पॉपुलर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) ने आखिरकार 4 दिसंबर 2022 को हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया। कपल ने जयपुर के 450 साल पुराने ऐतिहासिक मुंडोता किले में सात फेरे लिए। उनकी शादी के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। कपल की शादी के इस बड़े दिन पर आफ्टर वेडिंग पार्टी रखी गई थी, जिसमें न्यूली मैरिड कपल ने 'केसरिया' गाने पर जमकर डांस किया।
दरअसल, हमें हंसिका की आफ्टर वेडिंग पार्टी का एक वीडियो मिला, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि सोहेल अपनी दुल्हन के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के सॉन्ग 'केसरिया' पर रोमांटिक डांस कर रहे हैं। सोहेल के इस अंदाज को देखकर हंसिका भी शरमा गईं। वीडियो में उनकी केमिस्ट्री और डांस वाकई देखने लायक है। हंसिका और सोहेल के आफ्टर-पार्टी लुक की बात करें, तो जहां हंसिका ने इस मौके के लिए ब्लिंगी ब्लैक ड्रेस के साथ लैदर जैकेट को चुना था, वहीं सोहेल ब्लैक सूट में एक जेंटलमैन लुक में थे।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि इस कपल ने जयपुर के मुंडोता किले और पैलेस में एक पारंपरिक सिंधी समारोह में शादी रचाई थी। अपनी शादी के लिए हंसिका ने पारंपरिक लाल लहंगा पहना था। सोहेल ने ऑल-आइवरी शेरवानी लुक चुना था। पति और पत्नी के रूप में हंसिका और सोहेल की पहली झलक कल रात सामने आई थी, जिसमें वे दोनों एक साथ बहुत खूबसूरत लग रहे थे। अभिनेत्री ने लोकप्रिय सॉन्ग 'दीन शगना दा' पर अपनी शादी में शानदार एंट्री की थी। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
हंसिका और सोहेल की शादी का जश्न माता की चौकी के साथ शुरू हुआ था, इसके बाद 3 दिसंबर 2022 को सूफी नाइट, मेहंदी और बॉलीवुड स्टाइल के संगीत समारोह हुए। 4 दिसंबर की सुबह हल्दी की रस्म आयोजित की गई, जबकि रात में कपल के फेरे हुए।
फिलहाल, हंसिका और सोहेल का ये रोमांटिक डांस वीडियो आपको कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।