कादर खान के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दुस का कनाडा में हुआ निधन

दिवंगत एक्टर और कॉमेडियन कादर खान (Kader Khan) के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दुस का कनाडा में निधन हो गया है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं...

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

कादर खान के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दुस का कनाडा में हुआ निधन

दिवंगत एक्टर और कॉमेडियन कादर खान (Kader Khan) बॉलीवुड के सबसे चर्चित और दिग्गज कलाकारों में से एक थे। चार दशकों के अपने करियर में, उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और अपने बेदाग अभिनय कौशल से न केवल लाखों लोगों को प्रभावित किया, बल्कि वे फिल्मी दुनिया में एक प्रशंसित डायलॉग और स्क्रीन राइटर भी थे। 31 दिसंबर, 2018 को कादर खान के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा था। कादर खान के बाद उनके बड़े बेटे अब्दुल कुद्दुस के निधन से सभी हैरान रह गए हैं।

दरअसल, कादर खान की पहली पत्नी से जन्मे अब्दुल कुद्दुस (Abdul Quddus) का कनाडा में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए एक पोस्ट के जरिए दी है। उनकी मौत किस वजह से हुई, ये बात साफ नहीं हुई है। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई उनको श्रद्धांजलि दे रहा है। (ये भी पढ़ें- पवित्रा पुनिया ने BF एजाज खान संग एज गैप और अलग धर्म पर खुलकर की बात, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस)

22 अक्टूबर 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में जन्मे कादर खान ने अपने जीवन में दो शादियां कीं। पहली पत्नी से उन्हें अब्दुल कुद्दुस हुए। इसके बाद उन्होंने अजरा नाम की महिला से दूसरी शादी की थी, जिनसे उन्हें एक्टर सरफराज और शहनाज हैं। कादर खान के पास कनाडाई नागरिकता थी, जिसकी वजह से वह कनाडा में रहते थे। उनकी फैमिली अभी भी कनाडा में ही रहती है। (ये भी पढ़ें- ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं अनुपम खेर की पत्नी किरण, एक्टर ने स्टेटमेंट जारी कर कहा- 'उनके लिए दुआ करिए')

कादर खान भले ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता थे और उनकी पहचान इंडस्ट्री में बड़े-बड़े शख्सियत से थी, लेकिन एक्टर ने कभी भी अपने बेटों के लिए किसी से गुहार नहीं लगाई। उन्होंने कभी अपने बेटों के लिए इंडस्ट्री में किसी से सिफारिश नहीं की थी। हालांकि, अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ और ‘वॉन्टेड’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके सरफराज अपने पिता की तरह बॉलीवुड में नाम कमाना चाहते थे, लेकिन वह इतने कामयाब नहीं हो पाए। (ये भी पढ़ें- कीर्ति कुल्हारी ने पति साहिल सहगल से तोड़ी चार साल पुरानी शादी, नोट शेयर कर किया अनाउंसमेंट)

फिलहाल, हम कादर खान के बेटे अब्दुल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार को इस मुश्किल समय में हिम्मत मिले।

(फोटो क्रेडिट- विरल भयानी)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.