ड्रेपिंग आर्टिस्ट Dolly Jain साड़ी पहनाने के लिए लेती हैं 35,000 से 2 लाख, नेटिजंस ने किया रिएक्ट

इन दिनों, फेमस ड्रेपिंग आर्टिस्ट डॉली जैन काफी सुर्खियों में हैं, जो कथित तौर पर ड्रेपिंग के लिए 35 हजार से 2 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं। आइए आपको बताते हैं नेटिजंस ने इस पर कैसी प्रतिक्रिया दी है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

ड्रेपिंग आर्टिस्ट Dolly Jain साड़ी पहनाने के लिए लेती हैं 35,000 से 2 लाख, नेटिजंस ने किया रिएक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस वैसे तो हर आउटफिट में खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन साड़ी की बात ही कुछ और है। जब भी कोई अदाकारा साड़ी पहनकर पर्दे पर आती है, हर कोई उनके एलिगेंट और 'देसी लुक' का दीवाना हो जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि साड़ी पहनाना भी एक कला है, जिसमें डॉली जैन (Dolly Jain) को महारथ हासिल है। जी हां, वही ड्रेपिंग आर्टिस्ट डॉली जैन, जो आजकल काफी चर्चा में बनी हुई हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वह किसी भी साड़ी को महज 18 सेकेंड में पहना सकती हैं। 

डॉली जैन द्वारा तैयार की गईं सेलिब्रिटी

हाल ही में एक 'Reddit' यूजर ने डॉली जैन के कुछ उन शानदार सेलिब्रिटी ड्रेप्स को साझा किया, जिनका लुक वाकई देखने लायक था। ड्रेपिंग आर्टिस्ट डॉली ने अक्सर बताया है कि वह दुपट्टा या साड़ी की ड्रेपिंग की 325 अलग-अलग स्टाइल को जानती हैं। दीपिका पादुकोण की रिसेप्शन साड़ी, सोनम के मेहंदी लुक, आलिया भट्ट और नयनतारा की शादी की साड़ी भी डॉली ने ही ड्रेप की थी। 

dolly jain drape

डॉली जैन की ड्रेपिंग फीस पर नेटिजंस की प्रतिक्रिया

कई रिपोर्टों के अनुसार, यह कहा गया है कि डॉली की ड्रेपिंग फीस की शुरुआत 35,000 से शुरू होती है, जो 2 लाख तक हो सकती है। जैसे ही डॉली की ड्रेपिंग की तस्वीरें सामने आईं, वैसे ही नेटिजंस ने उनके काम की सराहना की। कुछ ने कहा कि उनका कोई कॉम्पिटीशन नहीं हैं, क्योंकि वह बेस्ट हैं। वहीं, कुछ ने यह भी कहा कि दूसरों को तो यह भी नहीं पता है कि आर्टिस्ट (डॉली) सिर्फ कपड़े का एक टुकड़ा लपेटकर इतनी अच्छी रकम कमाती हैं।

एक नेटिजन ने लिखा, 'ये होती है अमीरी। ड्रेपिंग, मतलब साड़ी बांधने के लिए आंटी मर्सिडीज पे आती हैं।' वहीं, अन्य ने इतनी मंहगी फीस पर आश्चर्य जताते हुए लिखा, 'साड़ी बांधने के 2 लाख?' यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स।

dolly jain

dolly jain

dolly jain

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' के लॉन्च के मौके पर इंटरनेशनल सेलेब गिगी हदीद की साड़ी को भी डॉली ने ही ड्रेप किया था, जिसे खूब वाहवाही मिली थी। इतना ही नहीं, डॉली ने 'मेट गाला 2022' में नताशा पूनावाला की शिमरी गोल्डन साड़ी भी ड्रेप की थी। यहां देखें उनके द्वारा ड्रेप की गई सेलिब्रेटीज की फोटोज।

dolly jain

dolly jain

डॉली जैन ने ड्रेपिंग को एक पेशे के रूप में क्यों अपनाया?

डॉली जैन किसी भी सेलेब को साड़ी या लहंगा पहनाने वाली पहली शख्सियत हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं डॉली को कभी भी साड़ी पहनना पसंद नहीं था! हालांकि, यह उनकी सास का निर्णय था कि उन्हें कभी भी साड़ी के अलावा कुछ और पहनने की अनुमति नहीं दी गई, जिसने साड़ी के लिए उनके प्यार को जगाया। सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' में उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बात की थी।

उन्होंने कहा था, “मेरी शादी एक ऐसे घर में हुई, जहां मुझे सिर्फ साड़ी पहननी थी। मुझे साड़ियों से नफरत थी। शादी के बाद मुझे हर रोज एक साड़ी पहनने में 45 मिनट लगते थे। मैं रोज यही सोचती थी कि मेरी सास मुझे साड़ी की जगह कब कुर्ता पहनने की इजाज़त देंगी, लेकिन वह नहीं मानीं और जब तक वह राजी हुईं, मुझे साड़ियों से प्यार हो गया।''

dolly jain

फिलहाल, डॉली द्वारा ड्रेपिंग में अपना करियर बनाने और इतनी फीस चार्ज करने पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.