पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कोमल पांडे (Komal Pandey) अक्सर अपने ग्लैम और यूनिक आउटफिट चॉइसेस के साथ इंटरनेट पर छाई रहती हैं। साल 2015 में अपना यूट्यूब करियर शुरू करने से लेकर फैशन की दुनिया में ग्लोबल सेंसेशन बनने तक, कोमल ने एक लंबा सफर तय किया है।
वह अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुद की शानदार झलकियां शेयर करती रहती हैं और सभी को अपना दीवाना बनाती हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने भाई मयंक पांडे के सगाई समारोह से कुछ अनमोल झलकियां साझा कीं। हालांकि, यह उनका शिमरी लुक था, जिसने हमारा ध्यान खींचा।
3 जून 2023 को कोमल पांडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भाई मयंक पांडे और उनकी गर्लफ्रेंड शुभांगी वर्मा के ड्रीमी इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरों की एक सीरज शेयर की। तस्वीरों में उनको अपने परिवार के साथ फंक्शन में एंजॉय करते देखा जा सकता है।
इसके अलावा, सगाई समारोह में उनके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ बत्रा भी मौजूद थे। हालांकि, यह कोमल का ब्लिंगी और ग्लैम आउटफिट था, जिसने हमारा ध्यान खींचा। उन्होंने डिजाइनर अर्पिता मेहता के कलेक्शन से एक सुंदर ब्लैक कलर का लहंगा चुना था।
कोमल के आउटफिट में सिल्वर सीक्विन और मिरर वर्क किया गया था। उन्होंने दुपट्टे को छोड़कर इसे मैचिंग हॉट स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर किया था। कोमल ने स्टेटमेंट मीनाकारी चोकर, स्टड इयररिंग्स और चूड़ियों के साथ अपने लुक को निखारा था। स्मोकी आईज, न्यूड लिप्स, ब्लश्ड चीक्स और स्लीक बन ने उनके लुक में चार-चांद लगा दिए थे। दूसरी ओर उनके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ, 'दीवान साहब' के लेबल से ब्लैक कलर के बंदगला सूट में डैपर लग रहे थे।
कोमल के भाई मयंक और उनकी मंगेतर शुभांगी ने अपने स्पेशल दिन के लिए पेस्टल-कलर के आउटफिट का चुनाव किया था। होने वाले दूल्हे ने लाइट पिंक कलर की फ्लोरल कढ़ाई वाली शेरवानी पहनी थी। वहीं, व्हाइट कलर के लहंगे में उनकी लेडीलव काफी खूबसूरत लग रही थीं। उनके इस आउटफिट में गोल्डन बूटी और उसके ऊपर थ्रेडवर्क था। उन्होंने अपने लुक को खूबसूरत इयररिंग्स, स्लीक मांग-टीका और न्यूड बेस मेकअप से और बेहतर बनाया।
13 मई 2023 को कोमल ने अपने इंस्टा हैंडल से खुद की कुछ प्यारी तस्वीरें साझा की थीं। तस्वीरों में 'Riantas' के कलेक्शन से एक व्हाइट कलर के आउटफिट में कोमल को अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है। उनके आउटफिट में एक हैवी एम्बेलिश्ड हॉट ब्लाउज और धोती-स्टाइल की स्कर्ट शामिल थी, जिसमें वेस्ट पर सीक्विन वर्क हुआ था। स्टेटमेंट चोकर, न्यूड बेस मेकअप और खुले बालों से कोमल ने अपने लुक को चार-चांद लगा दिए थे।
27 जनवरी 2023 को कोमल ने अपने इंस्टा अकाउंट से बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ तस्वीरों की एक सीरीज साझा की थी। तस्वीरों में बेहद प्यार करने वाला जोड़ा कैमरे के लिए खुशी-खुशी पोज देता नजर आया था। दोनों ने ब्लैक आउटफिट में जलवा बिखेरा था।
जहां सिद्धार्थ एक यूनिक एम्बेलिश्ड पैंटसूट में डैपर लग रहे थे, वहीं कोमल के आउटफिट ने हमारा ध्यान खींचा था। वह एक एम्बेलिश्ड स्ट्रैपलेस कोर्सेट टॉप में स्टनिंग लग रही थीं, जिसे उन्होंने मैचिंग शीयर पैंट के साथ पेयर किया था। उनका आउटफिट डिजाइनर 'Nikiota Wadhwa Mhaisalkar' के कलेक्शन से था।
फिलहाल, आपको कोमल का लहंगा कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।