R Madhavan ने अपनी मां से जताई थी Juhi Chawla से शादी की इच्छा, बोले- 'वह मेरा एकमात्र उद्देश्य था'

हाल ही में, एक्टर आर माधवन ने खुलासा किया कि एक बार उन्होंने अपनी मां से जूही चावला संग शादी करने की इच्छा जताई थी। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

R Madhavan ने अपनी मां से जताई थी Juhi Chawla से शादी की इच्छा, बोले- 'वह मेरा एकमात्र उद्देश्य था'

आर माधवन (R Madhavan) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हैं, जिन्हें 'थ्री इडियट्स', 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु 2' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। एक्टर ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि वह एक्ट्रेस जूही चावला से शादी करना चाहते थे और उन्होंने अपनी मां से यह इच्छा जताई थी। 

'QSQT' देखने के बाद जूही से शादी करना चाहते थे माधवन

दरअसल, जब जूही चावला ने 'नेटफ्लिक्स' की मूल वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' की टीम में शामिल होने के अपने कारण बताए, तो माधवन ने कहा, "सौभाग्य से आपने हां कहा। मुझे आपको बताना होगा, मैं सबके सामने एक कबूलनामा करना चाहता हूं। जब मैंने 'कयामत से कयामत तक' (QSQT) देखी थी, तब मैंने मां से कहा था 'मैं जूही चावला से शादी करना चाहता हूं।' जूही चावला से शादी करना ही मेरा एकमात्र उद्देश्य था।'' माधवन ने आगे कहा कि उन्हें वास्तव में नई सीरीज में जूही के साथ काम करने का मौका नहीं मिला, क्योंकि जूही को उनके हिस्से की शूटिंग के बाद ही कास्ट किया गया था।

r madhwan

'कयामत से कयामत तक' की कहानी

मंसूर खान द्वारा निर्देशित 'कयामत से कयामत तक' फिल्म के बारे में बात करें, तो इसमें जूही ने आमिर खान के साथ डेब्यू किया था और यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। यह 1988 की टॉप पांच कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी और इसे आठ 'फिल्मफेयर' पुरस्कार मिले थे, जिसमें जूही के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी शामिल था।

quamat se qyamat tak

आर माधवन का आलीशान घर: रूम से अटैच गार्डन से लग्जरी बाथरूम तक, सब कुछ है शानदार, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

माधवन का करियर

माधवन ने 1993 में लोकप्रिय टीवी शो 'बनेगी अपनी बात' के साथ शोबिज में प्रवेश किया था। 'सी हॉक्स' सहित कई हिट शो में काम करने के बाद, उन्होंने 1998 में 'शांति शांति शांति' से कन्नड़ में डेब्यू किया और 2001 में लोकप्रिय रोमांटिक फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले कई तमिल फिल्मों में काम किया।

तब से, उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं में कई समीक्षकों द्वारा सराही गई और सफल फिल्मों में अभिनय किया है। इनमें 'प्रियामाना थोझी', 'आयथा एझुथु', 'रंग दे बसंती', 'मुंबई मेरी जान', '3 इडियट्स' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्में शामिल हैं। माधवन 2005 में 'रामजी लंदनवाले' के साथ लेखक बने और पिछले साल 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' के लिए निर्देशक बने, जो सफल साबित हुई।

rocketry

आर माधवन की लव स्टोरी: एक डिनर डेट में अपनी ही स्टूडेंट पर फिसल गया था एक्टर का दिल, पढ़ें पूरी स्टोरी

फिलहाल, जूही चावला के साथ शादी करने के माधवन के इस खुलासे पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.