Ashneer Grover और उनकी पत्नी माधुरी जैन फंसे मुश्किल में, 81 करोड़ की धोखाधड़ी का लगा आरोप

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 'भारतपे' के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर व उनकी पत्नी माधुरी जैन पर 81 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Ashneer Grover और उनकी पत्नी माधुरी जैन फंसे मुश्किल में, 81 करोड़ की धोखाधड़ी का लगा आरोप

'भारतपे' के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' फेम अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और उनकी पत्नी माधुरी ग्रोवर व उनके परिवार के दो अन्य सदस्य परेशानी में आ गए हैं। दरअसल, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 'फिनटेक यूनिकॉर्न' की शिकायत के आधार पर अशनीर और उनके परिवार के कुछ सदस्यों पर धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

अशनीर ग्रोवर पर लगा 81 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक, अशनीर और उनकी पत्नी माधुरी जैन पर 81 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, कपल ने कथित तौर पर नकली invoice बनाकर कंपनी के अकाउंट से 81 करोड़ रुपए अपने रिश्तेदारों और जानकारों के खाते में ट्रांसफर किए थे। यह सब तब हुआ था, जब अशनीर की पत्नी माधुरी 'भारत पे' की जॉइंट डायरेक्टर HR थीं। एफआईआर में अशनीर और माधुरी के अलावा, दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन सहित परिवार के सदस्यों नाम शामिल हैं।

'भारतपे' ने अशनीर पर FIR दर्ज होने पर जारी किया बयान

अशनीर और माधुरी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद 'भारतपे' ने अपना एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है, "हम अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन और परिवार के अन्य सदस्यों पर EOW द्वारा दर्ज की गई एफआईआर का स्वागत करते हैं। पिछले 15 महीनों से ग्रोवर द्वारा कंपनी, बोर्ड और उसके कर्मचारियों के खिलाफ एक शातिर और दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है।''

बयान में आगे कहा गया है, "एफआईआर का पंजीकरण सही दिशा में एक कदम है, जिससे ग्रोवर के परिवार द्वारा अपने पर्सनल आर्थिक लाभ के लिए किए गए विभिन्न संदिग्ध लेनदेन का खुलासा होगा। यह एफआईआर अब कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आपराधिकता की गहराई से जांच करने और दोषियों को कानून के कटघरे में लाने में सक्षम बनाएगी।" बयान में न्यायिक और कानून प्रवर्तन प्रणालियों पर भरोसा जताते हुए मामले के सुलझने की आशा की गई है, साथ ही जांच में हर संभव मदद करने की बात भी कही गई है।

ashneer grover

'भारत पे' के फाउंडिंग मेंबर रह चुके हैं अशनीर ग्रोवर

बता दें कि 'BharatPe' एक भारतीय फिनटेक कंपनी है, जो देश के छोटे बिजनेसमैन और किराना स्टोर मालिकों को वित्तीय सहित कई तरह की सेवा मुहैया कराती है। अशनीर कंपनी के फाउंडिग मेंबर रहे हैं। वहीं, उनकी पत्नी माधुरी जैन कंपनी में जॉइंट डायरेक्टर HR थीं।

बेहद आलीशान है 'शार्क टैंक इंडिया' के जज अशनीर ग्रोवर का आशियाना, अंदर से दिखता है सा, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, अशनीर ग्रोवर पर लगे इस धोखाधड़ी के आरोप के मामले पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.