एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) एक रियल फैशनिस्टा हैं। उनके वार्डरोब में यूनिक डिजाइन और कलर्स के आउटफिट्स की कमी नहीं है। जान्हवी प्लंजिंग नेकलाइन वाले आउटफिट पहनना ज्यादा पसंद करती हैं, जिसमें वह अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करने का मौका नहीं छोड़ती हैं। यही नहीं, अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उनके पास तमाम एक्सेसरीज भी हैं, जो उनके आउटफिट्स की तरह ही काफी महंगे और ब्रांडेड होते हैं।
अक्सर डीप नेकलाइन आउटफिट में जान्हवी का लुक टेंपरेचर को बढ़ाने वाला होता है। उनके लेटेस्ट फोटोशूट के लिए स्टाइलिस्ट प्रियंका कपाड़िया बदानी ने जॉर्जियाई फैशन डिजाइनर के 'ऑटम/विंटर 2022' कलेक्शन के 'डेविड कोमा' गाउन में उन्हें स्टाइल किया।
जान्हवी ने सिल्वर एम्बेलिशमेंट डिटेल्स के साथ एक ब्लैक बॉडीकॉन गाउन चुना था और इसमें वह हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। जान्हवी के ब्लैक गाउन में एक प्लंजिंग नेकलाइन थी, जिसमें सिल्वर एम्बेलिशमेंट में स्लीवलेस डिटेल्स थीं। सिल्वर एम्बेलिशमेंट में सजी थाई-हाई स्लिट के साथ एक स्लीक बॉडीकॉन स्कर्ट ने जान्हवी के लुक को शानदार बनाया था।
जान्हवी की ड्रेस में एक स्क्वेयर हॉल्टर नेक थी, जिसे ब्लैक और कलरलेस क्रिस्टल स्टड के साथ हाथ से सजाया गया था। बॉडी-हगिंग गाउन में दो हॉट डिटेल्स दिए गए हैं, एक असमेट्रिक थाई-हाई स्लिट और एक मिनी कट-आउट। 26 साल की एक्ट्रेस का वेवी हेयरस्टाइल उन्हें गॉर्जियस लुक दे रहा था। यूके मेड आउटफिट 'जिमी चू' के 'जोसेफिन 100 हील्स' के साथ काफी प्यारा लग रहा था। जान्हवी की एंकल-स्ट्रैप क्रिस्टल-एम्बेलिश्ड हील्स की कीमत 1,61,765 रुपए है।
ऐसा नहीं है कि जान्हवी सिर्फ वेस्टर्न ड्रेस में ही अच्छी लगती हैं। वह साड़ी में भी बला की खूबसूरत दिखती हैं। मई 2022 में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल से साड़ी लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज के साथ ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी, जिस पर फ्लोरल प्रिंट और एक पतला येलो बॉर्डर था। जान्हवी ने अपने लुक को चांदबालियों और खुले बालों से पूरा किया था। उनकी ये साड़ी फेमस फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे के कलेक्शन से थी और इसकी कीमत 74,232 रुपए है।
फिलहाल, आपको एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।