एक्ट्रेस दिव्या भारती के पिता का हुआ निधन, पति साजिद नाडियाडवाला ने अंतिम समय तक दिया साथ

दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती के पिता ओम प्रकाश भारती का निधन हो गया है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

एक्ट्रेस दिव्या भारती के पिता का हुआ निधन, पति साजिद नाडियाडवाला ने अंतिम समय तक दिया साथ

अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री दिव्या भारती (Divya Bharti) इस दुनिया में नहीं हैं। साल 1993 में बिल्डिंग से गिरकर उनकी मौत हो गई थी। खबर आ रही है कि, दिव्या के पिता ओम प्रकाश भारती भी अब इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं। ओम प्रकाश का निधन 30 अक्टूबर 2021 को हुआ था। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।

Divya Bharti

दरअसल, 'बॉलीवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिव्या के पति साजिद नाडियाडवाला हमेशा से दिव्या के पैरेंट्स को अपने माता-पिता की तरह मानते थे। दिव्या भारती के निधन के बाद उनके पैरेंट्स का साजिद ने पूरा ख्याल रखा था। दिव्या भारती ने अपनी मौत से कुछ दिनों पहले ही साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी।

Divya Bharti Dad Omprakash Bharti

(ये भी पढ़ें- साजिद नाडियाडवाला से शादी के एक साल अंदर ही दिव्‍या भारती की हो गई थी मौत, ऐसी रही लाइफ)

दिव्या के निधन के बाद साजिद हमेशा उनके पैरंट्स का हाल-चाल लेते रहते थे। दिव्या की मां का निधन साल 2017 में ही हो चुका था। साजिद नाडियाडवाला ने आखिरी समय तक दिव्या के पिता का ख्याल रखा। रिपोर्ट के मुताबिक, दिव्या के पिता के निधन के बाद साजिद उनके अंतिम संस्कार में भी मौजूद थे। 

Divya Bharti Dad Omprakash Bharti

दिव्या भारती का करियर

25 फ़रवरी 1974 को मुंबई में ओमप्रकाश भारती और मीता भारती के घर जन्मीं दिव्या ने 1990 में अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फ़िल्म 'बोब्बिली राजा' से की थी। इसके बाद महज तीन सालों तक उस अद्वितीय प्रतिभा की धनी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड और तेलुगू फिल्मों को मिलाकर कुछ 17 फिल्में कीं। इन फिल्मों से दिव्या ने न सिर्फ अपनी पहचान बनाई, बल्कि लोगों के दिलों में एक खास जगह भी बना ली थी। महज तीन सालों में उन्होंने वो कर दिखाया, जो लोग अपने पूरे करियर में नहीं कर पाते हैं। 'अंधा इंसाफ़', 'शतरंज', 'शोला और शबनम', 'दीवाना', 'दिल आशना है', 'दुश्मन ज़माना', 'दिल ही तो है', 'विश्वात्मा' ये उनकी ऐसी फिल्में हैं, जिसमें एक्ट्रेस के दमदार अभिनय को देखने के बाद आज भी कोई उनकी मौत पर यकीन नहीं कर पाता है।

Divya Bharti

(ये भी पढ़ें- मौत के 27 साल बाद साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा ने दिव्या भारती को लेकर किया बड़ा खुलासा)

दिव्या भारती की निजी जिंदगी 

दिव्या भारती ने अपने करियर के उफान के समय 10 मई 1992 को प्रोड्यूसर व डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला संग शादी रचा ली थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 19 साल की दिव्या भारती ने साजिद से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म को कबूल किया था। इस्लाम धर्म कबूल करने के बाद ही उन्होंने अपना नाम 'सना' रखा था। दिव्या की इस शादी से उनके पिता नाराज थे। वो नहीं चाहते थे कि, उनकी बेटी साजिद से शादी करे। नतीजन दिव्या भारती और साजिद नाडियाडवाला ने गुपचुप तरीके से शादी की थी।

Divya Bharti

दिव्या की शादी के बाद उनके पिता ने उनसे बात करनी तक बंद कर दी थी। लेकिन खुदा को तो कुछ और ही मंजूर था। शादी के महज एक साल बाद ही 5 अप्रैल 1993 को फ्लैट की बालकनी से गिरने की वजह से रहस्यमय हालत में एक्ट्रेस की मौत हो गई थी। जिस वक्त दिव्या इस दुनिया से गईं, उस समय वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो चुकी थीं। एक्ट्रेस की मौत के बाद कुछ लोग उनकी मौत का जिम्मेदार साजिद को मान रहे थे। हालांकि, धीरे-धीरे सब कुछ सही होता गया और आज तक उनकी मौत सिर्फ रहस्य ही बनी हुई है। 

Divya Bharti

दिव्या के मौत के करीब सात साल बाद साजिद नाडियाडवाला ने साल 2000 में वर्धा खान (Warda Khan) से शादी कर ली। इनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम सुभान और सूफियान नाडियाडवाला है।

divya bharti

फिलहाल, दिव्या के पिता के निधन पर हम भी उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हैं। 

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.