बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) 21 सितंबर 2023 को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने जन्मदिन के जश्न के लिए एक्ट्रेस ने अपने पति सैफ अली खान के पैतृक घर पटौदी पैलेस का चुना, जहां उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में अपना जन्मदिन मनाया।
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी अपनी बहन करीना कपूर की प्राइवेट बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं और उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर इसकी कुछ अंदर की तस्वीरें साझा कीं। बेबो को जन्मदिन की बधाई देते हुए लविंग सिस्टर ने करीना की केक काटते हुए एक फोटो शेयर की, जिसमें कैमरे की ओर देखते हुए और मंद रोशनी वाले सेटअप में अपना केक काटते समय बेबो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
करिश्मा ने अपनी 'लाइफलाइन' करीना के बर्थडे केक की एक तस्वीर भी साझा की, जिस पर 'हमारी जाने जान हैप्पी बर्थडे' टैग लगा हुआ था। तस्वीर को साझा करते हुए उसके ऊपर करिश्मा ने लिखा, "मेरी लाइफ लाइन को जन्मदिन मुबारक हो।"
करिश्मा कपूर ने अपनी छोटी बहन करीना कपूर खान के साथ दो अन्य तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें वे अपनी-अपनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। करीना ने मैचिंग ट्राउजर के साथ मस्टर्ड कलर का कढ़ाई वाला कफ्तान पहना था और पोनीटेल के साथ अपने लुक को पूरा किया था। उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्स और ऑफ-व्हाइट जूतियों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। दूसरी ओर, करिश्मा व्हाइट कलर के को-ऑर्ड सेट में खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें एक कुर्ता और मैचिंग क्रॉप्ड ट्राउजर शामिल था। स्टेटमेंट ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और व्हाइट स्नीकर्स के साथ अपने लुक को पूरा करते हुए करिश्मा ने फ्री हेयरस्टाइल चुना था।
करीना के बर्थडे पर उनकी ननद सोहा ने भी उन्हें प्यारे अंदाज में विश किया। इस मौके पर सोहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो फोटोज शेयर कीं, जिनमें बर्थडे गर्ल अपने पति सैफ और दोनों बेटों तैमूर व जेह के साथ चिल-आउट करती हुई नजर आ रही हैं। फोटोज के साथ सोहा ने लिखा, ''जन्मदिन मुबारक हो बेबो भाभी! आप इतने सारे लोगों के लिए एक प्रेरणा के रूप में मार्ग प्रशस्त करती रहें। आप वास्तव में इस जन्मदिन और साल में अच्छे स्वास्थ्य, परिवार, काम, छुट्टियों और उत्सव से भरे हुए पलों को एंजॉय करें। आप इसकी हकदार हैं। आपको मिस कर रही हूं, लेकिन जल्द ही मिलते हैं!''
'फिल्म कंपेनियन' के साथ अपने साक्षात्कार में करीना कपूर खान ने अपने पति सैफ अली खान की एक्टिंग की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सैफ एक शानदार अभिनेता हैं। मुझे नहीं पता कि वह यह कैसे करते हैं, लेकिन वह 'लाल कप्तान' फिल्म की शूटिंग के लिए चार महीने के लिए राजस्थान की जर्नी करेंगे। ऐसा इसलिए है, क्योंकि वह ऐसा करना चाहते हैं। उन्हें इस तरह की फिल्में देखना पसंद है।'' करीना ने अपने पति की एक्टर के तौर पर प्रोसेस का खुलासा करते हुए कहा कि वह ऐसे हैं कि, ''मैं एक नागा साधु की भूमिका निभाना चाहता हूं।''
करीना ने यह भी कहा कि एक एक्टर होने के नाते उन्होंने अपने पति से काफी कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, "वास्तव में ऐसा कौन सोचता है? उनके पास बस ये कैरेक्टर और अजीब विचार हैं, जिससे मुझे लगता है कि उन्हें खुद को बेहतरीन कलाकारों में से एक के रूप में स्थापित करने में मदद मिली है। मैं कहूंगी कि वह जो ऑप्शन चुनते हैं, उसकी वजह से उन्हें अच्छा कलाकार माना जाता है। मुझे लगता है मैंने यह उनसे सीखा है।''
जब Kareena ने अंतर-धार्मिक शादी और पति Saif संग 10 साल की एज गैप पर दी थी प्रतिक्रिया, कहा था- 'फर्क नहीं..', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, आपको करीना के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।