टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मोहित रैना (Mohit Raina) ने हाल ही में अपने जीवन के प्यार अदिति शर्मा से अचानक और गुप्त तरीके से शादी करके लोगों को हैरान कर दिया था। उन्होंने न्यू ईयर डे पर अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसे देखने के बाद फैंस हैरान रह गए थे, क्योंकि अभिनेता ने इसके पहले अपने रिश्ते के बारे में कभी कोई खुलासा नहीं किया था।
हाल ही में एक बातचीत में, मोहित ने बताया कि, वह कैसे अदिति से मिले। दरअसल, सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए मोहित ने कहा, "मैं उनसे कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मिला। मेरा पसंदीदा कोट है, 'जो आप चाहते हैं उसे देखें, जो आप देखते हैं उसे प्राप्त करें'। इसलिए, मैंने इसके लिए काम किया।" उन्होंने कहा कि, "मैं ही वह था, जिसने बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे चीजों को आगे बढ़ाया।"
मोहित ने कहा कि, उन्होंने कम महत्वपूर्ण शादी का विकल्प चुना, क्योंकि वह अपने प्राइवेट लाइफ को अलग रखना पसंद करते हैं। उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा, "मैंने इसे काफी छोटे तरीके से किया है। मैं हमेशा एक बहुत ही प्राइवेट पर्सन रहा हूं। जब से मैं इस इंडस्ट्री में आया हूं, मैं अपनी पर्सनल लाइफ को अपनी प्रोफेशनल लाइफ से दूर रखना पसंद करता हूं। मैं ऐसा ही हूं।"
(ये भी पढ़ें- मोहित रैना ने पत्नी अदिति संग बताई अपनी लव स्टोरी, अचानक शादी की भी बताई वजह)
यह पूछे जाने पर कि, क्या उनकी पत्नी ने कभी उन्हें पर्दे पर किसी भी तरह के इंटीमेट सीन करने पर रोक नहीं लगाई। इस पर मोहित ने मजाक में कहा कि, उन्होंने अपने करियर में अब तक ऐसा कोई सीन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि, मुंबई डायरीज़ में उनकी भाषा 'हाथ से निकल गई' थी इस पर उन्होंने संकेत दिया था कि, उन्हें इसे 'नियंत्रित' करने की आवश्यकता है।
इसके पहले, अभिनेता ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी अदिति के बारे में बात करते हुए कहा था, “रिश्ते का आधार दोस्ती है। हम कुछ साल पहले मिले थे। हमारी दोस्ती के कुछ वर्षों के बाद, जो समय के साथ विकसित हुई, हमने पारस्परिक रूप से इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया। यह महामारी (दूसरी लहर) के दौरान था, मैं उनका हाथ मांगने के लिए उनके परिवार से मिला। फिर, परिवारों ने मुलाकात की और इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया।”
(ये भी पढ़ें- दिव्यांका त्रिपाठी ने पति विवेक संग सेलिब्रेट की अपनी इंगेजमेंट एनिवर्सरी, सीक्रेट सगाई को किया याद)
वर्क फ्रंट की बात करें तो, मोहित जल्द ही अपनी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'भौकाल' के दूसरे सीजन में नजर आएंगे। फिलहाल, आपको मोहित और अदिति की जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।