बी-टाउन के पावर कपल बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) जल्द ही अपने पहले बेबी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। कपल के फैंस उनके बेबी के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, करण और बिपाशा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह एक न्यूबोर्न बेबी को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं। फैंस उन्हें इसके लिए बधाई भी दे रहे हैं।
बिपाशा और करण ने अगस्त 2022 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। तब से, एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने पति करण सिंह ग्रोवर संग नजर आ रही हैं। करण ने अपनी गोद में नवजात शिशु को लिया हुआ है। बच्चे को प्यार से देखकर दोनों बेहद खुश लग रहे थे।
(ये भी पढ़ें- करण कुंद्रा ने फैमिली व GF तेजस्वी संग बर्थडे सेलिब्रेशन को बताया खास, कहा- 'यह अच्छी प्लानिंग थी')
कुछ रिसर्च करने पर हमें पता चला कि वायरल तस्वीर मूल रूप से करण सिंह ग्रोवर द्वारा जून 2019 में शेयर की गई थी और तस्वीर में दिखाई दे रहा छोटा बच्चा टीवी एक्टर विवान भटेना का बेबी है। हालांकि, अब यह तस्वीर इटंरनेट पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह बेबी बिपाशा और करण का है। जैसे ही तस्वीर वायरल हुई, नेटिज़न्स ने कपल को पहली बार माता-पिता बनने के लिए बधाई देना शुरू कर दिया। नीचे देखें फैंस के कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स।
(ये भी पढ़ें- नीरू बाजवा की बहन व एक्ट्रेस रुबीना बाजवा 26 अक्टूबर को मंगेतर गुरबख्श सिंह संग करेंगी शादी)
इससे पहले, 'हार्पर बाजार' के साथ एक साक्षात्कार में बिपाशा बसु ने अपने होने वाले बेबी की जरूरतों के बारे में बात की थी, साथ ही यह भी बताया था कि उन्होंने इन सबकी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा था, "एक छोटे बच्चे को कितनी जरूरत है, इसके लिए मैंने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है, क्योंकि इस लिस्ट का कोई अंत नहीं है। मैंने हर चीज पर नज़र रखने के लिए एक एक्सेल शीट बनाई है। मेरे पति इसका मज़ाक उड़ाते हैं, लेकिन मुझे हर चीज समय पर चाहिए। हमारे घर में सब कुछ अब बच्चे का है। हर जगह एक 'बेबी जोन' है। मेरी सबसे बड़ी उम्मीद है कि यह बच्चा खुश, स्वस्थ और दुनिया में बदलाव लाने वाला कोई हो। हर मां यही चाहती है, ठीक है? मेरे माता-पिता ने मुझे एक अच्छा, जिम्मेदार व्यक्ति बनने के लिए पाला। इसलिए, मुझे उम्मीद है कि मेरे बच्चे को करण और मेरे जैसी परवरिश मिलेगी।"
(ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन दिवाली बैश में अपने लुक को लेकर हुए ट्रोल, नेटिजंस बोले- 'यह दादाजी कौन हैं?')
फिलहाल, बिपाशा की बेबी संग वायरल तस्वीर पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।