Manushi Chhillar ने उस जवाब पर की बात, जिसने उन्हें बनाया था 'मिस वर्ल्ड', कहा- 'मैं मां को देखकर..'

हाल ही में, एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने अपने उस जवाब के बारे में बात की है, जिसने उन्हें 'मिस वर्ल्ड 2017' का ताज जिताया था। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Manushi Chhillar ने उस जवाब पर की बात, जिसने उन्हें बनाया था 'मिस वर्ल्ड', कहा- 'मैं मां को देखकर..'

पूर्व 'मिस वर्ल्ड' और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) जल्द ही 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' फिल्म में विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं। हाल ही में, वह अपने को-एक्टर विक्की कौशल के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में नजर आईं, जहां उन्होंने 2017 में हुई 'मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता' में दिए गए अपने विनिंग जवाब के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने 'मिस वर्ल्ड' मंच पर क्यों कहा था कि एक मां को सबसे अधिक वेतन मिलना चाहिए। 

मानुषी ने 'मिस वर्ल्ड 2017' प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के बारे में की बात

शो में मानुषी एक्टर विक्की कौशल के साथ हॉट सीट पर बैठी थीं। जैसे ही दोनों ने कुछ लाइफलाइनों की मदद से एक के बाद एक सवाल का जवाब दिया, मेजबान अमिताभ बच्चन ने उनसे 'मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता' में पूछे गए उस अंतिम सवाल के बारे में पूछा, जिसके जवाब ने उन्हें ताज दिलाया था। दरअसल, फाइनल राउंड के दौरान मानुषी से पूछा गया था कि 'किस पेशे को दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन मिलना चाहिए?'

manushi

बिग बी के सवाल का जवाब देते हुए मानुषी ने 'केबीसी' पर कहा, ''मैंने कहा था, दुनिया में किसी भी प्रोफेशन में सबसे ज्यादा सैलरी एक मां को ही मिलनी चाहिए। आप जो काम करते हैं उससे आपको बहुत सम्मान और प्यार मिलता है। यह सिर्फ पैसे के बारे में नहीं है, बल्कि समाज में माताओं को सम्मान और प्रतिष्ठा भी दी जानी चाहिए।''

मानुषी ने 'मिस वर्ल्ड' प्रतियोगिता में दिए गए अपने जवाब पर की बात

मानुषी ने कहा कि वह टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं और दर्शकों के बीच अपने परिवार को देखने की कोशिश कर रही थीं और आखिरकार उन्हें अपनी मां दिखीं। मानुषी कहती हैं, "मेरी मां ने मुझे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बहुत प्रोत्साहित किया था और शायद मैं अधिक भावुक हो गई थी। इसीलिए मैंने उनका नाम लिया। उस वक्त अगर कोई मुझसे पूछता कि भारत का राष्ट्रपति कौन है, तो भी मैं अपनी मां का ही नाम बोलती। यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण था।''

manushi chillar

बता दें कि 2017 में 'मिस वर्ल्ड' का ताज जीतने के बाद, मानुषी ने 2022 में अक्षय कुमार-स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने फिल्म में राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाई थी। 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' उनकी दूसरी फिल्म है और 22 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। उनकी झोली में अक्षय और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां', 'तेहरान' और 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' जैसी कुछ और फिल्में भी हैं।

manushi

फिलहाल, मानुषी के जवाब पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.