बचपन में जब भी हमारे माता-पिता हमें डांटते थे तो हम तुरंत अपने नाना-नानी या फिर दादा-दादी के पास जाकर छिप जाया करते थे। ऐसा इसलिए होता था क्योंकि हम एक बेहद ही खूबसूरत और अनोखा रिश्ता उनके साथ शेयर किया करते थे। ऐसा ही एक प्यारा रिश्ता माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की बेटी तारा जय भानुशाली (Tara Jay Bhanushali) भी अपनी नानी के साथ शेयर करती नजर आ रही हैं। तारा जय भानुशाली और उनकी नानी यानि माही विज की मां सुष्मा विज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों नानी- नातिन एक साथ वक्त गुजारते हुए नजर आए हैं।
माही विज ने अपनी गर्भावस्था के दौरान अपनी देखभाल के लिए हमेशा अपनी मां सुषमा विज का धन्यवाद किया है। उन्होंने कई बार अपनी मां और बेटी तारा के साथ खूबसूरत पल को बिताते हुए की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इसके साथ ही तारा का अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जिसे उसके माता-पिता संभालते हैं। इस पर भी आपको ऐसे कई वीडियो और फोटोज मिल जाएंगे जिसमें तारा अपनी नानी के साथ नजर आ रही हैं। (ये भी पढ़ें: सास हो तो ऐसी! जब एक ही लुक में नजर आईं नीता अंबानी-श्लोका मेहता की जोड़ी, फैंस बोले- क्या बात)
7 जनवरी, 2020 को उसी इंस्टाग्राम अकाउंट से एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया गया, जिसमें हम तारा को उनकी नानी के साथ खेलते हुए देख सकते हैं। बैकग्राउंड में 'मेरे दिल का तेरे दिल से रिश्ता है' गाना बज रहा है जोकि पूरी तरह से नानी- नातिन पर फिट बैठता है। शेयर किए गए वीडियो को लेकर हम कह सकते हैं कि कैसे माही विज की मां सुष्मा विज तारा के साथ खूबसूरत क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। उन्होंने तारा को हाथों में लिया हुआ है और साथ ही साथ खुद मुस्कुराती हुईं दिखाई दे रही हैं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब हमने तारा भानुशाली और सुष्मा विज को एक साथ एक खूबसूरत बॉन्डिंग शेयर करते हुए देखा हो। इससे पहले 28 दिसंबर को नानी-नतिन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी, जिसमें तारा अपनी नानी की गोद में नजर आ रही थी। इस तस्वीर को तारा जय भानुशाली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था। इसके साथ एक बेहद ही प्यारा सा कैप्शन भी लिखा गया था, जोकि जय और माही के फैंस को काफी पसंद आया था। तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया था कि ‘जब मैं मम्मी के पेट में थी, तब नानी मेरे और मम्मी के लिए टेस्टी-टेस्टी खाना बनाकर खिलाती थीं। ऐसा करने के लिए थैंक्यू नानी मां। (ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर पैपराजी को देख इब्राहिम अली खान का हुआ बुरा हाल, देखिए सारा अली खान ने कैसे ली चुटकी )
वहीं, 25 दिसंबर के दिन एक्टर जय भानुशाली का जन्मदिन था। इस दिन उन्होंने अपने फैंस को एक बेहतरीन रिटर्न गिफ्ट देते हुए बेटी तारा की पहली तस्वीर अपने फैंस के बीच इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की थी। उस दिन के बाद से एक से बढ़कर एक तस्वीर तारा भानुशाली की अपने मम्मी-पापा के साथ देखने को मिल रही है। क्या आपको पता है कि तारा का जन्म इस साल अगस्त में हुआ था तब से आज तक उन्हें इंस्टाग्राम पर 14 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। (ये भी पढ़ें: जलपरी बन समुंद्र में तैरती नजर आईं सारा अली खान, देखिए कैसे भाई इब्राहिम संग बनाए फनी फेस )
ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि साल 2019 जय भानुशाली और माही विज के लिए बेहद ही खास रहा है। क्योंकि शादी के आठ साल बाद उनके घर एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है। ऐसे में इस साल उनकी खुशी और दोगुनी हो गई है। वैसे इस नन्हीं परी और उनकी नानी की ये जोड़ी के बारे में आपके कैसे ख्याल हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।