साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसम एक्टर हैं, जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी और क्यूट स्माइल के लिए भी जाने जाते हैं। इसके अलावा, उनका ड्रेसिंग सेंस भी बहुत शानदार है, जिसकी झलक हमें उनकी पब्लिक अपीयरेंस के दौरान अक्सर देखने को मिलती है। हाल ही में, एक्टर हैदराबाद में एक इवेंट में स्पॉट किए गए, जहां वह एक बेहद महंगी घड़ी पहने हुए नजर आए।
नागा चैतन्य लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं और उनकी बेहद महंगी घड़ी को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके वॉच कलेक्शन में एक से बढ़कर एक घड़ी होंगी। दरअसल, हाल ही में 'the tollywood closet' नाम के एक इंस्टा पेज से नागा चैतन्य की एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें वह लग्जरी ब्रांड 'Richard Mille' की एक शानदार घड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, ब्लैक कलर के ब्रेसलेट वाली इस घड़ी की कीमत आपको चौंका सकती है।
दरअसल, फोटो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, नागा चैतन्य की इस 'Richard Mille' घड़ी के RM-030 मॉडल की कीमत 1,15,73,580 रुपए है। घड़ी के लुक और मटेरियल की बात करें, तो ट्रांसपेरेंट डायल वाली इस घड़ी का ब्रेसलेट ब्लैक रबर का बना है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। टाइटेनियम केस वाली इस घड़ी में सफायर क्रिस्टल्स भी यूज किए गए हैं, जो इस घड़ी की कीमत को जस्टिफाई करते हैं।
नागा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो उन्होंने हाल ही में वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित अपनी आगामी फिल्म 'कस्टडी' की शूटिंग पूरी की है। उन्होंने फिल्म के लिए डबिंग भी शुरू कर दी है। डबिंग स्टूडियो से एक तस्वीर साझा करते हुए नागा चैतन्य ने बताया था कि वह पहली बार तमिल में डबिंग कर रहे हैं। साउथ इंडियन एक्टर्स की महंगी और शानदार कारें, करोड़ों की गाड़ियां रखते हैं ये टॉलीवुड स्टार्स, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
'कस्टडी' नागा चैतन्य की पहली द्विभाषी तमिल फिल्म है। इस ड्रामा में अरविंद स्वामी और प्रियामणि भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। सरथकुमार, संपत राज, प्रेमगी अमरेन, वेन्नेला किशोर और प्रेमी विश्वनाथ फिल्म में सपोर्टिंग कैरेक्टर में हैं। वहीं, कीर्ति शेट्टी फीमेल लीड हैं।
फिलहाल, नागा की इस लग्जरी और कीमती घड़ी के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।