बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने हर लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न लुक तक में वो अपने फैंस को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। अब एक्ट्रेस ने हाल ही में, अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनका स्टनिंग अंदाज नजर आ रहा है।
मौनी ने 1 मार्च 2022 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो येलो कलर की शिफॉन साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं। इस ट्रांसपेरेंट साड़ी में उन्होंने एक से बढ़कर एक पोज दिए, जिससे उनके फैंस की दिलों की धड़कनें बढ़ गईं। खास बात ये है कि, एक्ट्रेस की ये साड़ी काफी महंगी है। यहां देखिए उनकी फोटोज।
(ये भी पढ़ें- राखी सांवत को पूर्व पति रितेश ने दी धमकी, कहा- 'सामने मत आना वरना...', एक्ट्रेस ने दिया जवाब)
इस पीले रंग की साड़ी के साथ मौनी ने मैचिंग ब्लाउज पहना है। एक्ट्रेस ने डिजाइनर नीता लुल्ला के कलेक्शन से इस साड़ी को पिक किया है, जिसे उन्होंने काफी अच्छे से कैरी किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ''आप जो देखते हैं वो मायने नहीं रखता, ये वही है, जो आप देखते हैं।''
इस दौरान मौनी ने अपने लुक का खास ध्यान रखा है। उन्होंने मिनिमल मेकअप रखा है, जो काफी नेचुरल लग रहा है। इसके अलावा, एक्ट्रेस ने अपनी उंगलियों में काफी रिंग्स पहनी हैं। इस लुक में उन्होंने प्याजी रंग के इयररिंग्स पहनकर चार-चांद लगा दिए। इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को चोटी में बांधकर अपने लुक को कंप्लीट किया है।
(ये भी पढ़ें- मनीष पॉल ने खरीदी 1.65 करोड़ की मर्सिडीज कार, पत्नी संयुक्ता संग लंच डेट पर आए नजर)
मौनी रॉय की साड़ी की कीमत काफी ज्यादा है, जिसे सुनकर आप चौक जाएंगे। जी हां, इस साड़ी की कीमत लगभग 84 हजार रुपये है, जो मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
बता दें कि, कुछ समय पहले मौनी रॉय ने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी रचाई थी। वो अक्सर अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी तस्वीरों पर फैंस प्यार भी लुटाते हैं।
(ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने खरीदी 1.10 करोड़ रुपये की 'मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास' कार)
फिलहाल, हमें तो मौनी रॉय का ये लुक काफी अच्छा लगा। वैसे, आपकी इसे लेकर क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।