जानें Shreya Ghoshal एक गाने के लिए कितना करती हैं चार्ज, जिन्हें 5 बार मिल चुका है 'नेशनल अवॉर्ड'

यहां हम आपको पॉपुलर इंडियन सिंगर श्रेया घोषाल की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उन्हें एक गाने के लिए मिलती है। आइए जानते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

जानें Shreya Ghoshal एक गाने के लिए कितना करती हैं चार्ज, जिन्हें 5 बार मिल चुका है 'नेशनल अवॉर्ड'

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री की बड़ी हस्ती हैं, जिनकी न केवल देश बल्कि विदेशों में भी बड़ी फैन फॉलोइंग है। श्रेया ने फिल्म 'देवदास' के लिए प्लैबैक सिंगिंग में अपना करियर शुरू किया था। तब से, अब तक श्रेया ने अनगिनत गाने रिकॉर्ड किए हैं और इसमें कोई शक नहीं कि वह हर म्यूजिक कंपोजर की पहली पसंद होती हैं। उन्होंने न केवल हिंदी, बल्कि बंगाली, तेलुगु, मराठी सहित कई भाषाओं में गाने गाए हैं।

श्रेया घोषाल एक गाने के लिए चार्ज करती हैं 25 लाख

श्रेया घोषाल इस समय भारत में टॉप की सिंगर्स में से एक हैं। फिल्मों में गाने के अलावा, श्रेया लाइव शोज में भी परफॉर्म करती हैं, साथ ही रियलिटी शोज भी जज करती हैं। 'News18' की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेया घोषाल की कुल संपत्ति 180-185 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। रिपोर्ट के मुताबिक, वह हर गाने के लिए अच्छी-खासी फीस लेती हैं। जी हां, जिस गाने को श्रेया साइन करती हैं, उसके लिए वह 25 लाख रुपए लेती हैं।

shreya ghoshal

जब श्रेया घोषाल को मिला 5वां 'नेशनल अवॉर्ड'

अक्टूबर 2023 में श्रेया घोषाल ने एक और प्रतिष्ठित 'राष्ट्रीय पुरस्कार' जीतकर अपने सिंगिंग करियर में एक और उपलब्धि जोड़ दी थी। यह उनके करियर का पांचवां राष्ट्रीय पुरस्कार था। जैसे ही उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का पुरस्कार मिला, उनके फैंस खुशी से झूम उठे। इस इवेंट के लिए श्रेया ने रेड कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पेयर किया था और बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

shreya ghoshal

बाद में श्रेया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी जीत के पल की एक अनमोल झलक साझा की थी और दिल से आभार व्यक्त किया था। उन्होंने लिखा था, "भगवान मुझ पर बहुत दयालु रहे हैं.. आज माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस सम्मान के लिए आभारी हूं.."

जब श्रेया ने नए सिंगर्स द्वारा उन्हें कॉपी किए जाने पर दी थी प्रतिक्रिया

इससे पहले, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेया घोषाल ने बताया था कि कैसे नई पीढ़ी के कई सिंगर्स उनकी सिंगिंग स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा था कि इसके लिए वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा था, “यह तब तक ठीक है जब तक हम अच्छा संगीत बना रहे हैं। मैंने हमेशा नए कलाकारों को प्रोत्साहन दिया है। कभी-कभी, अगर मैं कोई गाना सुनती हूं और अगर मेरे पास कलाकार का कॉन्टैक्ट या उस तक पहुंच है, तो मैं कॉल करके उसकी सराहना करना चाहती हूं। सुनिधि चौहान और मैंने ऐसा कई बार किया है। मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि लोग मुझसे प्रेरणा लें, जब तक कि उन्हें अपनी आवाज नहीं मिल जाती।''

shreya ghoshal

जब Shreya Ghoshal ने Alia Bhatt के 'समझावां' रेंडिशन पर किया था कटाक्ष, कहा था- 'यह सिर्फ कैश के..', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

श्रेया घोषाल का पर्सनल लाइफ

संगीत की दुनिया में श्रेया को किसी परिचय की जरूरत नहीं है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों से दूर ही रहती है। श्रेया ने साल 2015 में शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की थी। शादी से पहले उन्होंने नौ साल तक डेट किया था। कपल का एक बेटा देवयान है, जिसका जन्म 2021 में हुआ था।

shreya ghoshal

श्रेया घोषाल की लव स्टोरी के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, श्रेया घोषाल की फीस के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.