इस साल अप्रैल महीने में अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया था। उन्होंने फैंस के साथ मनमोहक तस्वीरें शेयर करके खुशखबरी साझा की थी। उन्होंने कहा था कि वह अपने होने वाले बच्चे से मिलने का इंतजार नहीं कर पा रही हैं। तब से, एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय करते हुए इसकी झलकियां शेयर कर रही हैं। अब इलियाना ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि वह अपने बेबीमून के लिए रवाना हो गई हैं।
2 जून 2023 को इलियाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बूमरैंग वीडियो साझा किया और अपनी बेबीमून डायरी की पहली झलक दिखाई। हालांकि, होने वाली मां ने अपने डेस्टिनेशन का खुलासा नहीं किया है। वीडियो में एक साफ और सुंदर समुद्र तट दिखाया गया है। समुद्र तट के शांत वातावरण को देखते हुए ऐसा लगता है जैसे वह किसी इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर छुट्टियां मना रही हैं। इसके साथ ही इलियाना ने लिखा, "बेबीमून।"
अगली झलक में इलियाना ने अपने बेबीमून के दौरान स्वादिष्ट मिठाई की एक झलक दिखाई। होने वाली मां ने अपनी प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स को पूरा करने के लिए व्हाइट क्रीम फ्रॉस्टिंग और कुछ सिरप के साथ एक पेस्ट्री का आनंद लिया। वहीं, दूसरी तस्वीर में टेबल पर रखे दो वाइन ग्लास नजर आ रहे हैं।
हालांकि, यह आखिरी तस्वीर थी, जिसने हमारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया। फोटो में उन्हें एक शख्स के साथ डिनर करते हुए देखा जा सकता है और उनका हाथ शख्स के हाथ के ऊपर टिका हुआ नजर आ रहा है। इलियाना के हाथ में शानदार सगाई की अंगूठी सजी हुई थी, जबकि उस शख्स ने भी रिंग पहन रखी थी। इस फोटो के साथ अभिनेत्री ने अपनी सगाई के बारे में अटकलों को जन्म दे दिया है। इसके साथ ही फैंस उस व्यक्ति के भी बारे में जानने को उत्सुक हैं। मोनोक्रोम तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "रोमांस का मेरा विचार, स्पष्ट रूप से उसे शांति से खाने नहीं दे सकता।"
बीते दिनों, इलियाना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और पहली बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था। ब्लैक बॉडीकॉन आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 'रेड' एक्ट्रेस ने अपने क्यूट बंप को फ्लॉन्ट करते हुए अपना प्रेग्नेंसी ग्लो दिखाया था। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, 'बंप अलर्ट।'
18 अप्रैल 2023 को इलियाना ने अपने फैंस के साथ खुशखबरी साझा करते हुए दो मनमोहक मोनोक्रोमैटिक फोटोज शेयर की थीं। पहली तस्वीर एक बेबी टीशर्ट की थी, जिस पर लिखा था, "और इसलिए एंडवेंचर शुरू होता है।" दूसरी तस्वीर में एक प्यारा 'मामा' पेंडेंट दिखाया गया है। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा था, "जल्द आ रहा है, मेरी नन्ही जान आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती।" एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद नेटिजंस ने उनसे होने वाले बच्चे के पिता के बारे में सवाल किए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बता देंं कि इलियाना की कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल के साथ डेटिंग की अफवाह है। इलियाना और सेबेस्टियन को पिछले साल मालदीव में कैटरीना, विक्की कौशल और उनके दोस्तों के साथ समय बिताते हुए देखे जाने के बाद से डेटिंग की अफवाहें फैलने लगी थीं। हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस ने अपने होने वाले बच्चे के पिता के नाम का खुलासा नहीं किया है।
जब Ileana D'Cruz ने प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद शेयर की पहली फोटो, बेबी किक्स का एक्सपीरियंस किया शेयर। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हमें इलियाना के बेबीमून की झलकियों का इंतजार है।