लता मंगेशकर अपने पहले स्टेज शो में पिता दीनानाथ की गोद में ही लगी थीं सोने, सुनाया था किस्सा)

Lata Mangeshkar

अपनी दीदी लता मंगेशकर के निधन के बाद आशा भोसले ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की। ये फोटो आशा और लता के बचपन की है। इसमें लता जी जमीन पर बैठी हैं, जबकि आशा भोसले कुर्सी पर बैठी हैं।

Asha Bhosale and Lata Mangeshkar

आशा जी ने इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में अपने गाने के जरिए अपने बचपन को याद किया है। उन्होंने लिखा है, “बचपन के दिन भी क्या दिन थे। दीदी और मैं।” फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, सभी इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।

अपने आखिरी समय में सुन रही थीं पिता के गाने

लता मंगेशकर की बायोपिक लिखने वाले हरीश भिमानी ने ‘आज तक’ को दिए एक इंटरव्यू में ‘सुरों की रानी’ के आखिरी पल के बारे में बात की है। हरीश ने लता के भाई हृदयनाथ मंगेशकर की जानकारी के मुताबिक बताया कि, लता दो दिन पहले तक होश में थीं और वेंटिलेटर पर रहने के दौरान वह अपने पिता के गाने सुन रही थीं। इसके लिए उन्होंने हॉस्पिटल में अपना ईयरफोन भी मंगवाया था।

Lata Mangeshkar

(ये भी पढ़ें- आशा भोसले ने 16 की उम्र में की थी पहली शादी, लेकिन दूसरी मैरिज ने कुछ ऐसे बदली जिंदगी)

जानकारी के मुताबिक, लता मंगेशकर को अपने गाने सुनना पसंद नहीं था। इसलिए वह अपने पिता के गानों को सुन रही थीं। हरीश ने बताया कि, लता मंगेशकर अपने गाने इसलिए नहीं सुनती थीं, क्योंकि उन्हें अपने गानों में कमियां दिखती थीं और उन्हें ये भी लगता था कि, वह इससे और बेहतर कर सकती थीं।

Lata Mangeshkar

लता मंगेशकर की अचीवमेंट के बारे में बात करें तो, उन्हें अपनी शानदार गायिका और आवाज के लिए ‘भारत की कोकिला’ नाम दिया गया है। लता जी ने काफी छोटी उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और अपने सुरों के जादू से सभी का मन मोह लिया था। उन्होंने इंडस्ट्री में रहने के दौरान, कई तरह के गाने गाए और लगभग 5,000 गानों में अपनी आवाज देकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया था। उन्हें ‘दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड’, ‘भारत रत्न’, ‘3 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स’, ‘4 फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल प्लेबैक अवॉर्ड्स’ और ‘फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स’ से नवाजा जा चुका है।

Lata Mangeshkar

(ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर की लव लाइफ: महाराजा राज सिंह संग अधूरी रह गई थी प्रेम कहानी, जिंदगी भर रहीं कुंवारी)

फिलहाल, लता मंगेशकर अपने मंत्रमुग्ध करने वाले गानों से हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.