टीवी इंडस्ट्री हो या फिल्म इंडस्ट्री, यह एक दृश्य माध्यम है, जिसके लिए कहा जाता है कि 'जो दिखता है, वो बिकता है'। ऐसे में मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों पर हमेशा 'फिट एंड फाइन' दिखने का प्रेशर रहता है। हालांकि, कई बार हेल्थ इश्यूज या फिर किसी और कारण से एक्ट्रेसेस का वजन बढ़ भी जाता है, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी नफरत और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। यहां हम आपको ऐसी ही कुछ पॉपुलर सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 'मोटी' होने का ताना सुना है। इनमें 'शार्क टैंक इंडिया' की जज नमिता थापर (Namita Thapar) से लेकर 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) तक शामिल हैं।
बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' में बतौर जज नजर आ रहीं नमिता थापर को भी अपनी यंग एज में काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। उन्हें अपने चेहरे के बालों की वजह से काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था, जिसकी वजह से उन्होंने ज्यादा खाना शुरू कर दिया था। इससे उनका वजन काफी बढ़ गया था और फिर उन्हें 'मोटी' कहा जाने लगा। नमिता ने एक बार खुलासा करते हुए कहा था, "मेरे ऊपरी होंठ पर बाल थे। मेरी क्लास का एक लड़का मुझे 'मिशी वाली पोर्गी' कहकर बुलाता था। 'मिशी' का अर्थ है मूंछें और 'पोर्गी' का अर्थ है लड़की। तो मुझे 'मूंछ वाली लड़की' और 'मोटी' कहा गया। मैंने इमोशनल इटिंग की वजह से 20 किलो बढ़ा लिया था। मेरे जीवन के 40 सालों तक मैं एक इमोशनल इटिंग सिंड्रोम से पीड़ित रही हूं।''
टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' की प्रीता उर्फ श्रद्धा आर्या का बीते दिनों उनकी को-एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी के साथ एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उनका वजन थोड़ा बढ़ा हुआ दिख रहा था। हालांकि, इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। ट्रोलिंग पर बात करते हुए श्रद्धा ने 'बॉम्बे टाइम्स' से कहा था, “मैंने कभी ट्रोल्स की परवाह नहीं की। कभी-कभी नेटिज़न्स आपकी तारीफों की बौछार करते हैं और कभी-कभी वे आपकी उपस्थिति पर टिप्पणी करते हैं, क्योंकि शायद कैमरा एंगल सही नहीं था। मैं हमेशा फिट रही हूं और फिटनेस से मेरा मतलब है कि मैं अच्छी दिखती हूं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि अगर आप कुछ किलो वजन भी बढ़ा लेते हैं, तो आपको इसकी चिंता या झल्लाहट नहीं करनी चाहिए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कुछ किलो वजन बढ़ा लिया है, क्योंकि सिर्फ यह मायने रखता है कि आप कितने फिट हैं। मैं फिट हूं इसलिए मैं ट्रोल्स और उनकी टिप्पणियों को कोई महत्व नहीं देती।'' वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' की विनर रुबीना दिलैक भी फैट शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। हालांकि, रुबीना ने ट्रोल्स को करारी फटकार लगाई थी। उन्होंने अपने एक लंबे-चौड़े पोस्ट में लिखा था, "प्रिय शुभचिंतकों और फेक फैंस, मैं देख रही हूं कि मेरा बढ़ता वजन आपको परेशान कर रहा है! आप लगातार नफरत भरे मेल और संदेश भेज रहे हैं, अगर मैं पीआर नहीं रखती हूं या अगर मैं स्पॉटिंग के लिए पैप्स को टिप नहीं देती हूं तो आप मेरी कीमत नहीं देखते हैं ... आप फैंडम छोड़ने की धमकी दे रहे हैं, क्योंकि मैं अब मोटी हूं, मैं अच्छे (डिजाइनर) कपड़े नहीं पहनती और मैं बड़े प्रोजेक्ट पाने के लिए कड़ी मेहनत नहीं कर रही हूं …. खैर, मैं वास्तव में निराश हूं कि, आपके लिए मेरी शारीरिक बनावट मेरी प्रतिभा और मेरे काम के प्रति मेरी प्रतिबद्धता से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है, लेकिन मेरे पास आप सभी के लिए एक अच्छी खबर है। यह मेरा जीवन है और आप भी मेरे जीवन का एक चरण हैं! मैं अपने प्रशंसकों का सम्मान करती हूं, इसलिए अपने आप को मेरा प्रशंसक मत कहो!”
'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली भी फैट शेमिंग के दर्द से गुजर चुकी हैं। अपने बेटे रुद्रांश को जन्म देने के बाद रुपाली ने काफी वजन बढ़ा लिया था। बॉडी शेमिंग के संघर्ष के बारे में बात करते हुए रुपाली ने एक बार कहा था, “जब मैंने रुद्रांश को जन्म दिया, तो मैं 58 से 86 किलो तक पहुंच गई थी। जब मैं अपने बच्चे को टहलाने के लिए बाहर ले जाती, तो कुछ पड़ोस की आंटियां, जिन्हें मैं जानती तक नहीं थी, उन्होंने कहा 'अरे, तुम तो मोनिशा हो, कितनी मोटी हो गई हो।' मां को आंकने का अधिकार किसी को कौन देता है? कोई नहीं जानता कि एक महिला किस तरह की परेशानी से गुजर रही है।”
दिव्यांका त्रिपाठी को भी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। दरअसल, एक बार दिव्यांका को उनके पति विवेक दहिया और निर्माता संदीप सिकंद के साथ नीले रंग की कुर्ती पहने हुए देखा गया था। तब उनके कपड़ों की काफी आलोचना की गई थी, साथ ही उन्हें बढ़े हुए वजन को लेकर काफी ट्रोल भी किया गया था। हालांकि, बाद में टीवी एक्ट्रेस ने महिलाओं का सम्मान करने की हिदायत देकर ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
'बिग बॉस 13' फेम पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई को कई मौकों पर बढ़े हुए वजन को लेकर ट्रोल होना पड़ा है। इस पर बात करते हुए रश्मि ने 'ईटाइम्स टीवी' से कहा था, ''मुझे अपने साइज, मेकअप, कपड़े, बाल, मेरे क्लीवेज को लेकर कई बार ट्रोल किया गया है। जब वजन की बात आती है, तो मुझे उतार-चढ़ाव की आदत होती है। कभी-कभी मेरा वजन बढ़ता या घटता है, तो उससे भी उन्हें दिक्कत होती है। कई बार ऐसा होता है, जब उन्हें मेरे कपड़े या डांस पसंद नहीं आते, तो वो उस पर भी कमेंट करते हैं। मैं इन फेसलेस लोगों को बताना चाहती हूं कि यह मेरा शरीर है, मेरी पसंद है, मैं वही करूंगी, जो मुझे सही लगेगा। मैंने इसे अर्जित किया है।'' वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
वैसे, सिर्फ ये ही नहीं, ऐसे ही कई और सेलेब्स हैं, जिन्होंने बॉडी शेमिंग का सामना किया है। वैसे, आपकी इस पर क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।