जिस तरह से बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सेलिब्रिटीज के लाखों-करोड़ों फैंस हैं, वैसे ही भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी एंटरटेनमेंट व अन्य इंडस्ट्री से जुड़े सितारों की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इनमें अगर हम बात एक्ट्रेसेस की करें, तो सुंदरता के मामले में दोनों देश किसी से कम नहीं हैं। इंडिया की ही तरह पाकिस्तान की सेलिब्रिटी ब्राइड्स भी अपने ब्राइडल लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। अक्सर इससे जुड़ी खबरें भी सामने आती रहती हैं।
तो आइए हम आपको पाकिस्तान की कुछ खूबसूरत सेलिब्रिटी ब्राइड्स और उनके 'निकाह' लुक्स के बारे में बताते हैं।
पाकिस्तानी अभिनेत्री ज़ारा तरीन ने एक्टर फराह ताहिर से नवंबर 2021 में शादी रचाई थी। अपनी वेडिंग में उन्होंने लाल रंग का हैवी कढ़ाई वाला वेलवेट का लहंगा पहना था। उन्होंने लेयर्ड नेकलेस के साथ अपने लुक को पूरा किया था। अपने ब्राइडल लुक में जारा काफी खूबसूरत लग रही थीं। ज़ारा ने 'मुश्क' और 'धूप की दीवार' में काम किया है। वहीं, कैलिफोर्निया में जन्मे ताहिर ने कई हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल कोमल इकबाल अपनी शादी के दिन बेज कलर के 'अनारकली' सूट में बेहद सुंदर लग रही थीं। उनके सूट पर 'जरी' का काम हुआ था। उन्होंने मैचिंग 'दुपट्टे' और गोल्डन ज्वेलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया था। कोमल इकबाल ने जून 2021 में शुमैल से एक शानदार वेडिंग सेरेमनी में शादी की थी। इस इवेंट में बड़ी संख्या में फेमस शोबिज हस्तियों ने भाग लिया था।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस बीनिश राजा ने अपने निकाह में 'लाल शादी का जोड़ा' पहना था। दुल्हन ने एक कढ़ाई वाला लहंगा चुना था और गोल्डन ज्वेलरी व ग्लैम मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया था। 'संग-ए-मर मर' फेम एक्ट्रेस बीनिश राजा ने अगस्त 2021 में एक गैर-शोबिज व्यक्ति से शादी की थी। बीनिश और उनके पति ने शादी के चार महीने बाद कथित तौर पर तलाक ले लिया था। हालांकि, कोई नहीं जानता कि क्या यह सच है? क्योंकि अभिनेत्री ने इसके बारे में बात नहीं की है।
पाकिस्तानी मॉडल व फिल्ममेकर आयशा लिनिया अख्तर ने अप्रैल 2021 में एक अंतरंग समारोह में अपने प्यार से दूसरी शादी की थी। अपने खास दिन के लिए उन्होंने हल्के ब्राउन कलर का 'शरारा' सेट चुना था। उन्होंने इसे मैचिंग 'दुपट्टे' के साथ पेयर किया था। इससे पहले, आयशा और शाहबाज शिगरी का सालों पहले कुछ निजी कारणों से तलाक हो चुका है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस इकरा अजीज अपनी शादी के दिन किसी राजकुमारी की तरह नजर आ रही थीं। उन्होंने एक सुंदर लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसमें स्वारोवस्की क्रिस्टल, हाथ से कटे हुए फूल और धागे का काम किया गया था। इकरा अजीज ने साल 2019 में पाकिस्तानी स्क्रीनराइटर व एक्टर यासिर हुसैन के साथ शादी की थी।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस शहज़ीन राहत ने स्पेशल 'जरदोजी' वर्क वाले एक मैरून कलर का ब्रोकेड 'शरारा' सेट पहना था। उन्होंने अपने लुक को एलिगेंट ज्वेलरी और ग्लैम मेकअप के साथ पूरा किया था। शहज़ीन राहत ने अप्रैल 2021 में शोएब लशारी के साथ निकाह किया था।
पाकिस्तानी 'टिक टॉक' सेलिब्रिटी कंवल आफताब ने अपनी शादी में लाल रंग के लहंगे में रॉयल वाइब्स बिखेरी थीं। इसमें हैवी कढ़ाई का काम किया गया था। उन्होंने इसे नीले रंग के 'दुपट्टे' और 'जड़ाऊ' ज्वेलरी के साथ पेयर किया था। फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंवल आफताब ने जुल्करनैन सिकंदर से शादी की है।
पाकिस्तानी मॉडल रहमत अजमल ने अपने निकाह के लिए मिंट ग्रीन कलर का 'शरारा' सेट चुना था, जिसमें कढ़ाई का काम हुआ था। उन्होंने इसे 'किरण-गोटा' से सजे एक मैचिंग 'दुपट्टे' और पर्ल ज्वेलरी के साथ पेयर किया था। कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने एक इंटीमेट सेरेमनी में तैयब सलीम से शादी की थी। रहमत अजमल पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस, मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं।
पाकिस्तानी अभिनेत्री सोहाय अली अब्रो अपनी शादी में आइवरी कलर के 'शरारा' सेट में बहुत सुंदर लग रही थीं। उन्होंने इसे मैचिंग 'दुपट्टा', 'कुंदन' ज्वेलरी और डेवी मेकअप के साथ पेयर किया था। सोहाय अली ने पूर्व क्रिकेटर शोएब मोहम्मद के बेटे शहजर मोहम्मद से मार्च 2021 में शादी की थी। शहजर मोहम्मद भी एक अच्छे क्रिकेटर हैं।
पाकिस्तानी अदाकारा मरियम अंसारी ने प्लेन स्कर्ट के साथ एक कशीदाकारी लाइट पिंक कलर का स्लिट 'अनारकली कुर्ता' पहना था। उन्होंने अपने लुक को मैचिंग 'दुपट्टा' और 'पोल्की' ज्वेलरी के साथ पेयर किया था। मरियम अंसारी की शादी ओवैस खान से हुई है, जो पूर्व क्रिकेट कप्तान मोइन खान के बेटे हैं। उनके भाई अली अंसारी एक अभिनेता हैं, जबकि उनके बहनोई आजम खान क्रिकेटर हैं।
पाकिस्तानी मॉडल यासमीन हाशमी ने एक निजी समारोह में अपने प्यार के साथ शादी रचाई थी। अपने खास दिन के लिए उन्होंने रेड कलर का एक सिंपल 'अनारकली' सूट पहना था, जिसमें लेस की डिटेलिंग हुई थी। यासमीन हाशमी ने फरवरी 2021 में शादी की थी।
फेमस पाकिस्तानी टेलीविजन होस्ट नादिया खान अपनी शादी के दिन लाइट ग्रीन कलर के आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इसे एलिगेंट 'कुंदन' ज्वेलरी और ग्लैम मेकअप के साथ पेयर किया था। नादिया खान ने रिटायर्ड विंग कमांडर फैसल मुमताज राव से तीसरी शादी की है। उन्होंने जनवरी 2021 में तीसरी वेडिंग की थी।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और टेलीविजन प्रजेंटर मंशा पाशा ने अपनी शादी के दिन 'जरी' वर्क वाला व्हाइट कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था। उन्होंने इसे एक चमकीले 'दुपट्टे' के साथ जोड़ा था। मंशा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मोतियों से सजी हीरे की ज्वेलरी पहनी थी और इसके साथ डेवी मेकअप का विकल्प चुना था। मंशा पाशा ने साल 2021 में पाकिस्तानी सिविल राइट एक्टिविस्ट मोहम्मद जिब्रान नासिर से दूसरी शादी की है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस घाना अली ने उमैर गुलज़ार से एक अंतरंग विवाह समारोह में शादी की थी। अपने खास दिन के लिए उन्होंने ग्रे-कलर वाले 'शरारा' सेट के लिए एक मोती का चयन किया था और डायमंड ज्वेलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था।
पाकिस्तानी अदाकारा मीनल खान अपनी शादी में लाल रंग के लहंगे में 'देसी दुल्हन' लग रही थीं। लहंगे के चारों तरफ गोल्डन वर्क किया गया था। उन्होंने मैचिंग 'दुपट्टे' और गोल्डन ज्वेलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया था। उन्होंने साल 2021 में अपने को-एक्टर अहसान मोहसिन इकराम से शादी की थी।
पाकिस्तानी अभिनेत्री मरियम नफीस ने अपनी शादी के दिन रेड कलर का एक सिंपल का लहंगा पहना था, जिसमें गोल्डन कलर का वर्क हुआ था। उन्होंने इसे 'अनारकली' सूट, मैचिंग 'दुपट्टा' और 'जड़ाऊ' ज्वेलरी के साथ पेयर किया था। मरियम नफीस ने अमान अहमद से शादी की है, जो एक फिल्म निर्माता हैं।
पाकिस्तानी 'टिक टॉक' स्टार सारा इलाही अपनी शादी के दिन किसी राजकुमारी की तरह लग रही थीं। उन्होंने मैरून कलर का एक प्रिंटेड गाउन पहना था। सारा ने इसे एक 'बट्टी' वर्क वाले 'दुपट्टे' व खूबसूरत ज्वेलरी के साथ पेयर किया था।
पाकिस्तानी अभिनेत्री सबूर अली ने 'जरदोज़ी' के स्पेशल जरदोजी वर्क वाले गोल्डन कलर का 'शरारा' सेट पहना था। उन्होंने अपने लुक को मैचिंग 'दुपट्टे' के साथ पेयर किया था, जिस पर पिंक और ग्रीन बॉर्डर था। उन्होंने पर्ल ज्वेलरी से अपने लुक को पूरा किया था।
पाकिस्तानी अभिनेत्री और मॉडल जिया अली ने 'घरारा' के साथ सफेद रंग का 'चिकनकारी' सूट पहना था। उन्होंने अपने लुक को 'रानी' पिंक कलर के 'दुपट्टे' और गोल्डन ज्वेलरी के साथ जोड़ा था। उन्होंने मई 2021 में हांगकांग के क्रिकेट कोच और बिजनेसमैन इमरान इदरीस से शादी की थी।
पाकिस्तानी मॉडल नेहा राजपूत ने अपने 'निकाह' के लिए एक एक्वा ग्रीन- कलर के लहंगे को एक कढ़ाई वाले 'अनारकली' सूट के साथ चुना था। उन्होंने इसे मैचिंग 'दुपट्टा' और 'कुंदन' ज्वेलरी के साथ पेयर किया था। उन्होंने पंजाब के दिवंगत पूर्व गवर्नर सलमान तासीर के बेटे शाहबाज तासीर से शादी की है।
पाकिस्तानी अभिनेत्री हिबा बुखारी ने अपने 'निकाह' समारोह में 'ज़रदोज़ी' के काम वाला लाल रंग का लहंगा पहना था। उन्होंने इसे प्लेन 'चोली', मैचिंग 'दुपट्टा' और 'जड़ाऊ' ज्वेलरी के साथ पेयर किया था।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस अरीबा हबीब ने अपने 'निकाह' के लिए लाल रंग का 'कुर्ता' और 'घरारा' सेट चुना था। उन्होंने 'पोल्की' ज्वेलरी और मोतियों से सजे खूबसूरत 'पासा' से अपने लुक को पूरा किया था। 14 पाकिस्तानी ब्राइड्स, जिन्होंने पहना सब्यसाची का लहंगा, यूनिक आउटफिट में दिखीं बेहद सुंदर। तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
पाकिस्तानी वकील से अभिनेत्री बनीं मरियम नूर अपनी शादी के दिन लाल रंग के लहंगे में खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को 'पोल्की' ज्वेलरी और ग्लैम मेकअप के साथ टीमअप किया था। फिलहाल, आपको इनमें से किस पाकिस्तानी सेलिब्रिटी का ब्राइडल लुक पसंद आया? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।