टीवी एक्ट्रेस ज्योत्सना चंदोला (Jyotsna Chandola) ने 26 जून 2021 को अपने बेबी बॉय को जन्म दिया था, तब से ही एक्ट्रेस अपने मदरहुड एक्सपीरियंस को एंजॉय कर रही हैं। ज्योत्सना लगातार सोशल मीडिया पर अपने बेबी संग बिताए स्पेशल मोमेंट्स की तस्वीरें व वीडियोज शेयर कर रही हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने लाडले बेटे पर अपना प्यार लुटा रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं।
पहले आप ये जान लीजिए कि, ज्योत्सना चंदोला और टीवी डायरेक्टर नितेश सिंह ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 21 अप्रैल 2015 को शादी रचाई थी। शादी के करीब 6 साल बाद, 26 जून 2021 को कपल ने अपने घर अपने लाडले बेटे जॉनी का स्वागत किया। ज्योत्सना अक्सर अपने लाडले बेटे संग खूबसूरत तस्वीरें व वीडियोज शेयर करती रहती हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने अब तक अपने बेटे जॉनी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है। ऐसे में फैंस ज्योत्सना के बेटे का चेहरा देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
आइए अब आपको एक्ट्रेस का लेटेस्ट पोस्ट दिखाते हैं। दरअसल, ज्योत्सना चंदोला ने 19 जुलाई 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस अपने बेटे को प्यार करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, ज्योत्सना अपने बेटे जॉनी को अपनी गोद में लिए हुए हैं और वह अपने बेटे के सिर पर किस कर रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी दोनों आंखें बंद कर रखी हैं। इस तस्वीर में ज्योत्सना चंदोला के चेहरे पर सुकून साफ देखा जा सकता है।
(ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के 39वें बर्थडे पर हसबैंड निक ने शेयर की एक्ट्रेस के बचपन की फोटो, लिखा प्यारा नोट)
इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘मैं आपको हमेशा प्यार करूंगी। #happy #cute #moments #joni #bonding #together #togetherforever #love #lifelessons #lifestyle #instagram #instacool #journey #heart #motherhoodjourney #baby #newbornbaby #gratitude #blessings।’
(ये भी पढ़ें: सोमी अली ने सलमान खान पर दिया स्टेटमेंट, कहा- 'पता नहीं, मेरे जाने के बाद उनकी कितनी GF रही हैं')
इससे पहले, ज्योत्सना चंदोला ने 18 जुलाई 2021 को अपने इंस्टा हैंडल पर दो वीडियोज शेयर किए थे। इन वीडियोज में एक्ट्रेस अपने बेटे के लिए बॉलीवुड सॉन्ग ‘आई लव यू जॉनी’ गाती नजर आ रही थीं। इस दौरान एक्ट्रेस अपने लाडले बेटे को अपनी गोद में लिए हुए नजर आ रही थीं। इन दोनों वीडियोज को देखकर ऐसा लग रहा है कि, ज्योत्सना अपने बेटे को ये गाना सुनाकर सुलाने की कोशिश कर रही हैं। इनके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘लव यू जॉनी।’
(ये भी पढ़ें: अक्षय खरोदिया-दिव्या के बीच सब कुछ नहीं है ठीक! शादी के 1 महीने बाद एक्टर ने लिखा, 'एक मोहब्बत थी')
ज्योत्सना चंदोला ने बेटे जॉनी के जन्म के बाद अस्पताल में सेलिब्रेशन किया था। इस खास मौके की कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि, ज्योत्सना ने अपने हाथ में चॉकलेट केक पकड़ रखा है और वह केक खाते हुए कैमरे की लिए पोज दे रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस की आंखें बंद हैं। दूसरी तस्वीर केक की है, जिस पर लिखा है, ‘हमारी दुनिया में आपका स्वागत है जॉनी।’
फिलहाल, ज्योत्सना के सोशल मीडिया फीड से साफ है कि, वह अपने मदरहुड एक्सपीरियंस को खूब एंजॉय कर रही हैं। तो एक्ट्रेस की ये तस्वीर आपको कैसी लगी? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।