'TMKOC' में हुए टॉर्चर पर छलका Monika Bhadoriya का दर्द, बोलीं- 'सुसाइड के आते थे ख्याल'

हाल ही में, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मोनिका भदौरिया ने खुलासा किया है कि सेट पर उन्हें बहुत टॉर्चर किया गया था, जिससे उन्हें सुसाइड का मन करता था। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

'TMKOC' में हुए टॉर्चर पर छलका Monika Bhadoriya का दर्द, बोलीं- 'सुसाइड के आते थे ख्याल'

पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता असित मोदी पिछले काफी समय से शो में काम कर चुके कलाकारों द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। यह सब तब शुरू हुआ था, जब शो में 'मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी' का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। इसके बाद, एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) ने भी शो को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

मोनिका भदौरिया ने 'TMKOC' के सेट पर टॉक्सिक वर्क कल्चर के बारे में की बात

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'बावरी' का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं मोनिका भदौरिया ने हाल ही में सेट पर खराब वर्क कल्चर के बारे में बात की। 'पिंकविला' के साथ हुए अपने एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने साझा किया कि सेट पर लोगों के खराब व्यवहार की वजह से उन्होंने शो को छोड़ने का मन बना लिया था। उन्होंने कहा, "मेरा सपना था कि मैं अपने माता-पिता को अपने शो के सेट पर लाऊं, लेकिन सेट पर माहौल देखने के बाद मैंने फैसला किया कि मैं अपने माता-पिता को कभी भी सेट पर आने के लिए नहीं कहूंगी।"

monika bhadoriya

मोनिका भदौरिया ने 'तारक मेहता...' में काम करने के दौरान, अपनी लाइफ के मुश्किल दौर के बारे में भी बात की और उस वक्त को याद किया, जब उनकी मां कैंसर से जूझ रही थीं। अपनी मां और दादी को अपने जीवन का आधार बताते हुए मोनिका ने साझा किया कि वह उनके नुकसान से निपटने में असमर्थ थीं और उन्हें लगा कि उनका जीवन खत्म हो गया है। 

उनके शब्दों में, “मैं बहुत सारी पारिवारिक त्रासदियों से गुज़री हूं। मैंने बहुत ही कम समय में अपनी मां और दादी दोनों को खो दिया था। वे दोनों मेरे जीवन के पिलर थे, उन्होंने मुझे बहुत अच्छी तरह से पाला था। मैं उनके नुकसान से निपटने में सक्षम नहीं थी और मुझे लगा कि मेरा जीवन समाप्त हो गया है।”

monika bhadoriya

जब 'TMKOC' सेट के माहौल से मोनिक को आने लगे सुसाइड के ख्याल

उसी दौर को याद करते हुए मोनिका भदौरिया ने बताया कि उस वक्त वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम कर रही थीं और यह उनके लिए काफी टॉर्चर करने वाला था। बहुत खराब कमेंट्स से वह इतनी दुखी हुईं कि उन्हें आत्महत्या तक के विचार आने लगे थे।

इस बारे में उन्होंने कहा, “उस दौरान, मैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए काम कर रही थी, जो बहुत टॉर्चर करने वाला भी था। तो इस टॉर्चर और विचारों ने मुझे ऐसा महसूस कराया कि मुझे आत्महत्या कर लेनी चाहिए। उन्होंने (TMKOC निर्माताओं) कहा, 'उसके पिता की मृत्यु हो गई और हमने पैसे दे दिए। हमने उसकी बीमार मां के इलाज के लिए पैसे दिए।' इन शब्दों ने मुझे बहुत आहत किया था।''

monika bhadoriya

मोनिका ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि जहां कुछ कलाकारों ने ऐसी ही परेशानियों के चलते शो को छोड़ दिया है, तो वहीं कुछ स्टार्स अभी भी सिर्फ पैसे के लिए शो में काम कर रहे हैं। उन्होंने मेकर्स पर कॉन्ट्रैक्ट में बांधने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने पैसे की बजाय अपने स्वाभिमान को ऊपर रखा और शो को छोड़ दिया। 

इस बारे में उन्होंने कहा, "लेकिन जब मेरी मां बीमार थीं और अपने आखिरी दिनों में थीं, तो मैंने सोचा कि मुझे उन्हें सेट पर लाना चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए कि मैं कहां काम करती हूं, लेकिन यह असंभव रहा। बहुत सारे लोग हैं, जो पैसे के लिए काम कर रहे हैं। पैसा है जरूरी है, लेकिन स्वाभिमान से ज्यादा नहीं।" इससे पहले, मोनिका ने असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे कलाकारों के साथ 'कुत्ते जैसे ट्रीट करते हैं', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Monika Bhadoriya

फिलहाल, मोनिका भदौरिया के इन खुलासों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.