Kangana Ranaut ने 'ISRO' की महिला वैज्ञानिकों की बिंदी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहनने पर की जमकर तारीफ

हाल ही में, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 'इसरो' की महिला वैज्ञानिकों की काफी तारीफ की है और बिंदी, साड़ी और मंगलसूत्र पहनने के लिए उन्हें 'सादा जीवन-उच्च विचार' का प्रतीक बताया है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Kangana Ranaut ने 'ISRO' की महिला वैज्ञानिकों की बिंदी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहनने पर की जमकर तारीफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों और किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। वह भारतीय संस्कृति और संस्कारों की बहुत बड़ी चीयरलीडर भी हैं। मंदिर में शॉर्ट्स पहनने के लिए एक लड़की को फटकार लगाने से लेकर सिंदूर, बिंदी और मंगलसूत्र पहनने के लिए 'इसरो' वैज्ञानिकों की प्रशंसा करने तक, कंगना ने हर बार राष्ट्र और संस्कृति के लिए अपना प्यार दिखाया है। 

कंगना रनौत ने बिंदी-सिंदूर लगाने पर की 'इसरो' की महिला वैज्ञानिकों की तारीफ

27 अगस्त 2023 को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'चंद्रयान-3' के प्रोजेक्ट पर काम करने वाली 'इसरो' की महिला वैज्ञानिकों की एक फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। फोटो में सभी महिलाएं साड़ी, बिंदी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहने हुए नजर आ रही हैं। कैमरे के लिए पोज देती हुईं वे सभी बेहद खुश लग रही हैं। उनका समर्थन करते हुए कंगना ने 'सादा जीवन और उच्च विचार' में अपना विश्वास व्यक्त किया और लिखा, "भारत के अग्रणी वैज्ञानिक, वे सभी बिंदी, सिंदूर और मंगलसूत्र के साथ... सादा जीवन और उच्च विचार के प्रतीक... भारतीयता का सच्चा सार।"

isro

जब कंगना रनौत ने मंदिर में शॉर्ट्स पहनने पर लड़की को लगाई थी फटकार

इससे पहले, 26 मई 2023 को कंगना ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया था, जिसमें एक व्यक्ति ने हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ मंदिर में शॉर्ट्स पहनने के लिए एक लड़की की आलोचना की थी। इस पर कंगना ने भी सहमति जताई थी और अपना अनुभव साझा किया था। अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा था कि जब वह छुट्टियों पर थीं, तो उनके कपड़ों के कारण उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से मना कर दिया गया था और उन्हें कपड़े बदलने के लिए होटल लौटना पड़ा था।

kangana

कंगना को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी कि लड़की ने धार्मिक स्थल पर क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहने थे। एक्ट्रेस ने ल़ड़की को मंदिर में नाइट वियर पहनने के लिए जोकर कहा था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, "ये पश्चिमी कपड़े हैं, जो श्वेत लोगों द्वारा आविष्कार और प्रचारित किए गए हैं, मैं एक बार वेटिकन में शॉर्ट्स और टी शर्ट पहने हुए थी, मुझे मंदिर के परिसर में भी जाने की अनुमति नहीं थी, मुझे अपने होटल में वापस जाना पड़ा और कपड़े बदलने पड़े... ये जोकर जो हैं नाइट वियर ऐसे पहने हुए है, जैसे वे कैजुअल हों। ये आलसी होने के अलावा और कुछ नहीं हैं... मुझे नहीं लगता कि वे कोई और इंटेशन रखने में समर्थ हैं, लेकिन ऐसे मूर्खों के लिए सख्त नियम होने चाहिए।"

kangana

(कंगना रनौत का आलीशान विला: हिमाचली स्टाइल में बनवाया घर, एक-एक कोना है बेहद यूनिक, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।)

फिलहाल, भारतीय वैज्ञानिकों के अपनी भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार के बारे में कंगना के विचारों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.