मिलिए 'नेशनल अवॉर्ड्स' में हाईएस्ट कैश प्राइज पाने वाले सेलेब से, जो Alia-Allu या Kriti नहीं हैं

यहां हम आपको '69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स' में हाईएस्ट कैश प्राइज पाने वाले स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अल्लू अर्जुन, कृति सेनन या आलिया भट्ट नहीं हैं। आइए बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

मिलिए 'नेशनल अवॉर्ड्स' में हाईएस्ट कैश प्राइज पाने वाले सेलेब से, जो Alia-Allu या Kriti नहीं हैं

17 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के 'विज्ञान भवन' में आयोजित किए गए '69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' समारोह में सभी विजेताओं को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इवेंट में साल 2021 के लिए अवॉर्ड्स दिए गए और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को सम्मानित किया। अवॉर्ड के साथ लगभग सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार भी मिला, जिनमें से एक को 10 लाख रुपए का सर्वोच्च नकद पुरस्कार दिया गया। 

'69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' में किसे मिला सर्वोच्च नकद पुरस्कार?

बता दें कि '69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' समारोह में सर्वोच्च नकद पुरस्कार पाने वाला कोई और नहीं, बल्कि वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) हैं। दिग्गज अभिनेत्री को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। 'इंडियन एक्सप्रेस' के अनुसार, दिग्गज अभिनेत्री को स्वर्ण कमल (गोल्डन लोटस अवॉर्ड), 10 लाख रुपए का नकद पुरस्कार और एक शॉल से सम्मानित किया गया। 

waheeda rehman

भारत सरकार के 'प्रेस सूचना ब्यूरो' (पीआईबी) के अनुसार, अल्लू अर्जुन (पुष्पा: द राइज), आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन (मिमी) ने बेस्ट एक्टर व एक्ट्रेस का अपना पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता है। तीनों को रजत कमल (सिल्वर लोटस अवॉर्ड), एक सर्टिफिकेट और 50,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।

allu arjun

Alia Bhatt ने नेशनल अवॉर्ड्स में पहनी अपनी वेडिंग-सब्यसाची साड़ी, खूबसूरती के साथ की स्टाइल, देखें फोटोज

अभिनेताओं के अलावा, अपने निर्देशन की पहली फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' के लिए आर माधवन ने बेस्ट फीचर फिल्म का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। 53 वर्षीय अभिनेता को स्वर्ण कमल, एक सर्टिफिकेट और 2.5 लाख रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, 'ऑस्कर' और 'गोल्डन ग्लोब' विजेता फिल्म 'आरआरआर' ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया। इसके लिए फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली को स्वर्ण कमल, एक सर्टिफिकेट और 2 लाख रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ss rajamauli

Guru Dutt पत्नी गीता को छोड़े बिना Waheeda Rehman से करना चाहते थे शादी, वाइफ ने छोड़ दिया था घर, पढ़ें पूरी खबर

वहीदा रहमान की बात करें, 'गाइड' स्टार ने पहले 'रेशमा और शेरा' (1971) में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था। उन्हें पहले 1972 में 'पद्म श्री' (भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार) और 2011 में 'पद्म भूषण' (भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार) से सम्मानित किया गया था।

'दादा साहब फाल्के पुरस्कार' जीतने पर भावुक हुईं वहीदा रहमान

'एनडीटीवी' की रिपोर्ट के अनुसार, '69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' समारोह में 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार' प्राप्त करने के बाद भावुक वहीदा रहमान ने एक स्वीकृति स्पीच दी। उन्होंने कहा, “मैं सम्मानित और बहुत विनम्र महसूस कर रही हूं, लेकिन आज मैं जहां खड़ी हूं, यह सब उस प्यारी इंडस्ट्री की वजह से है, जिसका मैं हिस्सा रही हूं। सौभाग्य से, मुझे टॉप निर्देशकों, निर्माताओं, फिल्म निर्माताओं, तकनीशियनों और संगीत निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला, जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे बहुत प्यार व सम्मान दिया।'' 

waheeda rehman

उन्होंने अपनी स्पीच के अंत में कहा, ''अंत में, मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट और ड्रेस डिजाइनर भी स्पेशल मेंशन के हकदार हैं। इसलिए मैं इस पुरस्कार को फिल्म इंडस्ट्री के सभी विभागों के साथ साझा करना चाहती हूं, क्योंकि एक व्यक्ति पूरी फिल्म नहीं बना सकता, यह एक सामूहिक प्रयास है।”

वहीदा रहमान से फ्लर्टिंग करते थे देव आनंद, पुराने किस्से बताते हुए शर्म से लाल हो गया था एक्ट्रेस का चेहरा, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, वहीदा रहमान के 10 लाख के कैश प्राइज पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.