पॉपुलर कपल शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) अक्सर एक साथ तस्वीरें शेयर कर फैंस को कपल गोल्स देते रहते हैं। यही नहीं, मौका मिलने पर दोनों एक-दूसरे की टांग खींचने से भी बाज नहीं आते हैं। दोनों के पास अमेजिंग सेंस ऑफ़ ह्यूमर है और शाहिद की लेटेस्ट पोस्ट इस बात को बेहद अच्छे तरीके से प्रूव करती है।
इस पोस्ट के बारे में आपको बताएं, उससे पहले ये जान लीजिए कि मीरा राजपूत और शाहिद कपूर में 13 साल का अंतर है, लेकिन दोनों की बॉन्डिंग देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि दोनों के बीच उम्र का ये फासला बस कहने भर का है। मीरा और शाहिद की शादी साल 2015 में हुई थी, और दोनों ने अरेंज मैरिज की थी। कपल के दो बच्चे मीशा और जैन हैं। (ये भी पढ़ें: सुष्मिता सेन से लेकर अमीषा पटेल तक, इन अभिनेत्रियों से जुड़ा निर्देशक विक्रम भट्ट का नाम)
अब आपको बताते हैं शाहिद और मीरा के अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर किए गए लेटेस्ट पोस्ट के बारे में। दरअसल, शाहिद कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो फिल्ममेकर्स से एक रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर लिखा है, “मेरी वाइफ ने मुझे नौकरी से इस वजह से निकाल दिया है क्योंकि मैं कोई ऐसी फिल्म नहीं कर रहा जो फनी हो और जिसमें मैं डांस कर सकूं। मेरी तरफ से खुला इन्विटेशन है कि मुझे कुछ ऐसा दीजिए ताकि मैं उसे खुश कर सकूं। #typecast हीरो की जरूरत है!! @mira.kapoor देखो मैं कोशिश कर रहा हूं।” इस तस्वीर में, शाहिद ने अपना एनिमेटेड वर्जन भी पोस्ट किया है।
इसके बाद मीरा ने भी शाहिद की स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए उस पर लिखा, “अविश्वसनीय” (ये भी पढ़ें:साक्षी धोनी ने शेयर की पति एमएस धोनी साथ शादी के पहले की फोटो, लिखा- 'फ्लैशबैक')
इससे पहले, 29 दिसंबर 2020 को मीरा ने अपने लविंग हसबैंड के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में मीरा अपने पति शाहिद के बाहों में स्वर्ग में रहने जैसी फीलिंग महसूस कर रही हैं। फोटो में ब्लैक आउटफिट में ये कपल बेहद खूबसूरत लग रहा है। इसे शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में लिखा था, 'आई लव यू।'
वहीं, क्रिसमस के मौके पर शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर वाइफ मीरा के साथ एक फोटो शेयर करके सभी को क्रिसमस की बधाई दी थी। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'सभी को मैरी क्रिसमस को बधाई।' (ये भी पढ़ें: अनिल कपूर पत्नी सुनीता से सीख रहे हैं ये क्वालिटी, कहा 'वो इस डिपार्टमेंट में मेरी इंस्पिरेशन हैं’)
मीरा राजपूत ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वो अपनी फैमिली को एक नॉर्मल फैमिली की तरह मानती हैं। मीरा ने ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ से बातचीत में बताया था, “मुझे लगता है कि बाकी दूसरी फैमिलीज की तरह हमारी भी एक नॉर्मल फैमिली है। मैं अपने परिवार को फिल्म फैमिली की तरह नहीं मानती। बात ये है कि बस मेरे हसबैंड फिल्मों में काम करते हैं। ये उनका प्रोफेशन है और ऐसी चीज नहीं है जो हमारी पूरी जिंदगी को प्रभावित करे।”
अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो शाहिद अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ में दिखाई देंगे। ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सेम टाइटल की 2019 में बनी तेलुगू फिल्म की रीमेक है।
फिलहाल, हम दुआ करते हैं कि शाहिद और मीरा का प्यार यूं ही बरकरार रहे। तो आपको दोनों की जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।