'विवाह' फेम युसुफ हुसैन का हुआ निधन, दामाद व डायरेक्टर हंसल मेहता ने लिखा भावुक नोट

हाल ही में, अभिनेता युसुफ हुसैन का निधन हो गया है, जिसकी जानकारी देते हुए फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने एक भावुक नोट लिखा है। आइए देखते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

'विवाह' फेम युसुफ हुसैन का हुआ निधन, दामाद व डायरेक्टर हंसल मेहता ने लिखा भावुक नोट

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक, अपने लाजवाब अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले मशहूर अभिनेता युसुफ हुसैन (Yusuf Hussain) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री काफी दुखी है। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता हसंल मेहता (Hansal Mehta) ने युसुफ हुसैन के निधन की जानकारी देते हुए एक लंबा नोट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Yusuf Hussain

हंसल मेहता ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने ससुर युसुफ हुसैन के लिए एक इमोशनल नोट में लिखा है, “मैंने शाहिद के 2 शेड्यूल पूरे किए थे और हम फंस गए थे। मैं परेशान था। एक फिल्म निर्माता के रूप में मेरा एक गैर-मौजूद करियर लगभग पूरी तरह से समाप्त हो गया था। वो (युसुफ) मेरे पास आए और कहा कि, मेरे पास एक फिक्स्ड डिपॉजिट है और अगर ये तुम्हारी में काम नहीं आ सकता, तो मेरे किसी काम का नहीं है।”

(ये भी पढ़ें- KBC 13: पत्नी जया बच्चन संग अपनी लव मैरिज याद कर शर्माते नजर आए अमिताभ बच्चन)

हंसल मेहता ने अपनी बात जारी रखते हुए लिखा, “उन्होंने एक चेक साइन करके मुझे दिया और फिर शाहिद ने अपना काम पूरा किया। वो यूसुफ हुसैन थे। वो मेरे ससुर नहीं बल्कि, एक पिता थे। अगर जीवन का एक फिजिकल फॉर्म होता, तो वो एक जीवन होते। आज वो चले गए, ताकि स्वर्ग में सभी लड़कियों को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की और हर आदमी को सबसे हसीन नौजवान बता सकें। आखिर में सिर्फ कहें ‘लव यू लव यू।’

Hansal Mehta

हंसल मेहता ने अपने भावुक नोट में खुद को अपने ससुर का कर्जदार बताया। उन्होंने आगे कहा, “युसुफ साहब, मैं इस नई जिंदगी के लिए आपका कर्जदार हूं। मैं सच में आज अनाथ हो गया। जिंदगी अब इस तरह समान नहीं रहेगी। मैं आपको बहुत याद करूंगा। मेरी उर्दू खराब ही रहेगी। और हां, लव यू लव यू लव यू।” जानकारी के लिए बता दें कि, युसुफ हुसैन की बेटी सफीना हुसैन की शादी हंसल मेहता से हुई है।

Hansal Mehta With His Wife

(ये भी पढ़ें- काजोल अपने गाउन के लिए हुईं ट्रोल, यूजर्स ने 'बाइक कवर' और 'चादर' से की ड्रेस की तुलना)

बात करें युसुफ हुसैन के प्रोफेशनल फ्रंट की तो, वो फिल्मों से लेकर कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। उन्हें ‘विवाह’, ‘धूम 2’, ‘खोया खोया चांद’, ‘क्रेजी कुक्कड़ फैमिली’, और ‘रोड टू सिंघम’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

Yusuf Hussain

एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उन्होंने अपनी जिंदगी में तीन शादियां की थीं, जिसके बारे में उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बात की थी। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ संग बातचीत करते हुए दिवंगत अभिनेता ने कहा था, “हां, मैं तीन बार शादी कर चुका हूं। लेकिन अभी भी मैं एक ऐसी साथी की तलाश में हूं, जो मुझे समझे। हालांकि, मैं अब 60 से अधिक का हो गया हूं। शायद वो उस तरह की साथी की खोज कभी खत्म नहीं होगी।”

Yusuf Hussain

(ये भी पढ़ें- अपारशक्ति खुराना की बेटी आरजोई अपने पापा की हैं कॉर्बन कॉपी, देखें एक्टर के बचपन की फोटो)

फिलहाल, युसुफ हुसैन का निधन कैसे हुआ, इस बात की जानकारी अभी हमारे पास नहीं है। हालांकि, हम उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हैं।

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.