'मोसे छल किए जाए', 'उड़ान', 'आपकी नजरों ने समझा' और 'तेरी मेरी दूरियां' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके अभिनेता विजयेंद्र कुमेरिया (Vijayendra Kumeria) और उनकी पत्नी प्रीति भाटिया (Preeti Bhatia) की शादी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
विजयेंद्र कुमेरिया व प्रीति भाटिया दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और प्रीति ने एक सीक्रेट पोस्ट भी डाला है, जिसमें लिखा है, "जितने भी झूठ तुमने मुझसे कहे उनमें से 'आई लव यू' मेरा फेवरेट था। आई मिस यू दूसरा सबसे अच्छा था। मेजर मिसिंग हो रहा है।"
पोस्ट के साथ प्रीति और उनकी बेटी की एक तस्वीर भी है। जहां प्रीति के सोशल मीडिया अकाउंट पर अभी भी विजयेंद्र के साथ तस्वीरें हैं, वहीं 'तेरी मेरी दूरियां' के अभिनेता के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी पत्नी के साथ कोई तस्वीर नहीं है। इस बारे में विजयेंद्र ने 'बॉम्बे टाइम्स' से कहा, "मैं इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, मैं अभी बहुत व्यस्त हूं। दूसरी बात, लोग कयास क्यों लगा रहे हैं?"
बता दें कि विजयेंद्र और प्रीति की शादी को करीब एक दशक हो चुका है और उनकी छह साल की बेटी किमाया है। प्रीति उनके प्रोडक्शन हाउस की देखभाल करती हैं। दोनों ने कई साल पहले एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था।
'बॉम्बे टाइम्स' को दिए एक पूर्व साक्षात्कार में विजयेंद्र ने अपनी बेटी के साथ अपने बंधन के बारे में बात की थी। उन्होंने यह भी साझा किया था कि कैसे वह उन्हें अक्सर अपने टीवी शो देखने नहीं देते हैं। उन्होंने कहा था, "किमाया ने मुझे मेरे पहले के शो में देखा होगा, शायद 'नागिन' का एक एपिसोड लेकिन 'मोसे छल किए जाए' में मैंने एक एंटी-हीरो की भूमिका निभाई थी। मैं नहीं चाहता था कि मेरी छोटी बेटी इस तरह का शो देखे।" केवल मेरा शो ही नहीं, कुल मिलाकर मैं अपनी बेटी को सामाजिक नाटक देखने के बजाय कार्टून और शैक्षिक चैनल दिखाना पसंद करता हूं।"
फिलहाल, हम उम्मीद करते हैं कि विजयेंद्र कुमेरिया और प्रीति भाटिया के रिश्ते में आई खटास जल्द समाप्त हो जाए। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।