देशभर में 10 दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी अपने मुंबई स्थित घर पर बप्पा का वेलकम किया था और अब, जब उन्होंने बप्पा को विदा किया, तो एक्टर ने उसकी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। इस जश्न में उनके परिवार के साथ-साथ उनकी गर्लफ्रेंड-एक्ट्रेस सबा आजाद भी शामिल हुईं।
23 सितंबर 2023 को ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ने गणपति विसर्जन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह अपने घर पर ईको-फ्रेंडली तरीके से पानी से भरे टब में बप्पा का विसर्जन करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान, उनके साथ उनके पिता राकेश रोशन, मां पिंकी और अन्य फैमिली मेंबर्स भी थे। तस्वीरों के साथ ऋतिक ने लिखा, "गणपति बप्पा मोरया, यह हमारे घर और दिलों को खुशी व मोदक से भरने का मौसम है।"
इस दौरान, ऋतिक रोशन व्हाइट टी-शर्ट और बेज पैंट के साथ ग्रे जैकेट व टोपी में थे। उनके पिता राकेश रोशन भी कैजुअल लुक में नजर आए। हालांकि, सभी महिलाओं ने इस अवसर पर ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने हुए थे। सबा आज़ाद की बात करें, तो वह येलो कलर के चिकनकारी सूट में थीं, जबकि एक्टर की बहन सुनैना रोशन लाइट ग्रीन कलर के सूट में नजर आ रही थीं। वहीं, उनकी मां पिंकी रोशन और भांजी सुरानिका भी सलवार सूट में थीं।
इससे पहले, सुनैना रोशन ने अपने घर पर गणेश चतुर्थी समारोह की एक झलक साझा की थी। बप्पा की एक फोटो साझा करते हुए उन्होंने लिखा था, “मेरे पसंदीदा भगवान गणपति जी, मेरे पसंदीदा प्राणी, वह अपने बड़े कानों के माध्यम से मेरी प्रार्थना सुनते हैं, वह मेरे सभी रहस्यों को अपने टमी में रखते हैं, वह हर समय मुझ पर नजर रखते हैं। उनकी आंखें और उनकी सूंड मुझे आशीर्वाद देती हैं...यह साल का वह समय है, जब मैं अपने घर में उनके स्वागत का बेसब्री से इंतजार करती हूं...हैप्पी गणेश चतुर्थी।''
वर्क फ्रंट की बात करें, तो ऋतिक अपनी अगली फिल्म 'फाइटर' पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में वह पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और दिशा पाटनी भी हैं।
जब Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड Saba Azad ने अपनी लव लाइफ पर की थी बात, बताया था किस बात से होती है परेशानी, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, आपको ऋतिक रोशन के गणपति विसर्जन की झलकियां कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।