बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की फैमिली दुनियाभर में अपने बिजनेस के साथ-साथ लैविश लाइफस्टाइल, धार्मिक अनुष्ठानों व परोपकारी कार्यों के लिए भी जानी जाती है। वैसे तो अंबानी फैमिली के हर सदस्य के बारे में सभी बखूबी जानते हैं, लेकिन उनसे जुड़े कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो व्यापार जगत में तो काफी सक्रिय हैं, लेकिन लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करते हैं।
ऐसी ही एक शख्स हैं, नंदिनी पीरामल (Nandini Piramal), जो मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की ननद हैं। पीरामल ग्रुप के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के बारे में भी हर कोई जानता है, लेकिन नंदिनी सुर्खियों से दूर रहना ही पसंद करती हैं। यहां हम आपको उनके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
ईशा की प्यारी ननद भी अपने परिवार की तरह शुरू से ही बिजनेस में रुचि रखती थीं। ऐसे में उन्होंने अपनी बिजनेस स्किल को और निखारने के लिए विदेश से पढ़ाई की है। 'लिंक्डिन' पर नंदिनी पीरामल के अकाउंट के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, उन्होंने 'स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस' से पढ़ाई की है। बिजनेस की पढ़ाई के साथ उन्होंने 'ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय' से राजनीति, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) भी किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 'McKinsey & Company' के साथ काम किया है।
मौजूदा समय में नंदिनी अपने फैमिली बिजनेस को संभाल रही हैं। इसके तहत वह 'पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड कपंनी' में बतौर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कार्यकारी निदेशक) काम कर रही हैं। इसके अलावा, वह 'पीरामल फार्मा लिमिटेड' की चेयरपर्सन और मानव संसाधन, सूचना प्रौद्योगिकी में भी प्रमुख के पद की बड़ी जिम्मेदारी को संभाल रही हैं। Shloka Mehta Ambani से Natasha Poonawalla तक: ये हैं देश के सबसे अमीर परिवारों की बहू
बिजनेस के क्षेत्र में नंदिनी के सराहनीय काम को देखते हुए उन्हें कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है। साल 2020 में नंदिनी को 'बिजनेस टुडे' द्वारा 'पॉवरफुल वुमेन' और 2014 में 'वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम' द्वारा 'यंग ग्लोबल लीडर' के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का बंगला उड़ा देगा आपके होश, यहां देखिए गुलिटा की शानदार तस्वीरें
ईशा अंबानी जितना अच्छा रिश्ता अपनी भाभी श्लोका मेहता और होने वाली भाभी राधिका मर्चेंट के साथ निभाती हैं, उतना ही खूबसूरत रिश्ता उनका और उनकी ननद नंदिनी का भी है। हालांकि, पब्लिकली साथ में दोनों कम ही स्पॉट की जाती हैं, लेकिन बात जब फैमिली की आती है, तो दोनों ननद-भाभी की जोड़ी दिल जीत लेती है।
तो ये थी आनंद पीरामल की बहन नंदिनी पीरामल से जुड़ी कुछ खास जानकारी। इस पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।