साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने अपने पति गौतम किचलू (Gautm Kitchlu) संग नए साल का स्वागत बड़े ही खास तरीके से किया। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने पति संग शिमला की वादियों में खूब एंजॉय किया। जिसकी तस्वीरें भी काजल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। आइए आपको दिखाते हैं...
दरअसल, नए साल के मौके पर काजल अग्रवाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हम एक्ट्रेस को उनके पति के साथ बर्फीली वादियों में ठंड के मजे लेते हुए देख सकते हैं। काजल और उनके पति ने अलग-अलग अंदाज में कैमरे के लिए पोज दिया है। एक्ट्रेस ने नए साल का जश्न अपने पति गौतम किचलू संग हिमाचल प्रदेश के शिमला में मनाया है। यहां देखें उनके वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें। (इसे भी पढ़ें: रश्मि देसाई की लव लाइफः तलाक के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में आए 3 एक्टर, लेकिन नहीं बनी किसी से बात)
ध्यान रहे कि, काजल अग्रवाल और गौतम किचलू 30 अक्टूबर को मुंबई के एक होटल में शादी के बंधन में बंधे थे। कोरोना काल होने की वजह से इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हो पाए थे। शादी के ठीक बाद दोनों हनीमून के लिए मालदीव रवाना हो गए थे। दोनों की हनीमून और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की लव स्टोरी बेहद रोमांटिक है। 'टाइम्स आफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक, सभी लड़कियों की तरह काजल अग्रवाल भी चाहती थीं कि उनका मंगेतर अपने घुटनों पर खड़े होकर और लाल गुलाब भेंट करके अपने प्यार का इजहार करे। ठीक वैसे ही गौतम किचलू ने उन्हें उसी तरह से प्रपोज किया, जैसा वह चाहती थीं। इसी वजह से काजल ने गौतम से अपनी शादी के लिए हरी झंडी दे दी थी। उन्होंने मजाक में कहा था कि, 'अगर गौतम ने ऐसा नहीं किया होता तो उनसे शादी करना मुश्किल होता। हर लड़की उस आदमी से गुलाब प्राप्त करना चाहती है, जिससे वह शादी करने जा रही है।' काजल ने यह भी कहा कि, 'शादी तय होने से पहले गौतम ने अपने माता-पिता से बात की थी, लेकिन मैंने उनसे ये कहा था कि वो मुझे घुटनों पर खड़े होकर एक गुलाब के साथ प्रपोज करेंगे।' (इसे भी पढ़ें: नव्या नवेली नंदा ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड मीजान की बहन को विश किया बर्थडे, शेयर की थ्रोबैक फोटो)
वहीं, 'वॉग इंडिया' से बातचीत के दौरान पिछले दिनों काजल ने गौतम के साथ अपनी फर्स्ट मीटिंग से लेकर दोनों के शादी के फैसले से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं। काजल ने बताया था कि, “मैंने और गौतम ने एक-दूसरे को 3 साल तक डेट किया है, हम उससे पहले 7 सालों तक दोस्त रह चुके हैं। हम दोस्ती की हर स्टेज पर आगे बढ़े और एक-दूसरे की जिंदगी के लिए बहुत जरूरी बन गए थे।” इस दौरान काजल ने ये भी बताया था कि कैसे लॉकडाउन ने उन्हें ये एहसास कराया कि वो दोनों हमेशा अपनी जिंदगी एक-दूसरे के साथ बिताना चाहते हैं। काजल ने आगे कहा था, “हमें एक-दूसरे से हमेशा मिलने की आदत पड़ गई थी। कोई भी सोशल पार्टी, प्रोफेशनल काम या कुछ भी हो, हम अक्सर मिलते रहते थे। लेकिन, लॉकडाउन के दौरान हम दोनों कुछ हफ़्तों तक एक-दूसरे से नहीं मिल पाए थे, तभी हमें एक ग्रॉसरी स्टोर पर मास्क के पीछे से एक-दूसरे की झलक दिखी जिसने हमें ये एहसास कराया कि हम साथ रहना चाहते हैं।”
इसके अलावा काजल ने ये भी कहा था कि, “गौतम रोमांस के मामले में बिल्कुल भी फ़िल्मी नहीं हैं, और मैं इसकी शुक्रगुजार हूं क्योंकि मैं फिल्मों में काम कर के ये सब काफी बार देख चुकी हूं। इसलिए, ये प्रपोजल हमारे बीच हुई एक इमोशनल बातचीत थी। उन्होंने जिस इमोशनल तरीके से मेरे साथ फ्यूचर बिताने को लेकर अपनी फीलिंग्स मुझसे जाहिर कीं, उसके बाद मुझे पूरा यकीन हो गया था कि मैं अपनी जिंदगी उन के साथ ही बिताना चाहती हूं।” (इसे भी पढ़ें: मां-सास के बताए घरेलू नुस्खों को मानती हैं मीरा राजपूत, बच्चों की अच्छी हेल्थ के लिए करती हैं ये काम)
फिलहाल, शादी के बाद एक्ट्रेस अपने पति के साथ बेहद खुश हैं, और हैप्पी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। तो आपको एक्ट्रेस द्वारा नए साल पर शेयर की गई ये तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।