बॉबी देओल ने कहा- 'लोग मेरी फैमिली के सीधेपन का फायदा उठाते हैं', बच्चों के करियर पर भी की बात

एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने अपनी फैमिली के सीधेपन का फायदा उठाने और अपने बच्चों के करियर के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं अभिनेता ने क्या कहा है।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

बॉबी देओल ने कहा- 'लोग मेरी फैमिली के सीधेपन का फायदा उठाते हैं', बच्चों के करियर पर भी की बात

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में, अभिनेता ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने बच्चों के करियर पर बात की है। साथ ही बताया है कि, उनका परिवार सीधा है, तभी लोग उनका फायदा उठाते हैं। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

Bobby Deol

पहले ये जान लीजिए कि, बॉबी देओल अभिनेता धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं। बॉबी के बड़े भाई सनी देओल हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री के सफल अभिनेता हैं। उनकी दो बहनें विजेता और अजिता भी हैं, जो फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं। बॉबी देओल को अपने करियर में वह मुकाम नहीं मिल पाया, जो उनके पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल को मिला है।

(ये भी पढ़ें- आकाश अंबानी-श्लोका की शादी का कार्ड था अनोखा, रिसेप्शन में डांस व किस करता दिखा था कपल)

Bobby Deol with father and brother

बॉबी देओल कई इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि, उनकी फैमिली ने उन्हें जमीन से जुड़े रहना सिखाया है। हाल ही में, अभिनेता ने बताया कि, उनकी फैमिली के सीधे होने की वजह से लोगों ने उनका खूब फायदा उठाया है। दरअसल, बॉबी देओल ने सिद्धार्थ कन्नन को एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है, जिसमें उनसे पूछा गया कि, उनकी फैमिली काफी सौम्य और नरम है, तो क्या वह खुद को दूसरों द्वारा फायदा उठाते हुए पाते हैं?

Bobby Deol

इस पर बॉबी देओल ने कहा, “हम बहुत सरल लोग हैं। हम जोड़-तोड़ या स्ट्रीट स्मार्ट नहीं हैं। लोग हमारा फ़ायदा उठाते हैं। ऐसे कई लोग थे, जिनकी हमने मदद की, उन्होंने हमारा फायदा उठाया और हमारे नाम खराब किए और आगे बढ़े। ऐसा होता रहता है। लेकिन हम अच्छे लोग हैं और भगवान हम सभी को देख रहे हैं। जब हम बच्चे थे, तो हमें बताया गया था कि, एक अच्छे इंसान बनें, जमीन से जुड़े रहें और आप वो सभी चीजें हासिल करेंगे, जो आप चाहते हैं।”

Bobby Deol with father

(ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी ने ट्रोलर्स के 'बूढ़ी' कहने वाले पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मुझे पता है, मैं 40 की हूं')

बॉबी देओल ने अपने बच्चों के करियर पर भी बात की और उनकी जिंदगी में शिक्षा को बेहद जरूरी बताया। उन्होंने कहा, “मैं चाहता था कि, मेरे बच्चे (आर्यमान और धरम) पहले अपनी शिक्षा पूरी करें। मेरा बेटा (आर्यमान) बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है। मैं चाहता हूं कि, वह अपनी पढ़ाई पूरी करे और अपना मन बना ले, ताकि फिल्म इंडस्ट्री में फेल होने पर भी वह कुछ और कर सके। इसलिए यह उन युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो अभिनेता बनने से पहले अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं, क्योंकि मैं एक उदाहरण हूं, मैं एक स्टार के बेटे के रूप में भी उस दौर से गुजरा हूं।”

Bobby Deol with son Aryaman

(ये भी पढ़ें- शादी से पहले शमा सिकंदर ने रखी बैचलरेट पार्टी, दोस्तों संग सेलिब्रेशन की तस्वीरें कीं शेयर)

फिलहाल, बॉबी देओल के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.