बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) व नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। इन दोनों की भी अपनी फैमिली की तरह काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। यही नहीं, इनकी तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड होते ही वायरल हो जाती हैं। हाल ही में, नव्या के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक करने के बाद वो काफी सुर्ख़ियों में छाई हुई थीं। हमने नव्या के अकाउंट पर नजर डाली, तो हमें भाई-बहन की ढेर सार तस्वीरें देखने को मिलीं, जिनमें इनकी खूबसूरत बॉन्डिंग साफ़ नजर आ रही है। तो आइए देखते हैं वो प्यारी तस्वीरें।
अगस्त्य तब सुर्ख़ियों में आए, जब उनकी मां श्वेता बच्चन ने लंदन के Sevenoaks School से अपने बेटे की ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं। उनकी बहन नव्या नवेली नंदा ने भी अपने पिता निखिल नंदा के साथ इस फंक्शन को अटेंड किया था। इस परफेक्ट फैमली पिक्चर को शेयर करते हुए नव्या ने लिखा था, ‘हैप्पी हैप्पी मॉम और डैड आप हर चीज बेहतर बनाते हैं।” (ये भी पढ़ें: करणवीर बोहरा का साल 2020 बेबी गर्ल की वजह से बना स्पेशल, इंटरव्यू में कहा 'भगवान का शुक्रगुजार हूं')
कुछ दिनों पहले, नव्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से बच्चन परिवार के घर हुए क्रिसमस डिनर की एक झलक फैंस को दिखाई थी। शेयर की गईं कैंडिड फोटोज में दोनों भाई-बहन काफी एडोरेबल लग रहे थे, और दोनों का अमेजिंग बॉन्ड साफ झलक रहा था। इस फोटो में हम नव्या को अपने भाई को प्यार से निहारते हुए देख सकते हैं।
श्वेता बच्चन अक्सर अपने बच्चों के प्राइसलेस मोमेंट्स की थ्रोबैक फोटोज शेयर करती रहती हैं। कुछ दिन पहले, नव्या ने अपने इंस्टाफैम के साथ भाई अगस्त्य के बचपन की क्यूट फोटो साझा की थी। इस पोस्ट के कैप्शन में नव्या ने लिखा था, “हम एक पैकेज डील हैं #rakhi।'' उनके कैप्शन से ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपने भाई को रक्षाबंधन विश करने के लिए ये फोटो शेयर की थी। इस दौरान व्हाइट टॉप और जींस में नव्या बेहद क्यूट लग रही थीं, वहीं अगस्त्य शॉर्ट्स और टीशर्ट में काफी एडोरेबल लग रहे थे। (ये भी पढ़ें: दूसरे बेबी के स्वागत में जुटीं करीना कपूर, फैंस के बीच शेयर की ‘ड्रीम होम’ की तस्वीर)
नव्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भाई अगस्त्य के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी पोस्ट की है। इस तस्वीर में ये दोनों न्यूयॉर्क के मैनहेटन में पोज देते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही दोनों ने ब्लैक ऑउटफिट्स में ट्विनिंग भी की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा था, “हम इन दिनों साथ समय गुजार रहे हैं।”
नव्या ने अगस्त्य को हग करते हुए भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में भी ये दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए देखे जा सकते हैं। इसके कैप्शन में नव्या ने लिखा था, “बेबीसिटिंग।” (ये भी पढ़ें: मीरा राजपूत ने शेयर की अपनी मां की 'नो फिल्टर' फोटो, शाहिद की सासू मां लग रहीं बेहद खूबसूरत)
फिलहाल, इन फोटोज से ये बात तो तय है कि नव्या और अगस्त्य समय मिलने पर एक-दूसरे के साथ ब्यूटीफुल मोमेंट्स क्रिएट करने में यकीन रखते हैं। तो आपको दोनों भाई-बहन की जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।